Jai Shri Ram: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड के बाद जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने छात्र की इस बात पर जमकर पिटाई कर दी कि उसने ‘जय श्री राम’ लिख दिया था। शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई के बाद शनिवार को मामला दर्ज किया गया।
अस्पताल में भर्ती छात्र ने कहा कि उसे इसलिए पीटा गया, क्योंकि उसने कक्षा के ब्लैकबोर्ड पर “जय श्री राम” लिखा था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक और स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
शिक्षक और प्रिंसिपल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से कैद करना), 504 (जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) और किशोर न्याय की धारा 75 (बच्चे के प्रति क्रूरता) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
घटना के बाद डिप्टी कमिश्नर ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। सदस्यों में बानी के उप मंडल मजिस्ट्रेट, कठुआ के उप मुख्य शिक्षा अधिकारी और खरोटे में सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ का यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में एक शिक्षक द्वारा अपने छात्रों से एक साथी मुस्लिम छात्र की पिटाई कराने का वीडियो सामने आने के एक दिन बाद आया है। जिसका वीडिया वायरल हुआ था।
इस वीडियो ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। राहुल गांधी से लेकर जयंत चौधरी तक ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। राहुल गांधी ने कहा कि मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफरत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।
नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई के प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद अफसर हरकत में आये। वहीं इस वीडियो में जो टीचर नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी गलती मानती हूं। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन अब बात को बढ़ाने जी जरूरत नहीं है। इस बात को यहीं खत्म कर देना चाहिए।