Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विवादित आबकारी नीति के मामले में मनी ल़ॉन्ड्रिंग का आरोपी बताते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। आज SC ने इस केस में केजरीवाल को राहत देते हुए मामले को बड़ी बेंच के पास भेजने के साथ ही, उन्हें सुनवाई होने तक अंतरिम जमानत दे दी है। वहीं CBI द्वारा गिरफ्तारी के चलते केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे, जिस पर आम आदमी पार्टी ने CBI पर हमला बोला है।
अंतरिम जमानत मिलने के बावजूद केजरीवाल के रिहा न हो पाने को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि देश की हर अदालत अरविंद केजरीवाल को जमानत देना चाहती है। आतिशी ने कहा है कि देश के उच्चतम न्यायालय ने आज अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है।
‘BJP का है सारा षडयंत्र’
आतिशी ने कहा है कि चाहे वो राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला हो या फिर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला हो ये साबित कर देता है कि पिछले दो साल से आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ चल रही ये फर्जी शराब घोटाले की ये जांच सिर्फ BJP का षड़यंत्र हैं। आतिशी ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी और दिल्ली वालों का काम रोकने की साजिश रच रही है और इसीलिए उन्होंने दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को एक फर्जी केस में बिना किसी सुबूत के जेल में डाल दिया।
आतिशी ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने जब अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी तो बहुत साफ कह दिया था कि ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के पास कोई सबूत नहीं है। ईडी इस केस में एक पक्ष के रूप में काम कर रही है और कोर्ट की इस टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी।
‘बीजेपी ने करवाया केजरीवाल को गिरफ्तार’
आतिशी ने कहा कि बीजेपी को ये पता था कि जब राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है और सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिल जाएगी। इसलिए बीजेपी ने षड़यंत्र रचा और जिस दिन सुप्रीम कोर्ट में जमानत का केस आना था उससे पिछले दिन अपने एक और राजनीतिक हथियार सीबीआई से गिरफ्तार करवा लिया।
आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने सीबीआई से अरविंद केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार करवाया कि अगर जमानत मिल गई तो अरविंद केजरीवाल दोगुनी स्पीड से दिल्लीवालों के लिए काम करने लग जाएंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा हमला
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों और केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह जांच एजेंसी और न्यायपालिका के बीच का फैसला है। अंतरिम जमानत का मतलब यह नहीं होता कि आप अपराध मुक्त हो गए हैं। एक बार न्यायालय का स्पष्ट निर्णय आने दीजिए।
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि ये दिल्ली की जनता अच्छे जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से शराब नीति में घोटाला किया है, चोरी की है। उसी तरह से यह नया स्कैम बिजली का है। जिसमें दिल्ली की जनता को लूटने की कोशिश की जा रही है। अगर दिल्ली की जनता को लूटना, उनकी जेब में डाका डालना आम आदमी पार्टी की जीत है तो मनाएं इस जीत का जश्न।
