कोरोना वायरस संकट के बीच हुई राजनीति को लेकर एक टीवी डिबेट में जाने-माने लेखक तारेक फतेह पर AIMIM नेता सैयद असीम वकार भड़क उठे। चर्चा के दौरान एक पल ऐसा आया, जब एंकर की बात के बीच ओवैसी की पार्टी की नेता ने कह दिया कि आप हमारी कौम को गाली देंगे, और हम लोग सुन लेंगे?
आगे उनकी तारेक फतेह से भी तू-तू मैं-मैं हुई। लेखक ने पलटवार में उनसे कह दिया, “कौम आपकी है, तो सोमालिया जाइए न। यहां क्यों बैठे हैं?” इसी पर वकार आगबबूला होकर फतेह को गद्दार की औलाद बताने लगे। बोले- ये पाकिस्तानी गद्दार हैं। और, इनके दादा-वालिद भी गद्दार थे।
यह पूरा वाकया शुक्रवार का है। हिंदी चैनल आज तक पर हल्ला बोल डिबेट शो में कोरोना संकट और उसके इर्द-गिर्द होने वाली राजनीति पर चर्चा हो रही थी। अपनी बात रखते हुए वकार बोले थे- आप लोग अगर एक धर्म को निशाना बनाएंगे तो मैं उसी हिसाब से जवाब दूंगा। आप कैसे यकीन कर सकते हैं कि आप मेरी कौम को गाली देंगे और मैं सुन लूंगा?
आगे तारेक फतेह बोले, “ये जो मोहम्मद अली जिन्नाह की दो कौमी सोच है, वो मैं आज टीवी पर सुन रहा हूं। आपकी कौम है? सोमालिया जाइए न, अगर कौम आपकी है।” एआईएमआईएम नेता इसी पर झल्ला बैठे और कहने लगे- अरे, तुमसे मतलब नहीं है गद्दार की औलाद। ये पाकिस्तानी गद्दार मुझे बताएगा कि मैं सोमालिया जाऊंगा या कहीं और जाऊंगा। ये पाकिस्तान के नस्ली गद्दार-ए-आजम मुझे बताएंगे। इनके दादा और वालिद भी गद्दार थे।
Coronavirus LIVE Updates in Hindi
हालांकि, भाषायी मर्यादा लांघते हुए ओवैसी के नेता को एंकर ने समझाया और शालीनता से बात करने के लिए कहा, पर वे नहीं माने और उन्होंने यूं ही अपना जुबानी वार जारी रखा। देखें, डिबेट में आगे क्या हुआः
.@syedasimwaqar और @TarekFatah के बीच तीखी बहस #हल्ला_बोल लाइव @anjanaomkashyap के साथ: https://t.co/fOz5QPBVsD pic.twitter.com/4Oo5u5uYTn
— AajTak (@aajtak) April 24, 2020
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?