आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है क्योंकि महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम पद को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। महायुति के घटक दलों के नेताओं की दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई थी लेकिन मुंबई में होने बैठक नहीं हो सकी है। कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव सतारा चले गए हैं। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार के बाद हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है, जिसमें पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।
इसके अलावा संभल की बात करें तो यहां हिंसा और तनाव के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की सुनवाई पर रोक लगाकर मामले को हाई कोर्ट भेज दिया है और सर्वे रिपोर्ट को सीलबंद स्थिति में हाई कोर्ट देने को कहा है। जिले में इंटरनेट बहाल हो गया है। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाएगा, जिसको लेकर प्रशासन और सपा नेताओं के बीच टकराव की संभावना है।
देश-विदेश की अन्य सभी अहम खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुति नेताओं की बैठक पर बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले चर्चा होती है जिसमें समाधान खोजने की दिशा में बातचीत होती है। सरकार गठन और सीएम चेहरे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महायुति और महाराष्ट्र से होंगे। मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को आगे ले जाएंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज के संकल्प को पूरा करेंगे…यह 20 वर्षों में महाराष्ट्र सरकार का सबसे तेज शपथ ग्रहण समारोह होगा।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीसामऊ में सुरेश खन्ना के नेतृत्व में पार्टी ने मजबूती से काम किया। चुनाव के आखिरी चरण तक भी कोई नहीं कह सकता था कि भाजपा यहां हारेगी। हम महज 7000-8000 वोटों से हारे, जबकि पहले यह संख्या काफी ज्यादा होती थी। हम इस संख्या को काफी हद तक कम करने में सफल रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि कोई भी सफलता हमें आगे बढ़ने और बड़ी चीजें हासिल करने के लिए प्रेरित करती है। लेकिन, असफलताएं हमारा ध्यान इस ओर खींचती हैं कि क्या सुधारने की जरूरत है और इसे एक अवसर के रूप में स्वीकार करना चाहिए… अगर हम प्रयास करते रहेंगे तो 2027 में उत्तर प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी सरकार को संभल में शांति और सद्भाव बनाए रखने के निर्देश पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केपी मौर्य ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करती है। समाजवादी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने का काम करती है। मैं समाजवादी पार्टी के गुंडों और दंगाइयों को सलाह देता हूं कि वे माहौल खराब न करें, वरना उनकी पार्टी डूब जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने संभल मस्जिद मामले को लेकर निचली अदालत की सुनवाई पर रोक लगा दी है और मामले को हाई कोर्ट में सुनवाई करने के लिए ले जाने का निर्देश दिया है। इसको लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि देश में अराजकता फैलाने की तैयारी है, उस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश में सभी लोगों के अधिकारों का संरक्षण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद थी और कोर्ट ने पाबंदी लगाकर जो आदेश दिया है, हम उसका स्वागत करते हैं।
इनपुट- सुशील राघव/जनसत्ता
https://x.com/Sushil_Raghav/status/1862391689798656297
कृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 9 दिसंबर को अब इस मामले की सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आज CJI ने कहा कि 9 दिसंबर को दोपहर 2 बजे हम इस मामले पर विस्तार से सुनवाई करेंगे।
संभल की घटना पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है। हम हर हाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार सुरक्षित माहौल तैयार कर रही है। हम प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करेंगे।
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुति नेताओं की बैठक पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि यहां महाराष्ट्र और देश के सभी नेता कुछ नहीं हैं। वे दिल्ली में ‘मुजरा’ करते हैं और दिल्ली में बैठे दो ‘सुल्तान’ सभी निर्णय लेते हैं। हम 2014 से यह देख रहे हैं। वे यहां बड़े-बड़े भाषण देते हैं, लेकिन वे सभी वहां ‘मुजरा’ करते हैं। निर्णय वहां बैठे दो सुल्तानों द्वारा लिया जाएगा।
भारतीय और श्रीलंकाई नौसेना ने एक जॉइंट ऑपरेश के तहत अरब सागर में दो नावों से लगभग 500 किलोग्राम मादक पदार्थ (क्रिस्टल मेथ) जब्त किया है।
उत्तर प्रदेश के संभल में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनात की गई है। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर यहां पथराव की घटना हुई थी। आज मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद मामले में सुनवाई होगी। इसमें अन्य विवादों की सुनवाई होगी। इसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई होगी।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संभल हिंसा मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार अरोड़ा (सेवानिवृत्त), उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, अमित मोहन प्रसाद (सेवानिवृत्त, आईएएस) और अरविंद कुमार जैन (सेवानिवृत्त, आईपीएस) सदस्य होंगे। आयोग 24 नवंबर 2024 को हुई उक्त घटना की जांच कर राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपेगा। आयोग इस अधिसूचना के जारी होने की तारीख से दो महीने की अवधि के भीतर जांच पूरी करेगा।
CPCB की रिपोर्ट के मुताबिक आज दिल्ली का एयर क्वॉलिटी एंडेक्स 332 है, जो कि गंभीर श्रेणी है। वहीं कुछ इलाकों में आज भी यह 400 के है। दिल्ली के आनंद विहार 393, बवाना में 434, द्वारका सेक्टर 8 में 377, जहांगीरपुरी 384 रहा है।