मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक शादी समारोह में स्वयंभू बाबा रामपाल के प्रवचन का वीडियो चलाने पर हुए विवाद में गोली चलने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्व सरपंच देवीलाल मीणा के तौर पर हुई है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को भैरव गार्डन में हेमंत और सुनीता का विवाह समारोह हो रहा था, जिसमें करीब 200 लोग आए हुए थे। शादी समारोह के दौरान स्वयंभू बाबा रामपाल के प्रवचन चल रहे थे, जिसका विरोध करते हुए करीब 15 लोग लाठियां-डंडे लेकर वहां आ गए। ये लोग ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान शैलेन्द्र उर्फ चंदू मीणा नामक एक व्यक्ति रिवॉल्वर लेकर आया और उसने गोली चला दी। गोली से सरपंच देवीलाल मीणा घायल हो गये। गोली लगने के बाद देवीलाल मीणा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मीणा भानपुरा थाना इलाके स्थित जमोनिया ग्राम के पूर्व सरपंच थे।
थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि पूरे मामले में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जबकि पुलिस ने तीन आरोपियों, कमल पाटीदार, ललित सुथार और मंगल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी शैलेंद्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
दूसरी तरफ, गुजरात के सूरत में बजरंग दल के सदस्यों ने शहर में आयोजित होने वाले पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल का विरोध करते हुए होर्डिंग्स को गिरा दिया और उन्हें आगे के हवाले कर दिया। बजरंग दल के स्थानीय नेता देवीप्रसाद दुबे ने कहा कि फूड फेस्टिवल के आयोजक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। शहर में इस तरह के आयोजन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
फूड फेस्टिवल, 12 दिसंबर से 22 दिसंबर तक सूरत के एक रेस्टोरेंट ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ द्वारा आयोजित किया जाना था। रेस्टोरेंट के मालिक संदीप डावर ने अब इसे ‘सीफूड फेस्टिवल’ का नाम दे दिया है। इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।