AAP-BJP Poster War 2025: आमतौर पर विधानसभा चुनाव में वादे, आरोप-प्रत्यारोप, राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे को निशाना बनाने के मामले सामने आते हैं लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में कहानी इससे एक कदम आगे दिख रही है। दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तगड़ा पोस्टर वॉर चल रहा है और दोनों राजनीतिक दलों की सोशल मीडिया टीम इन पोस्टर्स को बनाने में अपनी जबरदस्त क्रिएटिविटी दिखा रही है।
यह पोस्टर्स इतने आकर्षक हैं कि इन्हें सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है। बीते कुछ दिनों में दोनों दलों की ओर से एक के बाद एक कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं।
सोमवार को बीजेपी की दिल्ली इकाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक पोस्टर रिलीज किया और इसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मोगैम्बो के रूप में दिखाया गया। मोगैम्बो का रोल मिस्टर इंडिया फिल्म में अमरीश पुरी ने किया था।
बीजेपी ने इस पोस्टर के साथ जारी करने के साथ ही यह भी लिखा कि आम आदमी पार्टी का पूर्वांचल विरोधी चेहरा देश के सामने आ चुका है।
इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने भी एक पैरोडी वीडियो जारी कर दिया। इस वीडियो में दिलजले फिल्म में अमरीश पुरी के द्वारा निभाए गए किरदार दारा सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के बीच एक काल्पनिक बातचीत को दिखाया गया था।
आम आदमी पार्टी ने इसके अलावा कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक पोस्टर जारी किया और इस पोस्टर में लिखा- ‘फटा पोस्टर निकला गालीबाज’। आम आदमी पार्टी ने उन्हें सीएम का उम्मीदवार भी बताया। बताना होगा कि रमेश बिधूड़ी के द्वारा सीएम आतिशी को लेकर दिए गए बयानों को लेकर बीते दिनों दिल्ली की राजनीति में काफी हंगामा हो चुका है।
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के पोस्टर पर तुरंत जवाब दिया और उन्हें आपदा-ए-आज़म बताया। इसके साथ ही बीजेपी ‘शीशमहल’ को लेकर भी अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है।
इसके अलावा भी इन दोनों दलों के बीच लगातार पोस्टर वार चल रहा है। दिल्ली बीजेपी ने एक पोस्टर जारी करके अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताया है और लिखा है कि 5 फरवरी को दिल्ली हिसाब करेगी।
यह सभी पोस्टर सोशल मीडिया पर खासे वायरल हैं और इन्हें लेकर लोग तमाम तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रहे इस पोस्टर वॉर की वजह से दिल्ली का राजनीतिक माहौल भी काफी दिलचस्प हो गया है।
दिल्ली में BJP को लग रहे लगातार झटके, इस सहयोगी दल ने की कुछ और सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी
इन दोनों दलों के बीच चल रहे इस पोस्टर वॉर के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दिल्ली के मतदाताओं पर इसका कोई असर होगा? बता दें कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।
दिल्ली में क्या AAP की राह पर चल रही हैं कांग्रेस और बीजेपी? क्लिक कर पढ़िए खबर।