यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी है। जो श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने जाना चाहते हैं उनके लिए योगी सरकार ने लीकॉप्टर सर्विस शुरू की है। यह सुविधा फिलहाल यूपी के 6 शहरों से मिल रही है। जल्द ही यह सुविधा बाकी शहरों से भी शुरू की जाएगी। फिलहाल अयोध्या दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी।
पहले यह सुविधा प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के पहले 19 जनवरी से शुरू होने वाली थी मगर NO Flying Zone घोषित होने के बाद अब इसे शायद 25 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको इससे संबंधित सारी जानकारियों के बारे में आपको बता रहे हैं।
प्रभु राम लला के दर्शन के लिए जो हेलीकॉप्टर अयोध्या जाएंगे उनमें 8-18 यात्रियों को ही एक साथ ले जाया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को पहले से ही बुकिंग करानी होगी। वहीं हेलीकॉप्टर सर्विस के तहत राम भक्त राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर भी कर सकेंगे। इसके लिए सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा। वहीं हर श्रद्धालु को 3,539 रुपये किराया देना होगा। हालांकि एक बार में सिर्फ 5 श्रद्धालु ही इस सर्विस का लुफ्त उठा सकेंगे। इस समय हेलीकॉप्टर में कुल भार सीमा 400 किलो ग्राम है। इसके अलावा हर श्रद्धालु अपने साथ सिर्फ 5 किलो ही सामान ले जा सकेगा।
25 जनवरी के बाद शुरू हो सकती है हेलीकॉप्टर सेवा
हेलीकॉप्टर सर्विस की सुविधा प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही शुरू कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, 25 जनवरी के बाद यह सुविधा श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दी जाएगी। वैसे यह फैसिलिटी पहले 19 जनवरी से शुरू होने वाली थी मगर NO Flying Zone घोषित होने के बाद इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस सर्विस के लिए लखनऊ से अयोध्या के लिए कुल 6 हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे। लखनऊ से अयोध्या की दूरी सिर्फ 30 से 40 मिनट में पूरी कर ली जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए श्रद्धालुओं को 14,159 रुपये तक का किराया देना होगा।