देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसे में कई राज्य सरकारो ने लॉकडाउन को बढ़ाने का मन बना लिया है। केंद्रीय सरकार भी लगातार हालत पर नजर रख रही है और सभी जरूरी कदम उठा रही है। इस समस्या से निपटने के लिए लॉकडाउन के वक़्त गृह मंत्रालय में चौबीसों घंटे कोई न कोई रेहता है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉक डाउन के बाद से होम मिनिस्ट्री में 24 घंटे कोई न कोई राज्य मंत्री मौजूद रहते हैं। दोनों गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी और नित्यानंद राय अलग-अलग शिफ्ट में गृह मंत्रालय में मौजूद रहते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने निर्देश दिये हैं कि मंत्रालय में कोई न कोई गृह राज्यमंत्री 24 घंटे मौजूद रहेगा। जिसके बाद रेड्डी और नित्यानंद राय दिन और रात की ड्यूटी के हिसाब से यहां रेह रहे हैं। इसके अलावा इस लॉकडाउन के दौरान, केंद्र सरकार के अधिकांश मंत्री घर से काम रहे हैं। पीएमओ के निर्देश के बाद सोमवार से मंत्रियों ने दफ्तर आकर कामकाज करना शुरू किया है।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
लॉक डाउन के वक़्त गृह मंत्रालय को पूरे देश में नज़र रखनी होती है। इस संकट से लड़ने के लिए एकीकृत कमांड सेंटर 24 घंटे काम करता है। यहां राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मचारी मौजूद रहते हैं जो पूरे देश में क्या हो रहा है इसपर ध्यान रखते हैं। ये लोग अलग-अलग शिफ्ट में काम करते है। हर शिफ्ट में एनडीआरएफ़ के 15 लोग रहते हैं। इमारत के अंदर घुसने से पहले सबकी अच्छे से जांच की जाती है। गृह मंत्रालय द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजा जाता है।
देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9152 हो चुकी है। इनमें से 7987 एक्टिव केस हैं और 856 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना संक्रमण के चलते 35 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए