Katra – Srinagar Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत का संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। खास तौर से डिजाइन की गई वंदे भारत ट्रेनें 7 जून से श्रीनगर और कटरा के बीच आम लोगों के लिए चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आइए अब जानते हैं कि वंदे भारत ट्रेन के किराये से लेकर रूट तक की हर एक डिटेल।
वंदे भारत किन स्टेशनों पर रुकेगी
पहली ट्रेन (26041) श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से शुरू होगी। यह सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से रवाना होगी और बनिहाल पर रुकेगी। इसके बाद 11 बजकर 10 मिनट पर यह ट्रेन श्रीनगर पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन (26403) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगी। यह बनिहाल होते हुए शाम को 6 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन संख्या 26402 वंदे भारत एक्सप्रेस श्रीनगर से जम्मू तवी के लिए दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी और शाम 6:50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर (26404) श्रीनगर जम्मू तवी वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 8 बजे श्रीनगर स्टेशन से शुरू होगी। यह ट्रेन बनिहाल स्टेशन होते हुए 11. 05 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
Katra – Srinagar Vande Bharat Fare: कितना होगा किराया?
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को एसी चेयर कार के लिए अलग और एग्जीक्यूटिव क्लास की टिकट के लिए अलग किराया चुकाना होता है। श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयरकार का किराया 555 रुपये हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1070 रुपये है। इसकी जानकारी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है।
यात्रा के समय में आएगी कमी
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन श्रीनगर और कटरा के बीच यात्रा के समय को घटाकर तीन घंटे कर देगी। आम तौर पर लोगों को सड़क मार्ग से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में लगभग छह से सात घंटे लगते हैं। ट्रेन को इस तरह से बनाया गया है कि इसे -20 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान पर आसानी से चलाया जा सके। वंदे भारत ट्रेन रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज और अंजी ब्रिज पर भी चलेगी। अंदर से ऐसी दिखेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन