उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले भूमि पूजन के कार्यक्रम पर आंतकी हमले का साया मंडरा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने सचेत करते हुए बताया है कि राम मंदिर भूमि पूजन के दिन आतंकी हमला हो सकता है। सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई ने यह साजिश रची है और पाकिस्तानी आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भारत भेजा है। इस इनपुट्स के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि आईएसआई ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को इस हमले के लिए तैयार किया गया है। खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के मुताबिक पाकिस्तान ने तीन से पांच अतंकियों को भेजा है। भूमि पूजन के कार्यक्रम के साथ- साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर भी आतंकी हमले की साजिश है। सुरक्षा के लिहाज से जम्मू कश्मीर और अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता एहतियात किए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआई ने आतंकियों के गुट को अलग-अलग हमले करने को कहा है। इन्हें वीआईपी लोगों को भी निशाना बनाने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ आतंकी देश में प्रवेश कर चुके हैं। बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि का शिलान्यास करने जा रहे हैं और इसी दिन साल 2019 में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। आतंकी इस दिन हमले की योजना में हैं।
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पांच अगस्त को किया जाना है। पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा मंदिर आंदोलन से जुडे़ पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी रितंभरा सहित तमाम नेताओं और साधु संतों को आमंत्रित किया गया है।