कृषि बिल को लेकर राज्यसभा में हंगामे के बाद निलंबित किए सभी आठ सांसद सोमवार को रात भर संसद परिसर में धरने पर रहे। मंगलवार की सुबह उपसभापति हरिवंश सिंह उनसे मिलने पहुंचे। वह इस दौरान चाय साथ लेकर गए थे, पर इन सांसदों ने उसे पीने से इन्कार कर दिया। दरअसल, ये सभी आठ सांसद सदन में अपने निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
AAP के संजय सिंह ने कहा- उपसभापति सुबह धरना स्थल पर मिलने आए थे। हमने उनसे भी कहा कि “नियम क़ानून संविधान को ताक़ पर रख कर किसान विरोधी काला क़ानून बिना वोटिंग के पास किया गया, जबकि BJP अल्पमत में थी और आप भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं।”
वहीं, राज्यसभा से निलंबित कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने बताया कि उपसभापति ने कहा कि वह यहां उप सभापति के रूप में नहीं बल्कि हमारे साथ काम करने वाले एक साथी के रूप में आए हैं। हमारी बस यही मांग है कि मंगलवार को सदन में LoP को बोलने दिया जाए। LoP हमारे सस्पेंशन को वापस लेने की मांग सदन में रखेंगे।
#WATCH: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh brings tea for the Rajya Sabha MPs who are protesting at Parliament premises against their suspension from the House. #Delhi pic.twitter.com/eF1I5pVbsw
— ANI (@ANI) September 22, 2020
उप सभापति जी को हमने कहा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” pic.twitter.com/pUpKfyyxQg
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 22, 2020
क्या हुआ रात के दौरान धरने पर, देखेंः
AAP RS MP @SanjayAzadSln keeps d night alive with his songs.
All 8 suspended MPs on protest, will try n catch some sleep here tonight. An ambulance has been parked.@AnitaSingh_ carried some dinner.
Protest could continue through the day tomorrow#foodforthought#farmbill pic.twitter.com/nqTSFPn5Ae— Rupashree Nanda (@rupashreenanda) September 21, 2020
वीरों की ये बाट है भाई कायर का नही काम रे भैया कायर का नही काम सर पर बाँध कफ़न जो निकले बिन सोचें परिणाम रे कायर का नही काम रे भैया कायर का नही काम। pic.twitter.com/U0yyxfqE9h
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 21, 2020
“कहाँ तो तय था चराग़ाँ हर एक घर के लिए कहाँ चराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए” संसद में धरने पर बैठे @SanjayAzadSln #दुष्यंतकुमार की पंक्तियाँ गुनगुनाते हुए @poetdushyant #Parliament Video via : Special Arrangement pic.twitter.com/lQ40lbB0Lp
— Reema Parashar (@RheemaParashar) September 21, 2020
मोदी सरकार के झूठ का पर्दाफ़ाश @rsprasad जी सुनिये मा.सांसद @tiruchisiva जी को कह रहे हैं मैं अपनी सीट से चिल्ला रहा था वोटिंग माँग रहा था लेकिन उप सभापति ने सुना तक नही आख़िर इतना बड़ा झूठ क्यों बोला सरकार ने? pic.twitter.com/PUaFkY5HUm
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 21, 2020
एक दिन के उपवास पर RS उपसभापतिः इसी बीच, Rajya Sabha के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने एक दिन का उपवास रखने का फैसला लिया है। यह कदम उन्होंने 20 सितंबर को कृषि बिल के पारित होने के दौरान विपक्षी सांसदों के खुद के साथ किए गए ‘खराब बर्ताव’ के खिलाफ लिया है। पढ़ें उनका पूरा पत्रः
PM मोदी ने की RS उपसभापति के आचरण की तारीफः हरिवंश के निलंबित सांसदों के पास चाय लेकर जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- सदियों से बिहार की महान धरती हमें लोकतंत्र के मूल्यों को सिखा रही है। बिहार से सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह का प्रेरणादायक और राजनेता जैसा आचरण हर लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेगा। जिन लोगों ने उन पर कुछ दिन पहले ‘हमला किया’, अपमान किया था और जो धरने पर बैठे, उन्हें हरिवंश सिंह ने व्यक्तिगत रूप से चाय परोस कर दिखाया है कि उपसभापति को विनम्र मन और बड़े दिल से आशीर्वाद दिया गया है। यह उनकी महानता को दर्शाता है। मैं हरिवंश सिंह को बधाई देने के लिए भारत के लोगों से जुड़ता हूं।
कौन-कौन किए गए हैं सस्पेंड?: TMC से डेरेक ओ’ब्रायन और डोला सेन। Congress से रिपुन बोरा, राजीव सातव, सैयद नजीर। AAP से संजय सिंह। CPI से ई करीम और केके रागेश।