Ayodhya News: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। इससे पहले कई विपक्षी दलों की ओर से बयान सामने आ रहे हैं। विपक्षी दलों ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ना मिलने पर बीजेपी पर आरोप भी लगाया है। इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 500 साल बाद मनुवाद की वापसी हो रही है।
उदित राज ने क्या कहा
उदित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘मतलब पाँच सौ वर्ष बाद मनुवाद की वापसी हो रही है।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘बीजेपी केवल दिखावा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई राजा हैं क्या, बीजेपी संविधान को नहीं मानती है।’ अयोध्या में मीरा के घर जाने पर पीएम के दौरे पर उदित ने कहा कि वह लाभार्थी नहीं निषाद के घर गए।
बता दें कि 2014 में उदित राज बीजेपी के सांसद चुने गए थे। उन्होंने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ा था। हालांकि बाद में वह बीजेपी से अलग हो गए। उदित राज ने इंडियन जस्टिस पार्टी भी बनाई थी। उदित राज का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब कांग्रेस यह तय नहीं कर पाई है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उसका क्या रुख है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को निमंत्रण भेजा गया है लेकिन पार्टी के अंदर एक तबका उन्हें इस उद्घाटन समारोह में नहीं जाने की सलाह दे रहा है। हालांकि अब उदित राज के राम मंदिर को लेकर दिए हए बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।