Corona Virus in India: लॉकडाउन के बीच गुजरात के सूरत में श्रमिकों ने जमकर बवाल काटा जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया। सूरत में बन रहे डायमंड बुश में मंगलवार (28 अप्रैल, 2020) की सुबह मजदूरों ने हंगामा किया।
मजदूरों ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन में भी उनसे काम करवाया जा रहा है। वहां मौजूद हजारों मजदूरों गांव वापस जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ऑफिस पर पथराव भी किया। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ और मजदूरों को समझाया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा की है।मजदूरों की मांग है कि उन्हें उनके मूल स्थानों पर भेजा जाए।
वहीं, राज्य के डिंडोली इलाके में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने इस हमले के संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि इलाके में कुछ जगहों पर लोग खुलेआम घूम रहे हैं जिसके बाद पुलिस की पीसीआर वैन इलाके में पहुंची जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
कोरोना वायरस के चलते जानिए कैसा है देशभर के राज्यों का हाल
Corona Virus in India Live Updates
बता दें कि अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात में कोरोना वायरस के चलते लोगों की जान और तेजी से जा रही है। गुजरात में अबतक 151 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इसमें अकेले 104 मौत अहमदाबाद में ही हुई है।
देश में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 62 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कि एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतों की संख्या है। वहीं 1543 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल आंकड़ा 29,435 तक पहुंच गया है। इनमें 21,632 एक्टिव केस हैं और 6,868 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 934 हो गया है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?