प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस पहुंच गए हैं। मॉस्को एयरपोर्ट पहुंचने पर रूस के प्रथम डिप्टी PM डेनिस मंटुरोव ने उनका स्वागत किया। मॉस्को एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद हैं। रूस और ऑस्ट्रिया के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा करने के साथ ही एक शांतिपूर्ण एवं स्थिर क्षेत्र के लिए सहायक भूमिका निभाने को उत्सुक हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 9 जुलाई 2024 LIVE: यहां पढ़े आज की बड़ी खबरें
मणिपुर में राहुल गांधी- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज मणिपुर दौरे पर हैं। मणिपुर में राहुल गांधी ने राहत शिविरों में पहुंचकर हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। मणिपुर के मसले पर कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बाद पूर्वोत्तर के इस राज्य को लेकर उसका रुख ज्यादा आक्रामक है। बीते दिनों लोकसभा और राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान इसकी एक झलक भी देखने को मिली।
महाराष्ट्र में बारिश- महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। मुंबई में आज एक बार फिर से भारी बारिश के आसार है। मुंबई में IMD के डायरेक्टर सुनील कांबले ने बताया कि रात दो बजे से सुबह छह बजे तक करीब 270mm बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि मुंबई में अगले 24 घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हेमंत सोरेन ने साबित किया बहुमत- झारखंड में हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। राज्य की 81 सदस्यों वाली विधानसभा में 45 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। निर्दलीय सदस्य सरयू राय ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। देश और दुनिया की बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
IMD Weather Today LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: पंजाब के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख सुनील जाखड़ ने सोमवार को चंडीगढ़ के राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात के बाद कहा कि राज्य में “भय का माहौल” है और कानून-व्यवस्था “ध्वस्त” हो गई है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, क्योंकि भारी बारिश के कारण कई सदस्य और अधिकारी विधान भवन नहीं पहुंच सके। महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री अनिल पाटिल तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमोल मिटकरी हावड़ा-मुंबई ट्रेन से उतरकर कुछ दूर तक पटरियों पर चलते देखे गए जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। मुख्यमंत्री शिंदे ने मंत्रालय में एक बैठक की अध्यक्षता की और बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) नियंत्रण कक्ष का दौरा करके भारी बारिश की स्थिति का जायजा लिया।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं और छह जवान घायल हैं। यहां आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया था।
Four army personnel killed, six injured in ambush by terrorists in J-K's Kathua: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2024
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मणिपुर में राहुल गांधी ने कहा- मैं जो भी कर सकता हूं करने के लिए तैयार हूं, कांग्रेस पार्टी यहां शांति वापस लाने के लिए जो भी कर सकती है करने के लिए तैयार है। हमने राज्यपाल से बातचीत की और हमने राज्यपाल से कहा कि हम हर संभव तरीके से मदद करना चाहेंगे, हमने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की और हमने कहा कि हम यहां हुई प्रगति से खुश नहीं हैं। मैं इस मुद्दे का और अधिक राजनीतिकरण नहीं करना चाहता, यह मेरा इरादा नहीं है…मैं समझता हूं कि पूरा मणिपुर दर्द में है, पीड़ित है और उसे जल्द से जल्द इस पीड़ा से बाहर निकलने की ज़रूरत है…मैं सभी से शांति के बारे में सोचने, भाईचारे के बारे में सोचने का अनुरोध करूँगा और हिंसा और घृणा से कोई समाधान नहीं निकलने वाला है। इसलिए, अगर हम शांति के बारे में सोचना शुरू कर सकते हैं, स्नेह के बारे में सोचना शुरू कर सकते हैं, तो यह मणिपुर के लिए एक बहुत बड़ा कदम होगा। कांग्रेस पार्टी और मैं उपलब्ध हैं, जब भी आप चाहें मैं यहाँ आ सकता हूँ…मुझे यहां आकर खुशी होगी और मैं आपकी बातें सुनकर खुश हूँ और विपक्ष के नेता के रूप में आपकी मदद करने की कोशिश करूँगा…भारत सरकार और हर कोई जो खुद को देशभक्त मानता है, उसे मणिपुर के लोगों तक पहुंचना चाहिए और उन्हें गले लगाना चाहिए और मणिपुर में शांति लानी चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मणिपुर में राहुल गांधी ने कहा- मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री यहां आएं, मणिपुर के लोगों की बात सुनें और मणिपुर में क्या हो रहा है, इसे समझने की कोशिश करें। आखिरकार, मणिपुर भारतीय का एक गौरवशाली राज्य है…भले ही कोई त्रासदी न हुई हो, प्रधानमंत्री को मणिपुर आना चाहिए था। इस बड़ी त्रासदी में, मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे अपने समय में से 1-2 दिन का समय निकालें और मणिपुर के लोगों की बात सुनें। इससे मणिपुर के लोगों को राहत मिलेगी। हम, कांग्रेस पार्टी के रूप में, यहां की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किसी भी चीज का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: राहुल गांधी ने मणिपुर में कहा – समस्या शुरू होने के बाद से मैं तीसरी बार यहां आया हूं और यह एक बहुत बड़ी त्रासदी रही है। मुझे उम्मीद थी कि स्थिति में कुछ सुधार होगा, लेकिन मैं यह देखकर निराश हूं कि स्थिति अभी भी वैसी नहीं है जैसी होनी चाहिए। मैंने शिविरों का दौरा किया और वहां के लोगों की बातें सुनीं, उनका दर्द सुना। मैं उनकी बातें सुनने, उनमें आत्मविश्वास भरने और विपक्ष में होने के नाते सरकार पर दबाव बनाने के लिए यहां आया हूं ताकि वह कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कहा कि यहां समय की मांग शांति है। हिंसा से हर कोई आहत है। हजारों परिवारों को नुकसान पहुंचाया गया है, संपत्ति नष्ट की गई है, परिवार के सदस्यों को मार दिया गया है और मैंने भारत में कहीं भी ऐसा नहीं देखा जो यहां चल रहा है। राज्य पूरी तरह से दो हिस्सों में बंट गया है और यह सभी के लिए एक त्रासदी है। मैं मणिपुर के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं यहां आपका भाई बनकर आया हूं, मैं यहां एक ऐसे व्यक्ति के रूप में आया हूं जो आपकी मदद करना चाहता है, जो मणिपुर में शांति वापस लाने के लिए आपके साथ काम करना चाहता है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: दिल्ली के बाद मुंबई में भी सीएनजी की कीमत में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है, जबकि घरों में पाइप के माध्यम से पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस की कीमत में इनपुट लागत में वृद्धि के कारण 1 रुपये की वृद्धि की गई है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: बीजेपी नेता अन्नामलाई ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की हत्या मामले की जांच सीबीआई को दे सकते हैं क्योंकि डीएमके कह रही है कि उनकी सरकार पारदर्शी है। जांच में मामले की हकीकत सामने आ जाएगी।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सोमवार को दिवगंत बीएसपी नेता आर्मस्ट्रॉंग के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ऑर्मस्ट्रॉंग बीएसपी अध्यक्ष थे। पांच जुलाई को उनकी हत्या कर दी गई।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी मॉस्को एयरपोर्ट से होटल पहुंच गए हैं। होटल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Hotel The Carlton in Moscow
— ANI (@ANI) July 8, 2024
In a rare gesture, the First Deputy Prime Minister of Russia, Denis Manturov accompanied PM Modi to the hotel from the airport in the same car. PM Modi is on a two-day official visit to Russia. pic.twitter.com/r1ZQH2ykzV
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रूस के कलाकार बॉलीवुड गानों पर दमदार प्रस्तुति दे रहे हैं। देखिए पीएम मोदी के स्वागत से जुड़ी एक वीडियो..
#WATCH | Russian artists in Moscow, Russia dance on Hindi songs to welcome PM Narendra Modi.
— ANI (@ANI) July 8, 2024
PM Modi is on a two-day official visit to Russia. He will hold the 22nd India-Russia Annual Summit with President Putin. pic.twitter.com/VAkTjTIBSb
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मॉस्को एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में भीड़ उमड़ी है। पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: इस समय पीएम नरेंद्र मोदी को मॉस्को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है। एयर पोर्ट से होटल तक पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव भी जाएंगे। दोनों एक ही कार में सफर करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस पहुंच गए हैं। यहां हवाई अड्डे पर रूस के प्रथम डिप्टी PM डेनिस मंटुरोव ने उनका स्वागत किया।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस पहुंच गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह कई महत्वपूर्ण मसलों पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात के बाद राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन पहुंचे हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: उत्तराखंड के कई हिस्सों में सोमवार को लगातार बारिश जारी रही जिससे कुमाऊं क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं, सैकड़ों ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और चंपावत तथा उधम सिंह नगर जिलों के कई गांवों में भारी जलभराव हो गया है। अपर आयुक्त (गढ़वाल) नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र में मौसम में सुधार के बाद चार धाम यात्रा सोमवार को फिर से शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर एक दिन के लिए यात्रा स्थगित कर दी गई थी।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकवादियों ने भारतीय सेना के वाहन पर गोलीबारी की। सूत्रों का कहना है कि यह सुनियोजित आतंकी हमला था, लेकिन भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में मॉस्को पहुंच जाएंगे। युक्रेन युद्ध के बाद यह उनका पहला रूस दौरा है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: AIADMK के महासचिव ई के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था को केवल तभी संभाला जा सकता है जब पुलिस विभाग को पूरी स्वतंत्रता दी जाए। उन्होंने इस मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के स्टालिन की आलोचना की। राज्य सरकार द्वारा चेन्नई के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ को हटाकर वरिष्ठ अधिकारी ए अरुण को नियुक्त करने के ठीक बाद नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी ने कहा कि केवल एक अधिकारी के स्थानांतरण से कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने में दक्षता नहीं आ सकती।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पेपर लीक से जुड़ी 35 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई की और NTA और केंद्र से सभी सवालों का जवाब मांगा है। इस मामले पर अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। कोर्ट ने इस दौरान यह माना कि पेपर लीक तो हुआ है लेकिन कितने बड़े पैमाने पर यह देखना होगा।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: शिमला में IMD के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है…आज और कल राज्य हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है…11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट (येलो अलर्ट) जारी किया गया है…अचानक बाढ़ आने की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: रूस में भारतीय समुदाय के सदस्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मॉस्को पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वे देश में एक हिंदू मंदिर, एक नयी भारतीय स्कूल इमारत का निर्माण करने तथा भारत तक अधिक सीधी उड़ान सेवाओं की उपलब्धता के लिए उनसे सहयोग देने का अनुरोध करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को होने वाले 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर आठ से नौ जुलाई तक मॉस्को की यात्रा पर आ रहे हैं।
मुंबई में बारिश पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “सभी सड़कों पर यातायात फिर से शुरू हो गया है। बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी शहर के सभी जलभराव वाले स्थानों पर मौजूद हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एनडीआरएफ, बीएमसी अलर्ट पर हैं।”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: कर्नाटक के नेलमंगला में चिक्काबल्लापुर के भाजपा सांसद के सुधाकर द्वारा लोकसभा चुनाव में जीत के उपलक्ष्य में आयोजित पार्टी में शराब की बोतलें बंटवाईं। इस मसले पर बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके बाबा ने कहा, “आबकारी विभाग ने अनुमति दी थी और पुलिस को व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए थे। इसमें पुलिस विभाग की कोई गलती नहीं है, अनुमति देने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है।”
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से करीब 70 रास्ते बंद हैं। कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है… शिमला-किन्नौर रोड नाथपा स्लाइडिंग पॉइंट के पास बंद है। बारिश की वजह से 84 ट्रांसफार्मर और 51 जल योजनाएं भी बंद हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: असम स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की वजह से अब तक कम से कम 131 वन्य जीव मारे गए हैं जबकि 96 अन्य को बचा लिया गया है। मृत जानवरों में छह गैंडे और 117 पाढ़ा (हिरण की प्रजाति का जानवर) शामिल हैं। इनमें 98 डूबने से, दो वाहन की चपेट में आने से और 17 इलाज के दौरान मारे गए। दो सांभर, एक रीसस मकाक (बंदर की प्रजाति) और एक ऊदबिलाव की मौत डूबने के कारण हुई। इलाज के दौरान कुल 25 जानवरों की मौत हुई जिनमें 17 पाढ़ा, एक बारासिंगा, एक रीसस मकाक और एक ऊदबिलाव शामिल हैं। वन अधिकारियों ने 85 पाढ़ा, दो गैंडों, दो सांभर, दो उल्लू, एक बारासिंगा, एक खरगोश, एक रीसस मकाक, एक ऊदबिलाव, एक हाथी और एक जंगली बिल्ली को बचाया।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सोमवार को मणिपुर की यात्रा पर गए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘राजनीतिक पर्यटक’ करार दिया और आरोप लगाया कि उनसे इस पूर्वोत्तर के राज्य की ‘शांति’ पच नहीं रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के पास तमिलनाडु में जहरीली शराब से और पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के पीड़ितों से मिलने का समय नहीं है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मणिपुर की शांति राहुल गांधी जैसे ‘पॉलिटिकल टूरिस्ट’ से पच नहीं रही है। प्रधानमंत्री ने सदन में मणिपुर की स्थिति और किस कुशलता से केंद्र व राज्य सरकार ने मिलकर राज्य को संभाला है, उसका विवरण सदन में खुद दिया है।’’
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटों के दौरान सिंधुदुर्ग, ठाणे पालघर और सतारा, कोल्हापुर और नासिक के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
Aaj Ki Taaja Khabar Hindi News LIVE: उत्तर वेस्ट दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उदित राज ने अपनी हार के लिए कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी राजनीति और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने मेरा विरोध किया। बीजेपी के सर्वे में मैं जीत रहा था। आप पर ठीकरा फोड़ते हुए उन्होंने कहा कि विधायकों ने अपनी निजी सुरक्षा की वजह से वोट कांग्रेस पर नहीं पड़ने दिया।