Akhilesh Yadav In Lok Sabha: लोकसभा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि ये सरकार गिरने वाली है और पहले की तरह अब इस सरकार में कोई खुशी नहीं दिखती है। अखिलेश ने केंद्र और यूपी सरकार, दोनों पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार इतनी ज्यादा कमजोर हैं कि जिसने हराया उसे ही नहीं हटा पा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र द्वारा पेश बजट में यूपी को पूरी तरह से नजरंदाज किया गया है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सबसे महंगी बिजली यूपी को मिल रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है और सरकार ने एक भी नई मंडी नहीं बनाई है। एमएसपी पर कानूनी गारंटी क्यों नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अब तक यूपी के बिजली का कोटा नहीं बढ़ा है।

अग्निवीर से लेकर किसान, हर मुद्दे पर बोले अखिलेश

अखिलेश ने आरोप लगाया कि लाखों लाख किसान आत्महत्या कर रहे हैं। आज सबसे ज्यादा संकट रोजगार और नौकरी पर आया है, जो स्कीम सरकार लाई है क्या ये स्कीम नौजवानों को पक्की नौकरी दिलाएगी? क्या पांच हजार रुपये में भविष्य बनेगा? सपा नेता अखिलेश यादव ने दावा किया कि जो वर्क फोर्स ट्रेनिंग देकर बनाई जा रही है उसको भी उद्योगपति कल को शोषित करेंगे। अग्निवीर के मुद्दे पर भी अखिलेश ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जो नौजवान फौज की तैयारी कर रहा है वह इसे कभी स्वीकार नहीं कर सकता।

अखिलेश और अनुराग ठाकुर के बीच टकराव

अखिलेश यादव ने किसानों का मुद्दा उठातों हुए बीजों की 100 से ज्यादा नई किस्म लाने कहा कि अगर यही करना है तो बजट में नैचुरल फार्मिंग पर जोर देने की बात क्यों कही गई? दोनों कैसे एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेल हादसे और पेपर लीक में कंपटीशन चल रहा है।

अखिलेश ने जब अग्निवीर का मुद्दा उठाया तो बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा अग्निवीर योजना से 100% EMPLOYMENT मिलेगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ज्ञान देना बंद करें। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी अखिलेश के भाषण के बीच कहा कि वह नेता विपक्ष (राहुल गांधी) को भी कुछ सिखा दें।

अग्निवीर योजना पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि कोई भी युवा इसके लिए तैयार नहीं होगा। सरकार खुद इससे खुश नहीं है। तभी तो अपनी राज्य की सरकारों से कह रही है उन्हें कोटा देंगे। अखिलेश ने कहा कि जब ये स्कीम सरकार को अच्छी लगती है तो फिर कोटा क्यों दे रहे हैं. अखिलेश जब अग्निवीर स्कीम पर बोल रहे थे तभी बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उन्हें टोका।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सुन लीजिए, अग्निवीर में 100 प्रतिशत गारंटी है. राहुल जी के साथ बैठकर अखिलेश जी ज्ञान मत बांटिए. इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि आप मंत्री नहीं रहे, इसका दर्द में देख सकता हूं. अखिलेश ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर भी निशाना साधा। सपा प्रमुख ने कहा कि जब से यूपी में हारे हैं कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है और जो खुद को बहुत ताकतवर कहते थे, जिसने हराया उसको नहीं हटा पा रहे हैं। ये दर्द है।