केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। शाह ने त्रिवेणी संगम पर स्नान किया। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और कई संत इस दौरान मौजूद रहे। उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता लागू हो गई है। इसी के साथ उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है जिसने UCC को लागू किया है। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC लागू करने का वादा किया था।
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के महू से ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान की शुरुआत की है। इस मौके पर पार्टी ने बड़ी रैली की है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। रैली में राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया लेकिन देश के किसान, मजदूर और छात्रों का कर्ज माफ नहीं किया। राहुल ने कहा कि GST आप लोग देते हैं, मेहनत आप करते हैं और हिंदुस्तान में चीन का माल अडानी-अंबानी बेचते हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता चुनावी सभाओं के जरिये लोगों के बीच पहुंच रहे हैं।
देश-दुनिया के तमाम बड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
राजस्थान के बाड़मेर से सांसद राजकुमार रोत ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ भगवा ध्वज फहराने का आरोप लगाते हुए डूंगरपुर जिले के स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। रोत ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "डूंगरपुर जिले के सरकारी विद्यालय में आज गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने की जगह दूसरा झंडा फहराया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिखावे के लिये राष्ट्रीय ध्वज को पीछे लगाया गया है।’’ सांसद ने कहा, ‘‘ गणतंत्र दिवस पर यह कृत्य देश को शर्मसार करने वाला है। प्रशासन से हम उक्त घटना में सम्मिलित संविधान विरोधी मानसिकता वाले विद्यालय प्रशासन पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग करते हैं।’’
दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे 19 प्रतिशत उम्मीदवारों ने उनके खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं। चुनावी और राजनीतिक सुधारों के लिए काम करने वाले गैर-सरकारी संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) ने यह जानकारी दी। एडीआर ने 699 उम्मीदवारों द्वारा उनके नामांकन पत्रों के साथ प्रस्तुत हलफनामों के विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे 12 प्रतिशत उम्मीदवार गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।
महाकुंभ में सनातन धर्म संसद में आध्यात्मिक नेता देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, "हमने सनातनी हिंदू बोर्ड अधिनियम के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है और यहां मौजूद सभी धार्मिक नेताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की है। हम इसे भारत सरकार को भेजेंगे और इस पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका समय मांगेंगे, इस उम्मीद के साथ कि अगर वक्फ बोर्ड होगा तो सरकार हिंदुओं और सनातनियों को सनातन बोर्ड का तोहफा देगी।"
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में सनातन धर्म संसद में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा "आजकल कुछ अज्ञानी लोग हैं जो हमारे सनातन के बारे में बुरा बोलते हैं। वे सनातनियों के बारे में कुछ गलत बातें कहते हैं। बांग्लादेश में जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था, यहां मौजूद हमारे संत सनातन की बात कर रहे हैं। सनातन के बिना हमारा अस्तित्व ही क्या है, सनातन के बिना न संसार का अस्तित्व है, न मानवता का अस्तित्व है और न ही भारत का।”
अमृतसर में बीआर अंबेडकर की मूर्ति में तोड़फोड़ मामले में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "पूरे देश में आक्रोश है। पंजाब में AAP की सरकार है। जब दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड हो रही थी, उसमें जो झांकियां निकल रही थीं, उनमें से एक संविधान की भी थी। उसी दिन अमृतसर जैसे शहर में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को खुलेआम तोड़ा जा रहा था, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है, ऐसी घटना पंजाब में हुई, अरविंद केजरीवाल क्या कर रहे हैं?”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाकुंभ 2025 में डुबकी लगाने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह न केवल देश के गौरव हैं, बल्कि वे हमारे सनातन धर्म के भी गौरव हैं। उनका संगम में डुबकी लगाना अपने आप में असाधारण स्मरण का क्षण है। यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है।"
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और यूपी से मिलता है। यमुना में हरियाणा के रास्ते पानी आता है। बीजेपी की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिलाकर भेज दिया। दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया, अगर वह पानी दिल्ली में आ जाता और पीने के पानी में मिल जाता तो यहां बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा सकती थी। बीजेपी सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है। ऐसी राजनीति दो दुश्मन देश करते हैं - जैसे अमेरिका ने जापान पर परमाणु बम गिराया था।”
बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा, "महाकुंभ हमारी आस्था का बहुत बड़ा पर्व है और 144 साल बाद आया है। त्रिवेणी का जल अमृत के समान है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आज इसमें स्नान करने का मौका मिला। यह अच्छी बात है कि युवा इससे जुड़ना चाहते हैं और इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं।"
राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- 'हिंदुस्तान को 15 अगस्त, 1947 को आजादी नहीं मिली, वो झूठी आजादी थी, भागवत का ये बयान संविधान पर सीधा आक्रमण है।” राहुल ने कहा कि BJP ने लोकसभा चुनाव से पहले भी संविधान को खत्म करने की बात कही थी और कहा था कि अगर 400 सीटें आ गईं तो संविधान बदल देंगे। याद रखिए जिस दिन संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा।
समान नागरिक संहिता लागू होने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं क्योंकि हमने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है। आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। पंजीकरण के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है। 27 जनवरी को हर साल यूसीसी दिवस के रूप में मनाया जाएगा।"
'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को लेकर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री ने संसद में बीआर अंबेडकर का अपमान किया। अंबेडकर ने संविधान दिया और उसी संविधान की वजह से वे गृह मंत्री बने हैं। अगर उनके मन में अंबेडकर के लिए इतना अपमान है, तो मुझे नहीं लगता कि वे इस पद पर बने रहने के लायक हैं।"
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज घोषणापत्र जारी करेगी। ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, "इस सरकार ने हमेशा दिल्ली के आम लोगों के लिए काम किया है। AAP का घोषणापत्र हमेशा लोगों की बुनियादी ज़रूरतों - बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण पर आधारित होता है। 10 साल पहले पार्टी के घोषणापत्र का बीजेपी ने 10 साल तक विरोध किया था। आज बीजेपी कहती है कि उनका घोषणापत्र अरविंद केजरीवाल के घोषणापत्र जैसा ही है। यह एक बहुत बड़ी जीत है।”
'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, ''कांग्रेस कभी भी बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान नहीं होने देगी। सत्तारूढ़ सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है, उनका झूठ लगातार उजागर हो रहा है। संसद में जिस तरह से अंबेडकर साहब का अपमान किया गया, हमने कहा था कि हम इस मुद्दे को जमीन पर उठाते हैं।"
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार महाकुंभ में सोमवार को अब तक 46.64 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया है। 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं।
श्री राम जन्मभूमि के एसपी (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे ने कहा, ''अयोध्या आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसका मुख्य कारण प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला है। बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। वहां पवित्र डुबकी लगाने के बाद यहां आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एटीएस और कमांडो भी तैनात हैं।"
महाकुंभ पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा, ''बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में आ रहे हैं, इसलिए व्यवस्थाएं भी अच्छी होनी चाहिए। श्रद्धालुओं को गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए। महाकुंभ में आम लोगों को रहने की जगह नहीं है। महाकुंभ में सुविधाएं अच्छी नहीं हैं। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बीमारियां न फैलें, पापियों के पाप कैसे धुलेंगे डुबकी लगाने से? मुझे नहीं लगता इसलिए किसी को भी पाप नहीं करना चाहिए। गरीबों की शिक्षा रोक दी गई है, नफरत फैलाई जा रही है, स्वास्थ्य सुविधाएं रोक दी गई हैं। ये सब पाप हैं। महाकुंभ के प्रबंधन में कई खामियां हैं।"
उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता लागू होने जा रही है। इसी के साथ उत्तराखंड पहला राज्य बन जाएगा जो UCC को लागू करेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज महाकुंभ में स्नान करेंगे। इस दौरान अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
रोहिणी विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता के लिए प्रचार करते हुए; BJP नेता स्मृति इरानी ने कहा कि भले ही हमें अपनी जीत का भरोसा है, लेकिन यह जरूरी है कि हम पीएम मोदी की गारंटी के साथ लोगों तक पहुंचें और दिल्ली विधानसभा चुनावों में BJP की जीत सुनिश्चित करें।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल महाकुंभ मेले में आने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी यहां आएंगे, और हम उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने देश के युवाओं को प्रेरित किया है और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए उनके मन में जो प्यार है, मैं उन्हें राज्य के 25 करोड़ लोगों की ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पर उन्होंने कहा कि देर आए दुरुस्त आए। आज उन्होंने आस्था की लहर देखी। उन्हें अनावश्यक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। सनातन सबका है।
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। मैं जंगपुरा के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि अब जब पूरी दिल्ली अरविंद केजरीवाल को चुन रही है, तो उन्हें मुझे भी चुनना चाहिए ताकि मैं शिक्षा पर और अधिक काम कर सकूं और अरविंद केजरीवाल के विजन के साथ मिलकर काम कर सकूं। मैं जंगपुरा की बेहतरी के लिए काम करूंगा।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि मैं संबंधित विभागों को धन्यवाद देता हूं क्योंकि गोवा 100% साक्षरता की ओर बढ़ रहा है। 30 मई गोवा राज्य दिवस पर, हम गोवा को 100% साक्षर राज्य घोषित करेंगे और हम इस संबंध में काम कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल आयोजन नहीं बनाना चाहिए। मैंने देखा है कि बुजुर्ग लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं, इस तरह का प्रबंधन होना चाहिए था कि किसी को कोई कठिनाई न हो।
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह त्रिवेणी का संगम है, संतों का, भक्तों का, स्वामी और सेवक का, भगवान और भक्त का। स्वामी चिदानंद महाराज महाकुंभ में सभी संतों का महासंगम कर रहे हैं। 30 जनवरी को राष्ट्र के लिए और हिंदुत्व के जागरण के लिए धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा... यह एक अनूठा अनुभव है और कल्पना से परे है। यहां सभी संत और महात्मा जप कर रहे हैं और तब भी जब उनमें से कुछ के पास कोई सुविधा नहीं है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "लोग अपनी व्यक्तिगत आस्था के साथ यहां आते हैं। मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाईं। विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई - वह दिन एक उत्सव था। आज, मुझे यहां पवित्र डुबकी लगाने का अवसर मिला। सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल आयोजन नहीं बनाना चाहिए। मैंने देखा है कि बुजुर्ग लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं - इस तरह का प्रबंधन होना चाहिए था कि किसी को कोई कठिनाई न हो।
नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देता हूं। राष्ट्रपति का भाषण सरकार द्वारा लिखा जाता है। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' मोदी सरकार की नीति है, हम कहते रहते हैं कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। हमने देखा है कि सरकारें 4.5 साल काम नहीं करती हैं और चुनाव से पहले के आखिरी 2-3 महीने मुफ्त बांटने में बिता देती हैं। अगर अलग-अलग चुनाव होंगे, तो कम से कम सरकारें अलग-अलग समय पर काम करना चाहेंगी। नहीं तो वही होगा जो अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 9.5 साल तक कुछ नहीं किया और बीजेपी ने एमसीडी में कुछ नहीं किया और अब उन्हें झुग्गी वालों के लिए घर बनाने की याद आ रही है। बार-बार चुनाव होना विकास के लिए अच्छा है।"
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि यह चुनाव दिल्ली को बचाने के लिए है। मुझे लगता है कि यह सिर्फ दिल्ली को बचाने के लिए नहीं है, बल्कि देश को बचाने के लिए है। यह चुनाव सिर्फ AAP और BJP के बीच नहीं है, बल्कि यह दो विचारधाराओं के बीच है। अब लोगों को तय करना है कि केंद्र और राज्य सरकार के फंड को कहां खर्च करना है। लोग टैक्स देते हैं। जब कोई गरीब सामान खरीदता है, तो उस पर टैक्स लगता है। यह चुनाव यह तय करने के लिए है कि फंड को कहां खर्च करना है। खर्च करने के दो तरीके हैं। पहला, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, पानी आदि सहित सामाजिक कल्याण योजनाओं पर खर्च करना। दूसरा, अपने करीबी लोगों को लोन देकर खर्च करना। यह चुनाव लोगों को तय करने के लिए है कि फंड को कहां खर्च करना है।"
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारा देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है, यह खुशी का क्षण है और कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो दर्शाती हैं कि हम बहुत जल्द एक विकसित भारत बन जाएंगे।"
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता के पास दो मॉडल हैं। पहला है केजरीवाल मॉडल है, जहां जनता का पैसा जनता पर खर्च होता है और दूसरा है बीजेपी मॉडल, जहां जनता का पैसा उनके अमीर दोस्तों की जेब में जाता है। अब जनता को तय करना है, उसे कौन सा मॉडल चुनना है।