दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। तीनों प्रमुख दलों के दिग्गज नेता राष्ट्रीय राजधानी में रैलियां कर रहे हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की एक रैली में कहा कि दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है। जो गरीबों के लिए घर बनाए। जो दिल्ली को आधुनिक बनाए। दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए। इसलिए पूरी दिल्ली आज कह रही है 5 फरवरी आएगी, AAP-दा जाएगी, भारतीय जनता पार्टी आएगी।’
अन्य बड़ी खबर
आरजी कर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई 29 जनवरी तक टाल दी थी। 20 जनवरी को कोलकाता की एक ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में दोषी संजय रॉय को “मृत्यु तक आजीवन कारावास” की सजा सुनाई थी।
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को प्रयागराज में महाकुम्भ में हुई भगदड़ की घटना को बहुत दुखद बताया और उम्मीद जताई कि स्थानीय प्रशासन व्यवस्थाओं में जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करेगा। विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार ने घटना में मारे जाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने राजनीतिक दलों से इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप न करने की अपील की और कहा कि यह समय घायलों के लिए उचित उपचार सुनिश्चित करने, मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने और स्थिति को संभालने का है।
महाकुंभ में मची भगदड़ पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, ''मैं महाकुंभ में आने वाले हर व्यक्ति से अपील करता हूं कि सरकार और प्रशासन अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन हमें आत्म-अनुशासन का भी पालन करना चाहिए. धर्म का पहला लक्षण है धैर्य। अगर, आपको संगम जाने का मौका नहीं मिले तो जहां भी जगह मिले डुबकी लगा लीजिए, मैं उन लोगों की मुक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं जो गुजर गए हैं।''
महाकुंभ में मची भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सरकार ने फैसला किया है कि घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी. इसके लिए हमने जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस डीके सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है." हम पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री के कंट्रोल रूम, मुख्य सचिव के कंट्रोल रूम और डीजीपी के कंट्रोल रूम से दिन भर बैठकें चलती रहीं और घटनाओं को लेकर प्रशासन से लगातार बातचीत होती रही के बाद से सुबह से ही हमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री, राज्यपाल और अन्य लोगों से आवश्यक दिशा-निर्देश मिलते रहे हैं...''
मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार तड़के पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना के करीब 16 घंटे बाद एक प्रेस वार्ता में पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीजीआई) वैभव कृष्ण ने बताया कि भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है और 60 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में से 25 की पहचान हो चुकी है।
गंभीर AQI को देखते हुए, CAQM ने दिल्ली NCR में तत्काल प्रभाव से GRAP के चरण III के तहत सभी कार्रवाइयां लागू करने का निर्णय लिया है।
राजस्थान विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले बुधवार को यहां हुई सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अन्य नेता शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुई इस सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक रफीक खान भी मौजूद थे। राजस्थान की 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा।
दिल्ली में विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह चल रहा है। बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेता यहां मौजूद हैं।
बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजय चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह भारत में गणतंत्र दिवस उत्सव के अंत का प्रतीक है।
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि संभावित नकल की चिंताओं का हवाला देते हुए 10वीं और 12वीं राज्य बोर्ड परीक्षा केंद्रों में किसी को भी बुर्का पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मंत्री नितेश राणे ने कहा, "हमारी सरकार तुष्टीकरण की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी। जो नियम हिंदू छात्रों पर लागू होते हैं, वही मुस्लिम छात्रों पर भी लागू होने चाहिए। जो लोग बुर्का या हिजाब पहनना चाहते हैं वे इसे उनके घर पर पहन सकते हैं लेकिन परीक्षा केंद्रों पर। उन्हें अन्य छात्रों की तरह अपनी परीक्षा देनी चाहिए, ऐसे मामलों में धोखाधड़ी और नकल की घटनाएं हुई हैं। महाराष्ट्र में यह सब नहीं होना चाहिए इसलिए मैंने संबंधित मंत्री को पत्र लिखा है।"
महाकुंभ में भगदड़ पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, "इतने बड़े आयोजन में छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं।" निषाद पार्टी के प्रमुख ने कहा कि सरकार पूरी तरह मुस्तैद है, सीएम पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं।
ISRO ने बुधवार को अपने ऐतिहासिक 100वें मिशन के तहत नेविगेशन सैटेलाइट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। बुधवार तड़के किया गया यह प्रक्षेपण इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन के नेतृत्व में पहला मिशन है। उन्होंने 13 जनवरी को पदभार संभाला था। इसके अलावा यह 2025 में इसरो का पहला मिशन है। नारायणन ने विश्वास व्यक्त किया कि अंतरिक्ष एजेंसी अगले पांच साल में 200 मिशन का आंकड़ा पार कर सकती है। यह पूछे जाने पर कि क्या अगले पांच साल में 100 और प्रक्षेपण करना संभव है, नारायणन ने ‘हां’ में उत्तर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आप सही सवाल पूछ रहे हैं। यह संभव है।’’
महाकुंभ में मची भगदड़ पर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "मैंने कल रात एक वीडियो मैसेज प्रसारित किया था जिसमें श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया था कि वे जहां भी हों, पवित्र स्नान करें। करोड़ों श्रद्धालु यहां एकत्र हुए हैं और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। कल रात जो घटना हुई वह दिल दहला देने वाली है। मैं श्रद्धालुओं से बस इतना कहना चाहता हूं कि वे धैर्य रखें। अखाड़ों और संतों ने तय किया था कि वे शाम को स्नान करेंगे ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।"
राजस्थान के एलओपी टीकाराम जूली ने कहा, "हमने स्पीकर से आग्रह किया है कि उनका झुकाव विपक्ष की तरफ ज्यादा होना चाहिए क्योंकि सत्ताधारी सत्ता के नशे में चूर हैं। सत्ताधारी पार्टी का कर्तव्य है कि वह विधानसभा को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करे और इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए। हमने कहा है कि पिछले सत्र में मंत्रियों द्वारा दिए गए आश्वासनों को पूरा किया जाए। भरतपुर सबसे खराब कानून व्यवस्था वाला राज्य बनकर उभरा है। सरकार ने लोगों के हित में कोई काम नहीं किया है।
बुराड़ी इमारत ढहने पर बुराड़ी अस्पताल के CMO डॉ रोहित भारती ने कहा, "हमारे पास 2 बैचों में कुल 21 मरीज आए। हमने उनमें से 5 को गंभीर जटिलताओं के कारण ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। दो बच्चों वाला एक परिवार 32 घंटे तक ढही हुई इमारत के नीचे फंसा रहा और वे मामूली चोटों के साथ बच गए... हमारे मेडिकल डायरेक्टर की देखरेख में सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। 21 मरीजों में से 5 की मौत हो गई और 16 घायल हो गए।"
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "क्या उन्होंने अपनी CAG रिपोर्ट पढ़ी है? वह हमारे (कांग्रेस) खिलाफ़ CAG रिपोर्ट के फ़र्जी मसौदे के साथ पूरे देश में घूमते थे। अब जब उनके खिलाफ़ इतनी सारी CAG रिपोर्ट आ गई हैं, तो उनका मुंह बंद क्यों है?... मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है, तो हमारे साथ अपनी CAG रिपोर्ट पर बहस करें।"
महाकुंभ में मची भगदड़ पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, “यूपी सरकार ने वहां (महाकुंभ में) सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की थीं, फिर भी भगदड़ मच गई। हम प्रार्थना करते हैं कि जो लोग मारे गए हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले। अभी तक छत्तीसगढ़ के लोगों के वहां (भगदड़ में) होने की कोई सूचना नहीं है।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निटोरी होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और सीओओ तोशीयुकी शिराई से मुलाकात की। मध्य प्रदेश सरकार ने जापानी प्रतिनिधिमंडल को फर्नीचर और कपड़ा क्षेत्र में भारत में व्यापार बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी अपने वादों को पूरा करती है, जैसा कि उसके ट्रैक रिकॉर्ड से पता चलता है। आजादी के दशकों बाद भी, देश में लाखों लोग शौचालय, बैंक खाते, बिजली और गैस कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे। उत्तराखंड के कई परिवार अब दिल्ली में रहते हैं। हमने दूरदराज के इलाकों में सड़कें बनाने का काम किया है। इसके अलावा, उत्तराखंड के युवा अब अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं क्योंकि राज्य में भाजपा की सरकार है।
अरविंद केजरीवाल के आवास पर CAG रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने कहा, "करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल जनता के कल्याण के लिए किया जाएगा। उन्हें (आप) डर है कि उनके 'शीश महल' घोटाले, शराब घोटाले, अस्पताल घोटाले का पर्दाफाश हो जाएगा। यह मोदी की दूसरी गारंटी है कि विधानसभा के पहले सत्र में हम CAG रिपोर्ट पेश करेंगे।"
दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश के आरोपी शिफा उर रहमान को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 3 फरवरी तक कस्टडी पैरोल दे दी है। कोर्ट ने कहा कि कस्टडी पैरोल की अवधि के दौरान वह अपने घर पर रह सकता है। वह ओखला विधानसभा क्षेत्र से AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है।
दिल्ली में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आपने कांग्रेस और AAP के 11 साल के कार्यकाल को देखा है, लेकिन दिल्ली की समस्याएं जस की तस हैं। 25 साल में उन्होंने (कांग्रेस और AAP) आपकी दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। दिल्ली में अभी भी ट्रैफिक जाम, जलभराव और प्रदूषण है। आपका एक वोट आपको इन सभी समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है। हमें पिछले 11 सालों से लंबित कामों को पूरा करना है और अगले 25 सालों की योजना भी बनानी है। आपने कांग्रेस और AAP के पिछले 25 साल देख लिए हैं, अब कमल को मौका दीजिए।"
पीएम मोदी ने रैली में कहा कि हमें 11 साल के pending काम भी पूरे करने हैं और आने वाले 25-30 साल की तैयारियां भी करनी है। इसलिए मैं दिल्लीवासियों से आग्रहपूर्वक करना चाहता हूं मोदी को दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए। मैं देशभर में बहुत कुछ कर पाया हूं। लेकिन दिल्ली में आपने मुझे सेवा करने का अवसर नहीं दिया है। आपने 25 साल तक कांग्रेस भी देखी, AAP-दा भी देखी। अब एक बार कमल को भी देख लीजिए, मुझे सेवा करने का अवसर दीजिए।
दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यहां का दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता है, यह दिल्ली के लोगों के जनादेश को दर्शाता है। दिल्ली कह रही है कि अब 'आपदा' के बहाने नहीं चलेंगे, 'आपदा' के झूठे वादे नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है कि अब 'आपदा' की लूट और झूठ नहीं चलेगा। यहां के लोग भाजपा की ऐसी डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए घर बनाए, दिल्ली को आधुनिक बनाए, हर घर में नल का जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए। आज दिल्ली कह रही है कि जब 5 फरवरी आएगी, 'आपदा' जाएगी, भाजपा आएगी।"
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली का ये क्षेत्र यमुना जी के तट पर बसा है। इस इलाके में तो बाबा श्याम गिरि भी विराजते हैं, मैं उनको नमन करते हुए आप सभी जनता जनार्दन को भी प्रणाम करता हूं।
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर जेपीसी की बैठक पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "आज की बैठक केवल जेपीसी के सुझावों को विधेयक में शामिल करने और उसे प्रस्तुत करने के लिए थी। हमने आज विधेयक पारित किया और इसे अध्यक्ष को दिया जाएगा। जब अध्यक्ष को लगेगा कि यह सही है, तो वह विधेयक को सदन में पेश करेंगे।"
महाकुंभ भगदड़ पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने साध्वी निरंजन ज्योति जी का बयान देखा जो मौके पर मौजूद हैं और उन्होंने कहा है कि कुप्रबंधन है। उन्होंने सेना को आने के लिए कहा है, इसलिए यूपी सरकार को इस पर गौर करना चाहिए।" वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के बारे में उन्होंने कहा, "हम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी तक हमारे पास इसकी पहुंच नहीं है क्योंकि समिति ने इसे पेश नहीं किया है। जब मैं दिल्ली जाऊंगी, तो अपने सहयोगियों से मिलूंगी और देखूंगी कि इसे आगे कैसे बढ़ाया जाए।"
बीजेडी के राज्यसभा सांसद मुजीबुल्लाह खान ने कहा, "बीजेडी अध्यक्ष और पूर्व सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व में हमारी संसदीय दल समिति की बैठक हुई। हम संसद के बजट सत्र में ओडिशा के 15 मुद्दे उठाएंगे। मुख्य मुद्दा विशेष राज्य का दर्जा है। भाजपा के 2014 के घोषणापत्र में उल्लेख किया गया था कि वे ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देंगे। लेकिन वे (भाजपा) ओडिशा में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं
मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने अभिनेता सैफ अली खान चाकू घोंपने के मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील संदीप शेरखाने ने कहा, "न्यायिक हिरासत दी गई है क्योंकि जांच के लिए पुलिस हिरासत देने का कोई आधार नहीं था।"
दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि गारंटी का मतलब है कि यह जनता का अधिकार है। दिल्ली के लोगों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की गई है। अभी दिल्ली में, व्यापार करने में आसानी नहीं बल्कि सांस लेने में आसानी की बात हो रही है। अगर आप प्रदूषण और रासायनिक संदूषण के लिए कोई भी पैरामीटर देखेंगे, तो कोई भी दिल्ली से मेल नहीं खा सकता है। न तो भाजपा और न ही दिल्ली में आप सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है।