6 June Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी सौगात दी है। आज देश का मुकुट कश्मीर अन्य राज्यों से रेल मार्ग के जरिए भी जुड़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कटरा – श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले उन्होंने चिनाब नदी पर बने देश के सबसे ऊंचे पुल और अंजी पुल का उद्घाटन किया। कल से आम लोगों के लिए वंदेे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो जाएगी। कटरा और श्रीनगर के बीच डेली दो वंदे भारत एक्सप्रेस चला करेंगी।
बिहार में राहुल गांधी – लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 11 बार बोला है कि उन्हीं के दबाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी रुके थे, तो मैंने वहीं बोला है जो ट्रंप ने कहा था। प्रधानमंत्री मोदी को कहना चाहिए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।
RCB विक्ट्री परेड मामले पर भी रहेगी नजर– कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को कर्नाटक उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने शुक्रवार 6 जून 2025 को केएससीए के पदाधिकारियों को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान कर दिया। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने 4 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के संबंध में केएससीए प्रबंधन और उसके शीर्ष पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग करते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। बेंगलुरु भगदड़ मामले में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ.
दिल्ली पुलिस ईद-उल-अज़हा से पहले रात्रि गश्त के तहत सुरक्षा अभियान चला रही है। साथ ही वाहनों की चेकिंग की जा रही है।दक्षिणी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने कहा, "...हम सामान्य जांच कर रहे हैं। आज सप्ताहांत है और कल बकरीद है। हम वाहनों की जांच कर रहे हैं। जांच का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है... हम सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हैं..."
दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के क्लासरूम घोटाला मामले में शुक्रवार एसीबी ने सिविल लाइंस स्थित अपने मुख्यालय में सत्येंद्र जैन को बुलाकर पांच घंटे तक गहन पूछताछ की। जैन से 35 से ज्यादा सवाल पूछे गए, जिनमें एक सवाल का भी वह सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए।
G7 Invitation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कनाडा से मिला G7 का न्योता मिल गया है, कई दिनों तक सस्पेंस बना हुआ था। पीएम ने खुद एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि उनकी तरफ से कनाडा के पीएम को धन्यवाद दिया गया है।
Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 11 बार बोला है कि उन्हीं के दबाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी रुके थे, तो मैंने वहीं बोला है जो ट्रंप ने कहा था। प्रधानमंत्री मोदी को कहना चाहिए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को कर्नाटक उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने शुक्रवार 6 जून 2025 को केएससीए के पदाधिकारियों को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान कर दिया। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने 4 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के संबंध में केएससीए प्रबंधन और उसके शीर्ष पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग करते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। बेंगलुरु भगदड़ मामले में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चिनाब रेल पुल पर तिरंगा लहरा रहा है! यह बेहद गर्व की बात है कि यह पुल महत्वाकांक्षा और क्रियान्वयन का सहज मिश्रण है, जो सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण की भारत की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है।"
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कटरा से हरी झंडी दिखाए जाने के कुछ ही देर बाद संगलदान रेलवे स्टेशन पहुंच गई।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जरिए पाकिस्तान की प्लानिंग देश में दंगे करवाने की थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मानवता, पर्यटन, कश्मीरियों की रोजी-रोटी के खिलाफ है और इसलिए उसने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया।
पीएम मोदी ने कहा, "ये प्रोजेक्ट पूरा करना मुश्किल था, चुनौतीपूर्ण था लेकिन हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है। आज जम्मू-कश्मीर में बन रहे अनेकों ऑल वेदर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स इसका उदाहरण हैं। कुछ महीने पहले ही सोनमर्ग टनल पूरी हुई है। कुछ समय पहले ही मैं चिनाब और अंजी ब्रिज से होकर आपके बीच आया हूं। इन पुलों पर चलते हुए भारत के बुलंद इरादों को, हमारे इंजीनियर्स, हमारे श्रमिकों के हुनर और हौसले को जिया है।"
कटरा में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, "उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन परियोजनाएं, ये सिर्फ नाम नहीं हैं, ये जम्मू कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान हैं। भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है। थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का लोकार्पण करने का अवसर मिला है। आज ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू कश्मीर को मिली है। जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ है। 46,000 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर के विकास को नई गति देंगे।"
पीएम मोदी ने कटरा में कहा, "वीर जोरावर सिंह जी की यह भूमि, मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं। आज का यह कार्यकराम भारत की एकता और इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। कश्मीर से कन्याकुमारी अब रेलवे नेटवर्क के लिए भी मुकम्मल बन गया है।"
कटरा में पीएम मोदी की जनसभा से पहले बोलते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज का दिन ऐतिहासिक है। जम्मू-कश्मीर में एक और रत्न जुड़ गया है। आज पीएम मोदी ने जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाली रेलवे लाइन का उद्घाटन किया है। देश ने दशकों से इस रेलवे लाइन का सपना संजोया था। इसके निर्माण में बड़ी चुनौतियां थीं। प्रकृति पर विजय पाने की कोशिश करने के बजाय, प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाते हुए, पुलों और सुरंगों के इस नेटवर्क के माध्यम से यह रेलवे लाइन आज एक वास्तविकता बन गई है। यह हमारे प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और लेजर-शार्प फोकस के कारण संभव हुआ है।"
कटरा में पीएम मोदी की जनसभा से पहले बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे जम्मू-कश्मीर में सभी रेलवे परियोजनाओं में प्रधानमंत्री के साथ जुड़ने का सौभाग्य मिला है। सबसे पहले, जब अनंतनाग रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया था। दूसरा, जब बनिहाल रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया गया था। वही चार लोग 2014 में यहां मौजूद थे जब कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया था जबकि तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर के एलजी के पद पर प्रमोट किया गया था, मुझे एक राज्य के सीएम से एक केंद्र शासित प्रदेश के सीएम के रूप में डिमोट किया गया था। हमें पता भी नहीं चलेगा कि चीजें सामान्य हो जाएंगी और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर को एक राज्य का दर्जा दिया जाएगा।"
कटरा में जब उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजर रहा था तब लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गाड़ी की आरती की और उन पर फूलों की बारिश की।
उमर अब्दुल्ला ने कहा- जब ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ मैं आठवीं क्लास का बच्चा था। आज मेरी उम्र 55 साल है। इस प्रोजेक्ट से जम्मू-कश्मीर को भरपूर फायदा होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कटरा में रैली स्थल पर पहुंच गए हैं। वो थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पहलगाम की आतंकी घटना और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पीएम नरेंद्र मोदी की पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है। इस समय उमर अब्दुल्ला मंच से भाषण दे रहे हैं।
कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कटरा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाए जाने के तुरंत बाद चिनाब पुल को पार कर गई।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। राणा की अगली कोर्ट पेशी 9 जुलाई को होनी है। सुरक्षा कारणों से उसे वर्चुअल मोड के ज़रिए कोर्ट में पेश किया गया। उसके वकील ने उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई। दलीलों पर गौर करते हुए कोर्ट ने तिहाड़ के अधिकारियों को 9 जून तक मामले पर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की। उन्होंने ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों से भी बातचीत की।
पीएम मोदी ने कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने कहा, "यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है कि पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेलवे के कर्मचारियों ने एक सदियों पुराना सपना पूरा किया है। यह विशेष रूप से रेल इंजीनियरों के दृढ़ संकल्प, भक्ति और समर्पण से संभव हुआ है। यह कोई साधारण या आसान काम नहीं था। मार्ग बेहद चुनौतीपूर्ण है। यह वंदे भारत ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है। यह ट्रेन पूरे 12 महीने चलेगी..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज - चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज - चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करते हुए तिरंगा लहराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन किया। उधमपुर स्थित वायुसेना स्टेशन पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री चिनाब नदी पर बने पुल का उद्घाटन करने के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए।
आईटीओ स्थित राजस्व भवन के एक कमरे में शुक्रवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीएफएस ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे इमारत की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 238 में आग लगने की सूचना मिली। सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन करेंगे। पीएम ने अब से कुछ देर पहले इस ब्रिज का जायजा लिया। यह ब्रिज कश्मीर घाटी से रेलवे को जोड़ेगा।
भाजपा द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि राज्य सरकार ने दोष से बचने के लिए पुलिस को बलि का बकरा बनाया है, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "वे राजनीति के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैं राजनीति नहीं करता। हमने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जो स्पष्ट रूप से जिम्मेदार थे और अपने कर्तव्य में लापरवाह पाए गए।"
श्रीनगर कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस कल से आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी आज इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पहली ट्रेन कटरा से श्रीनगर जाएगी। ट्रेन टाइम जानने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार का एक दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह गयाजी जिले में कई महिला समूहों से बातचीत करेंगे और अन्य कार्यक्रमों के अलावा नालंदा में एक समारोह में भाग लेंगे। वह गयाजी शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर गेहलौर में दशरथ मांझी स्मारक का भी दौरा करेंगे और दशरथ मांझी के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे।लोकसभा में विपक्ष के नेता नालंदा में राजगीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (आरआईसीसी) में ‘संविधान सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले गांधी का बोधगया में प्रतिष्ठित महाबोधि महाविहार मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के सिलसिले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और आयोजन का प्रबंधन करने वाली कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। सूत्रों ने बताया कि आरसीबी के विपणन एवं राजस्व प्रमुख निखिल सोसले, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार से पूछताछ की जा रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को गुरुवार को निर्देश दिया कि भगदड़ के सिलसिले में आरसीबी और डीएनए इवेंट मैनेजर एवं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के प्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए क्योंकि प्रथम दृष्टया उनकी ओर से लापरवाही हुई और FIR भी दर्ज की गई है।
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि MPC (मौद्रिक नीति समिति) ने रेपो दर को 50 आधार अंकों से घटाकर 5.5% करने का फैसला किया।