राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस समय बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं। उनकी इस यात्रा से जुड़ा एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो। इस वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल होता सुनाई दे रहा है। हालांकि यह वीडियो सही है, जनसत्ता इसके सही होने की पुष्टि नहीं करता।
कथित वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी कांग्रेस पार्टी और राजद पर हमलावर है। बीजेपी ने कहा कि यह यात्रा “अपमान, नफरत और अश्लीलता” की सारी सीमाएं पार कर गई है। पार्टी ने इसे राजनीति का सबसे निचला स्तर बताया।
बीजेपी ने कहा कि यह यात्रा अपमान, नफरत और अश्लीलता” की सारी सीमाएं पार कर गई है। पार्टी ने इसे राजनीति का सबसे निचला स्तर बताया। बीजेपी ने X पर एक पोस्ट कर कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।”
यह भी पढ़ें: रेवंंत रेड्डी और एमके स्टालिन को कांग्रेस-राजद ने क्यों बुलाया बिहार? समझिए किस रणनीति पर हो रहा काम
पोस्ट में आगे कहा गया है, “तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं। तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी। बेहद शर्मनाक!”
बीजेपी ने पटना में दर्ज करवाई शिकायत
पटना में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के नेता कृष्णा सिंह कल्लू ने बताया कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं। दरभंगा में पीएम मोदी की माता के लिए जिस तरह की गाली-गलौज की गई, वह बेहद शर्मनाक है। हम गांधी मैदान थाने पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अर्जी दी, जिस पर एफआईआर दर्ज हो गई है। हम राहुल गांधी का कार्यक्रम पटना में नहीं होने देंगे। बिहार की जनता इसे होने नहीं देगी।
जनता तय करे कि ‘डुप्लीकेट’ मुख्यमंत्री चाहिए या ‘ओरिजनल’- तेजस्वी यादव
सीतामढ़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब प्रदेश के लोगों को तय करना है कि उन्हें ‘डुप्लीकेट’ मुख्यमंत्री चाहिए या फिर ओरिजनल’ मुख्यमंत्री चाहिए। एक सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने जो भी वादे जनता के समक्ष किए, उन्हें भाजपा-जनता दल (यू) की ‘नकलची सरकार’ ने लागू करने की घोषणा कर दी, लेकिन उसके पास सोच और नजरिया नहीं है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार अब ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि बिहार संभाल सकें। राजद नेता ने मतदाता सूची से लोगों के नाम काटे जाने का उल्लेख किया और कहा, “ये लोग बेईमान हैं। इन लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।”
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी के डीएनए में तू तड़ाक की भाषा…’, बीजेपी का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा हमला