Bihar Lok Sabha Chunav/Election Result 2024: बिहार में एक बार फिर से एनडीए का दबदबा दिखाई दिया है। राज्य में जेडीयू और बीजेपी ने 12 – 12 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि चिराग पासवान की पार्टी LJP राम विलास पांच और जीतन राम मांझी की पार्टी एक सीट हासिल करने में सफल रही।

विपक्षी इंडिया गठबंधन बिहार में नौ सीटें जीतने में सफल रहा जबकि एक सीट कांग्रेस पार्टी से बागी होकर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़े पप्पू यादव ने हासिल की। बिहार में राजद को चार और कांग्रेस को तीन लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई।

राजद ने बिहार में जिन सीटों पर जीत हासिल की, उनमें पाटलिपुत्र, जहानाबाद, औरंगाबाद और बक्सर शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी ने किशनगंज, कटिहार और सासाराम में जीत हासिल की जबकि सीपीआई (एमएल) (एल) काराकाट और आरा लोकसभा जीतने में सफल रहा। बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट शेयर (20.51 प्रतिशत) उसकी सहयोगी पार्टी जद (यू) (18.53 प्रतिशत) से अधिक रहा।

कौन कहां से जीता?

मुजफ्फरपुर से भाजपा उम्मीदवार राज भूषण चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद को 2.35 लाख मतों के अंतर से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मौजूदा सांसद अजय निषाद ने भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। भाजपा के प्रमुख नेता, जो विजयी हुए उनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय) और नित्यानंद राय (उजियारपुर) के अलावा अनुभवी नेता राजीव प्रताप रूडी शामिल हैं, जिन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य को हराकर सारण में लगातार तीसरी जीत हासिल की।

आर के सिंह चुनाव हारे

आरा से दूसरी बार सांसद रहे भाजपा के एक अन्य केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद से सीट हार गए। चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट पर 1.70 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की। चिराग की पार्टी के विजेताओं में उल्लेखनीय समस्तीपुर से शांभवी चौधरी रही जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ‘‘सबसे कम उम्र की राजग उम्मीदवार’’ बताया था।

मीसा भारती जीतीं

राजद का पिछले आम चुनाव में खाता तक नहीं खुला था। प्रमुख राजद विजेताओं में लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती (पाटलिपुत्र) शामिल हैं, जो इस सीट से अपने परिवार के लिए अपशकुन के संकट को तोड़ने में सफल रहीं। बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर तीन बार हार का सामना कर चुका लालू प्रसाद का परिवार इस बार भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहा था।

Lok Sabha Election Results 2024: Watch Here

वर्ष 2009 से ही लालू प्रसाद और मीसा भारती इस सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं पर इस परिवार को हमेशा बगावत करने वाले अपने ही विश्वासपात्र लोगों के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में लालू ने खुद मैदान में उतरने का फैसला किया पर उन्हें रंजन प्रसाद यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

2014 में राजद प्रमुख ने इस सीट से मीसा भारती को चुनावी मैदान में उतारा था पर उन्हें रामकृपाल यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। राजद से बगावत करने के बाद रामकृपाल यादव ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और भारती के साथा-साथ जदयू प्रत्याशी रंजन प्रसाद यादव को भी पराजित कर दिया। कटिहार सीट पर कांग्रेस के अनुभवी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने जीत दर्ज की। वहीं काराकाट सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के प्रत्याशी ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को एक लाख से अधिक मतों से हरा दिया।

Lok Sabha Election Results 2024: Watch Here

Live Updates

बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का दबदबा दिखाई दिया। यहां जानिए बिहार चुनाव के नतीजों से जुड़ी तमाम बड़े Highlights

23:29 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: इंडिया गठबंधन को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए- रविशंकर प्रसाद

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने अपनी जीत पर कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि प्रधानमंत्री, भाजपा और मुझे पटना साहिब के लोगों ने बहुमत का आंकड़ा दिया है। लोगों ने प्रधामंत्री के नेतृत्व पर भरोसा किया... मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और तरक्की करेगा और चमकेगा... मुझे लगता है कि INDIA गठबंधन को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए।"

22:38 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: नीतीश कुमार हमारे नेता हैं- राजीव प्रताप रूड़ी

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: सारण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "यह जीत छपरा की जनता की जीत है। हमें 5 साल तक फिर से जनता की सेवा करने का मौका मिला है, मैं छपरा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं..." बिहार CM नीतीश कुमार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इस प्रकार से किसी पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और NDA के अभिन्न अंग हैं।"

21:17 (IST) 4 Jun 2024
Lok Sabha Election 2024 Result Live: 1962 के बाद पहली बार....' पीएम मोदी बोले- कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया

Lok Sabha Election 2024 Result Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू हैं, 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है। राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां NDA को भव्य विजय मिली है... चाहे अरुणाचल प्रदेश हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो या फिर सिक्किम, इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है..."

21:14 (IST) 4 Jun 2024
Lok Sabha Election 2024 Result Live: भारत को बदनाम करने वालों को आईना दिखाया- पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 Result Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड मतदान कर अभुतपूर्व उत्साह दिखाया और दुनिया भर में भारत को बदनाम करने वाली ताकतों को आईना दिखाया है। मैं जनता-जनार्दन को विजय के इस पावन पर्व पर आदर पूर्वक नमन करता हूं।"

20:31 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: हमने जनता से जो वादे किए, वो पूरे करेंगे- मीसा भारती

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "यह पाटलिपुत्र की जनता, महिलाओं, युवाओं की जीत है। तेजस्वी यादव ने 17 महीनों में जो काम किया उसपर लोगों ने विश्वास दिखाया... INDIA गठबंधन सरकार बनाने जा रही है और हमने क्षेत्र की जनता से जो वादें किए हैं उन्हें हम पूरा करेंगे..." यह पूछे जाने पर कि 'क्या नीतीश कुमार फिर से पल्टी मारेंगे' उन्होंने कहा, "इंतजार कीजिए अभी बहुत कुछ बाकी है... वे(नीतीश कुमार) हमारे चाचा हैं, हम क्यों नहीं उनका स्वागत करेंगे।"

20:29 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: मीसा दीदी की जीत तय थी- तेज प्रताप यादव

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "मीसा दीदी की जीत तय थी... यह पाटलिपुत्र की जनता की जीत है... उन्होंने(भाजपा) हर जगह '400 पार' का नारा दिया लेकिन वे 260 भी नहीं पहुंचे..."

20:28 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: फिर से मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे- विजय कुमार सिन्हा

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "जनता ने फिर से प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का जनादेश दिया है और फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।"

18:57 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: सारण सीट पर कांटे की टक्कर में राजीव प्रताप रूडी जीते

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार की हॉट सीट सारण लोकसभा पर कांटे के मुकाबले में बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी ने जीत दर्ज की है। इसका औपचारिक ऐलान बाकी है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने हार मान ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सारण का जनादेश शिरोधार्य है, लड़ने का हौसला और जज्बा बरकरार है। उन्होंने यह संकेत दिए कि वह सारण में ही रहकर अगले चुनाव में यहां से जीत दर्ज करके दिखाएंगी।

18:47 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: जमुई में लोजपा के अरुण भारती की जीत तय

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: जमुई लोकसभा सीट पर एनडीए के लोकसभा उम्मीदवार अरुण भारती की जीत तय हो चुकी है। सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है। अरुण भारती 1.11 लाख वोटों से आगे रहे। आरजेडी की अर्चना रविदास की हार तय है।

18:28 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: नीतीश की इंडिया गठबंधन में एंट्री पर राहुल गांधी बोले-कल बैठक में फैसला लेंगे

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: लोकसभा इलेक्शन नतीजों के बाद सत्ता की संभावनाओं पर इंडिया गठबंधन की कल दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब नीतीश कुमार की इंडिया गठबंधन में वापसी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कल बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं से चर्चा करके इस पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही इंडिया गठबंधन के सूत्रधार थे, जो लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में चले गए। अब लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

18:07 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: गोपालगंज से एनडीए उम्मीदवार आलोक सुमन के समर्थकों ने मनाई खुशी

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: गोपालगंज से एनडीए के उम्मीदवार आलोक सुमन समर्थकों के साथ खुशी मनाते हुए।

18:02 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: कटिहार में कांग्रेस की जीत, वैशाली में लोजपा-रामविलास ने दर्ज की जीत

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: कटिहार में कांग्रेस के तारिक अनवर ने जदयू के दुलाल गोस्वामी को 45500 वोट से हराया है। वहीं, वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास की वीणा देवी ने जीत दर्ज की है। करीब आठ हजार मतो से आरजेडी के विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को हराया। हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

17:53 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: सीवान में जेडीयू की विजय लक्ष्मी 52 हजार वोटों से आगे

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: सीवान लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में जेडीयू के उम्मीदवार विजय लक्ष्मी कुशवाहा 2.55 लाख वोट पाकर पहले नंबर पर बने हुए हैं। वह निर्दलीय हेना शहाब से 52430 वोटों से आगे चल रही हैं। हेना शहाब 2.02 लाख वोट लाकर दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी 1.34 लाख वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सीवान में गिनती अभी भी जारी है।

17:51 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: नालंदा में जेडीयू कौशलेंद्र कुमार आगे

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: नालंदा में 17वें राउंड में 1,18,021 वोट से जेडीयू कौशलेंद्र कुमार आगे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर माले के संदीप सौरभ बने हुए हैं।

17:45 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगी- कांग्रेस विधायक

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: कांग्रेस के करहगर विधायक संतोष मिश्रा ने कहा इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगी।

17:42 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: राजनीति में हार जीत होती रहती- नवल किशोर यादव

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि राजनीति में हार जीत होती रहती है।

17:39 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बक्सर में आरजेडी के सुधाकर सिंह की जीत लगभग तय

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बक्सर में आरजेडी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह की जीत लगभग तय ही मानी जा रही है। आखिरी चरण की काउंटिग से पहले उन्होंने निर्णायक बढ़त बना ली। भारतीय जनता पार्टी के मिथिलेश तिवारी शुरुआत में आगे रहने के बाद आखिरी में पिछड़ गए।

17:35 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: 8 सीटों पर इंडिया अलायंस आगे

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार में कांग्रेस पार्टी ने तीन सीटों पर बढ़त बना ली है। इसमें किशनगंज, कटिहार और सासाराम का नाम शामिल है। वहीं, आरजेडी भी चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पाटलिपुत्र, बक्सर, जहानाबाद और औरंगाबाद लोकसभा सीट इसमें शामिल है।

17:32 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: किशनगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद जावेद आजाद 31596 वोटों से लीड बनाए हुए है। 14 राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के मुजाहिद आलम दूसरे और एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

17:30 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: पाटलिपुत्र से मीसा को मिले कितने वोट

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने भारतीय जनता पार्टी के रामकृपाल यादव पर 61 हजार वोटों से आगे रही। मीसा को अब तक 3.63 लाख वोटे मिले।

17:26 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: मधेपुरा से जेडीयू की बड़ी जीत

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव ने भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। उन्हें कुल 628101 वोट मिले हैं। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के कुमार चंद्रदीप को 458135 वोट मिले हैं।

17:25 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे चिराग पासवान

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार में अपने कोटे की पांचों सीटें बढ़त बनाने वाली लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे। मीडिया से बातचीत में चिराग ने कहा कि पीएम मोदी को उनका बिना किसी शर्त के समर्थन है।

17:16 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: राबड़ी आवास पर सन्नाटा, आरजेडी कार्यकर्ता मायूस

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: लोकसभा इलेक्शन 2024 का नतीजा आने के बाद पटना स्थित राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसर गया है। 23 सीटों पर सीधे चुनाव लड़ी आरजेडी इस चुनाव में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इससे पार्टी के कार्यकर्ता काफी मायूस हैं। आरजेडी फिलहाल चार लोकसभा सीटों पर लीड बनाए हुए है।

17:14 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: नवादा से विवेक ठाकुर और मुंगेर से ललन सिंह जीते

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live बिहार की नवादा लोकसभा सीट से विवेक ठाकुर और मुंगेर से ललन सिंह जीत गए हैं।

17:13 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: नीतीश से बेहतर पीएम कौन होगा- एमएलसी खालिद अनवर

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: लोकसभा इलेक्शन के परिणामों के बीच सीएम नीतीश कुमार को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गरमाया हुआ है। इस बीज जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन ही होगा। नीतीश एक अनुभवी नेता हैं और समाज सेवा और देश को अच्छे से समझते हैं। पहले भी लोग चाहते थे और आज भी चाहते हैं कि नीतीश कि पीएम बनें।

17:09 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद आगे

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: पटना साहिब से बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस के अंशुल अविजीत पर 102113 वोटों से बढ़त बनाई हुई है।

17:08 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बीजेपी के राजभूषण चौधरी 1 लाख वोटों से आगे

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: मुजफ्फरपुर में बीजेपी के राजभूषण चौधरी कांग्रेस के अजय निषाद से 163779 वोटों से आगे चल रहे हैं।

17:03 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: औरंगाबाद से आरजेडी के अभय कुशवाहा ने जीत दर्ज की

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: औरंगाबाद से आरजेडी के अभय कुशवाहा ने जीत दर्ज की है।

17:02 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: काराकाट से इंडी गठबंधन के राजा राम सिंह जीते

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार की काराकाट लोकसभी सीट से इंडिया अलायंस के राजाराम सिंह जीत गए हैं।

17:01 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: लालू यादव की बेटी मीसा भारती जीतीं

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: लालू यादव की बेटी मीसा भारती अपनी सीट से जीत गई हैं।