दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक पत्रकार के सवालों पर खफा हो गए। गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान (जुबानी हमले) का जिक्र करने पर उन्होंने कहा कि आप पिछले आधे घंटे इंटरव्यू कर रहे हैं। आप ने कहा कि मोदी और शाह ने फलां-फलां बातें कहीं…पर जनता को इन सब चीजों से क्या लेना देना है।

दरअसल, यह मामला बुधवार (16 फरवरी, 2022) का है। हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज (ABP News) पर “इंडिया चाहता है” शो के दौरान ऐंकर सुमित अवस्थी दिल्ली सीएम से ऑनलाइन माध्यम से बातचीत कर रहे थे। हुआ यूं कि दोनों के बीच सतलुज-यमुना लिंक विवाद पर चर्चा हो रही थी।

इस बीच, अरविंद केजरीवाल बोले- सुखबीर बादल कहते हैं कि केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में केस कर दिया और कहा कि पंजाब का सारा पानी दिल्ली आना चाहिए। ऐसे होता है क्या?…इतनी बेतुकी बातें, आप सब इतने सीनियर पत्रकार इनकी बातें मान लेते हैं? इसने ये कहा जी…आपको क्या कहना है। उसने ये कहा जी…आपको इस पर क्या कहना है। जनता को इसमें कोई रुचि नहीं है।

बकौल दिल्ली सीएम, “आप खुद सोचिए, पिछले आधे घंटे से हम इंटरव्यू कर रहे हैं। आपने खुद कहा कि मोदी-शाह और चन्नी ने यह कहा। जनता को क्या लेना यार…जनता कह रही है कि मेरे बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल बनवा दो। रोटी, रोजगार, सड़क, पानी आदि दे दो।” ऐंकर इस दौरान हल्की सी मुस्कान के साथ केजरीवाल को सुनते रहे।

आगे केजरीवाल ने दावा किया- दिल्ली में मैंने स्कूल अच्छे किए हैं। मुझे स्कूल अच्छे करने आते हैं। कोई आ जाए…बीजेपी वाले आ जाएं…शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ…इनका कोई भी सीएम आकर कहे कि अरविंद जी स्कूल कैसे ठीक करें…मैं सिखा दूंगा। कांग्रेस भी आ जाएं तो उन्हें भी सिखा दूंगा। मीडिया में यही बात होनी चाहिए, तभी देश आगे बढ़ेगा। यह तू-तू मैं-मैं आतकंवाद पर लगाम लगनी चाहिए।