Jignasa Sinha
2020 Delhi riots: यूपी के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि बीते रविवार(9 अक्टूबर) को विश्व हिंदू परिषद की स्थानीय इकाई और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा विराट हिंदू सभा आयोजित की गई थी। इस सभा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नंद किशोर गुर्जर स्वीकार करते दिख रहे हैं कि 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों में वे शामिल थे। हालांकि जब उनसे द इंडियन एक्सप्रेस ने इस पर सवाल किया तो उन्होंने दावा किया कि वह लोनी, गाजियाबाद में हिंसा के बारे में बोल रहे थे।
क्या कहा लोनी विधायक ने:
नंद किशोर गुर्जर ने कहा, “हम लोग किसी को छेड़ते नहीं है लेकिन हमारी बहन बेटी को अगर कोई छेड़े तो हम छोड़ते भी नहीं। दिल्ली के अंदर सीएए को लेकर दंगा हुआ। तब ये जेहादी हिंदुओं को मरना शुरू किए। आप लोग थे… अपने घर में घुसा दिए। हमारे ऊपर आरोप लगा दिया कि हम 2.5 लाख लोगों को लेकर दिल्ली में घुसे।”
नंद किशोर गुर्जर ने आगे कहा, “हम तो समझाने के लिए गए थे लेकिन हम पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया कि हमने जेहादियों को मारने का काम किया। हम जेहादियो को मारेंगे। हमेशा मारेंगे।”
बता दें कि रविवार को विराट हिंदू सभा कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कई नेता और भाजपा नेता शामिल हुए थे। आरोप है कि इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भाषण दिए गए थे। इसमें भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा पर भी आरोप है कि उन्होंने लोगों से एक विशेष समुदाय के “पूर्ण बहिष्कार” का आह्वान किया।
हत्या के विरोध में आयोजित था कार्यक्रम:
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम मनीष नाम के एक व्यक्ति की हत्या के विरोध में आयोजित किया गया था। मनीष को पिछले हफ्ते पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में घर लौटते समय 20 बार चाकू मार दिया गया था। इस मामले में छह लोगों की पहचान की गई है, जिसमें साजिद, आलम, बिलाल, फैजान, मोहसिन और शाकिर के नाम शामिल हैं।
इसी घटना का जिक्र करते हुए भाजपा विधायक गुर्जर वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं, “ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। अगली बार हम लोनी से 50 हजार लोगों को लाएंगे। यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोनी से आदमी तुम्हारे लिए आएंगे। वे पहले भी आए हैं, जब भी दिल्ली को जरूरत पड़ी है। क्योंकि हम दिल्ली को खुद से अलग नहीं मानते हैं।
नंद किशोर गुर्जर को अपने भाषण में सुंदर नगरी को ‘सुअर नगरी’ कहते सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एनएसए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
TRS ने किया पलटवार:
गुर्जर के इस बयान को लेकर टीआरएस पार्टी के सोशल मीडिया संयोजक वाई सतीश रेड्डी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने खुले तौर पर दिल्ली में हुए दंगे में अपनी भागीदारी को स्वीकार किया है। क्या बीजेपी उन पर कोई कार्रवाई करने की हिम्मत करेगी?”
मेरी लड़ाई मुसलमानों से नहीं:
वहीं नंद किशोर गुर्जर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया, “मेरी लड़ाई मुसलमानों से नहीं बल्कि उन लोगों से है जो हिंदुओं को रोज मार रहे हैं।” उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में हुए दंगों की बात नहीं की, मैं लोनी क्षेत्र के बारे में बात कर रहा था। मैं अपने बयान पर कायम हूं। अगर कुछ हुआ तो मैं 50 हजार लोगों को दिल्ली ले जाने के लिए तैयार हूं और इन जेहादियों पर हमला करूंगा।