Adani Group के प्रमुख और जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी भले ही गुजरात यूनिवर्सिटी से ड्रॉप आउट (बैचलर्स इन कॉमर्स में) हों, पर वह कमाई के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। वह एशिया के दूसरे सबसे रहीस उद्योगपति बन गए हैं।
अडानी ने इस साल तो अंबानी से भी अधिक कमाई की। नतीजा यह रहा कि उन्होंने चीन के जॉन्ग शनशन (Zhong Shanshan, जिनकी कंपनी बोतलबंद पानी बेचते हैं) को पछाड़ दिया। वह खिसक कर तीसरे पायदान पर पहुंच गए। हालांकि, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति फिलहाल RIL के अंबानी ही हैं। वह पहले पायदान पर हैं। बहरहाल, अडानी जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं, उस राह में वह विश्व के कई उद्योगपतियों को पीछे छोड़ चुके हैं। ‘Bloomberg’ ने बताया गया कि 2021 की ग्रोथ रेट (विकास दर) के मामले में उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर शख्स ऐलन मस्क को पछाड़ दिया है।
आइए जानते हैं कि धनकुबेर अडानी अपने पैसों को कहां-कहां खर्च करते हैं:
साल 2020 की शुरुआत में अडानी ने आदित्य एस्टेट्स का अधिग्रहण करीब 5.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स (लगभग 40 करोड़ रुपए) में कर लिया था। ‘सॉउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने इसके साथ ही बताया कि यह (आदित्य एस्टेट्स) दिल्ली के लुटियन जोन में आता है और यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सबसे महंगा रिहायशी इलाका है। अडानी का घर (दिल्ली में) करीब 3.4 एकड़ में फैली है। इसमें 25000 स्कवायर फुट का एक बंगला भी है। ‘GQ India’ के मुताबिक, घर में सात बेडरूम, छह लिविंग और डाइनिंग रूम हैं, जबकि स्टाफ क्वॉर्टर्स के लिए सात हजार स्कवायर फुट की जगह है। इतना ही नहीं, वहां मन मोह लेने वाले हरे-भरे बगीचे भी हैं।
यही नहीं, उनकी रुचि एविएशन (विमानन क्षेत्र) में भी है। बीते साल उनके समूह ने मुंबई एयरपोर्ट के 74 फीसदी स्टेक का अधिग्रहण कर लिया था, जिसके बाद वह देश के सबसे बड़े प्राइवेट एयरपोर्ट निर्माता बन गए। यह रुझान बताता है कि निजी जीवन में भी उन्हें हवाई सफर करना पसंद है।अडानी के पास तीन प्राइवेट जेट विमान हैं, जिनमें Bombardier Challenger 600 (evojets.com के अनुसार, सात लाख से नौ लाख यूएस डॉलर्स के बीच), Embraer Legacy 650 (15 से 19 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स के बीच) और Hawker 800 (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास) हैं।
उनके पास इसके अलावा तीन चॉपर भी हैं। अंग्रेजी अखबार TOI ने साल 2011 में बताया था कि उन्होंने 15 सीटर Augusta Westland AW139 चॉपर करीब 12 करोड़ रुपए में खरीदा था।
कभी 1980 के दशक में बजाज के ग्रे रंग के स्कूटर से चलने वाले गौतम अडानी ने वक्त के साथ अपने वाहनों को भी बदला। मौजूदा समय में उनके पास अच्छा-खास कार कलेक्शन भी है। उनके गैराज में BMW 7 Series Limousine, Rolls-Royce Ghost और Ferrari California सरीखी लग्जरी गाड़ियां हैं।
वह इसके अलावा चैरिटी (दान) भी करते हैं। 1996 में उन्होंने पत्नी प्रीति के साथ अडानी फाउंडेशन की स्थापना की थी, जो कि इसकी चेयरपर्सन हैं। दोनों ने मिलकर भारत के समाज कल्याण के लिए कई प्रोजेक्ट्स चलाए, जो कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक आधारभूत ढांचे और स्थायी आजीविका से जुड़े थे। साल 2020 की ‘ET’ की रिपोर्ट में कहा गया था कि अडानी ने कोरोना के खिलाफ देश की जंग में 100 करोड़ का दान PM Cares Fund में दिया था।