आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने करनाल जिले के असंध विधानसभा क्षेत्र में स्थित अनाज मंडी में रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान है। अब लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। बीजेपी ने सिर्फ घोषणाएं करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में काग्रेंस के पक्ष में लहर चल रही है। हरियाणा में कांग्रेस आ रही है और बीजेपी जा रही है। राहुल गांधी की रैली में भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा एक ही मंच पर नजर आए। हालांकि इस दौरान रणदीप सुरजेवाला मंच पर दिखाई नहीं दिए। कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।
वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां भाजपा की सरकार आने पर हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सालाना किस्त 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करेंगे… जम्मू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा, जम्मू में मेट्रो आएगी। हम हर साल आतंकवादियों द्वारा नष्ट किए गए 100 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे… हम अग्निवीरों को शत-प्रतिशत नौकरी देने का काम करेंगे। इसके अलावा जम्मू के रामगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग राज्य में एक बार फिर अलगाववाद को वापस लाना चाहते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश औऱ दुनिया की बड़ी खबरें जानने के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत की एक टिप्पणी को लेकर बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह निरस्त किये जा चुके तीनों ‘काले’ कृषि कानूनों को फिर से लाना चाहते हैं या नहीं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि शंभू बॉर्डर का बंद होना व्यापारियों और स्थानीय लोगों के लिए एक ‘बड़ी समस्या’ है। उन्होंने हरियाणा की सीमा पर पंजाब की ओर बैठे प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उन्होंने किसानों का मुखौटा पहन रखा है और निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करना चाहते हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सोपोर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि हम चाहते थे कि चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। जम्मू-कश्मीर के सभी लोग चाहते थे कि राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद चुनाव हों… ऐसा नहीं हुआ, पहला कदम चुनाव है। लेकिन इसके बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। इसके लिए इंडिया अलायंस संसद में पीएम मोदी पर दबाव बनाएगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो हम केंद्र में इंडिया अलायंस की सरकार बनते ही आपका राज्य का दर्जा बहाल कर देंगे। अगर हम चाहते हैं कि यह सेब अमेरिका और जापान तक पहुंचे, तो राज्य का दर्जा बहाल करना होगा।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति में एक सदस्य के चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) को तगड़ा झटका देते हुए पार्टी के दो पार्षद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। दिलशाद गार्डन से ‘आप’ पार्षद प्रीति और ग्रीन पार्क से पार्षद सरिता फोगाट भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गईं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले का दौरा करेंगे और इस दौरान 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन और परम रूद्र सुपरकंप्यूटर्स का लोकार्पण भी शामिल हैं। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री जिला अदालत मेट्रो स्टेशन से पुणे के स्वारगेट तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मेट्रो खंड के उद्घाटन के साथ ही पुणे मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण पूरा हो जाएगा। जिला अदालत से स्वारगेट के बीच भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: रोहतक के महम में एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जबरदस्त प्रहार किया। उन्होंने कहा- उन्होंने हमारी पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। वो हमारी ईमानदारी को चोट पहुंचाना चाहते थे। उन्होंने झूठे आरोप लगाए। उन्होंने मुझे भ्रष्टाचारी और चोर कहा।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद हाजी एसके नुरुल इस्लाम का बुधवार को निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे। नुरुल इस्लाम ने राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नुरुल इस्लाम को सुदूर सुंदरबन क्षेत्र में गरीबों के उत्थान के लिए किए गए उनके अथक कार्यों के लिए याद किया जाएगा।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RSS को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस चूहे की तरह राज्य में घुसपैठ कर उसे बर्बाद कर रहा, अपने गांवों से उन्हें भगाएं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में निर्णायक चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर अपने भविष्य के लिए चुनाव कर रहा है। पिछले 10 सालों से जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से कुप्रबंधन और बेरोजगारी रही है… उनके संसाधनों को बाहरी लोगों में बांट दिया गया है। राज्य का दर्जा छीन लिया गया। स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि राज्य का दर्जा घटाकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया हो… हम अच्छी स्थिति में हैं और जिस तरह से मतदाताओं ने मतदान किया है, मुझे लगता है कि लोगों को अब भाजपा की चालबाजियों पर भरोसा नहीं है और वे बदलाव चाहते हैं…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: JMM विधायक कल्पना सोरेन ने बुधवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य के साथ अन्याय कर रही है और उसकी खनिज संपत्तियों को हड़प रही है। कल्पना सोरेन ने कहा कि बीजेपी सत्ता हथियाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी को राज्य से बाहर कर दिया जाएगा।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कर्नाटक बीजेपी के चीफ बी वाई विजयेंद्र ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। सीबीआई को जांच करनी चाहिए और मुख्यमंत्री को सीबीआई को जांच के लिए आदेश देना चाहिए। मैसूर लोकायुक्त द्वारा जांच असंभव है। मैं मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सीबीआई जांच होनी चाहिए। हम कल विधान सौधा परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हमने कल एक बैठक की थी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्वच्छ भोजन बेचा जाए, सभी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक निर्णय लिया गया है…लोगों ने बहुत सारी चिंताएं और आशंकाएं व्यक्त की थी और जिस तरह से उत्तर प्रदेश में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि उनको अपना नाम-आईडी लगानी होगी, तो हमने भी इसे यहां मजबूती से लागू करने का निर्णय लिया है…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…जम्मू-कश्मीर को वहां के लोग नहीं चलाते हैं, आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं…हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा और यही सही तरीका होता…लेकिन पहले चुनाव करा दिए…हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा आपको वापस मिले…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने सोनीपत जिले के गोहाना में रैली को संबोधित। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है और जब हाईकमान भ्रष्टाचारी होता है तो नीचे लूट का खुला लाइसेंस मिल जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां किसानों की जमीन को लूटा गया। प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जैसे-जैसे वोटिंग का दिन पास आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है। हरियाणा में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है… मैं गर्व से कहता हूं मैं जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का भी बहुत बड़ा योगदान है। आज पूरा हरियाणा कह रहा है फिर एक बार भाजपा सरकार।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत में एक और चुनौती है, जिस पर सिर्फ भाजपा ही बात करती है। हमारे देश में खेत का साइज भी लगातार कम हो रहा है। जैसे-जैसे परिवार बढ़ता है जमीन के टुकड़े होते हैं, जमीनें बट जाती हैं… आबादी बढ़ रही है लेकिन खेत छोटे हो रहे हैं… खेती से जुड़े अर्थशास्त्री भी मानते हैं खेती के साथ-साथ कमाई के दूसरे जरिए भी होने चाहिए…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भाजपा नेताओं ने केके गेस्ट हाउस से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास का घेराव किया और MUDA घोटाले मामले में उनके इस्तीफे की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हमने आज अपने मंत्रालय में स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम किया है। यह कार्यक्रम नियमित रूप से किया जाता है… 2014 से इसे शुरू किया गया है, सिर्फ घर ही नहीं बल्कि ऑफिस, बाहर और अपने आसपास स्वच्छता सुनिश्चित करनी चाहिए… घर में हो या ऑफिस में हो स्वच्छता अभियान चलते रहना चाहिए…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत 60% से अधिक रहा…आज एक नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है…मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की याचिका को खारिज करने पर, जिसमें कथित MUDA घोटाले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती दी गई थी, इसे लेकर राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, “न्यायपालिका का सम्मान करते हुए, हम इस फैसले से खुश नहीं हैं क्योंकि जब मख्यमंत्री की इसमें कोई सीधी भागीदारी नहीं है, मुख्यमंत्री का कोई आदेश नहीं है, किसी भी दस्तावेज पर कोई हस्ताक्षर नहीं है और इस पूरी बात को देखते हुए, हम इस फैसले से खुश नहीं हैं… कम से कम हमने अपील करने के लिए डबल बेंच और फिर अगर जरूरत पड़ी तो शायद सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है… यह (मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग) उनका(बीजेपी-जेडीएस) तर्क रहा है कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वे इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं। हम उनसे इस्तीफा देने के लिए भी नहीं कहेंगे, हम निश्चित रूप से उनके साथ रहेंगे और देखेंगे कि सरकार अपना काम करे और राज्य के लोगों की सेवा करे…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लखनऊ में काम के दबाव और तनाव के कारण एचडीएफ़सी की एक महिलाकर्मी की ऑफिस में ही, कुर्सी से गिरकर, मृत्यु का समाचार बेहद चिंतनीय है। ऐसे समाचार देश में वर्तमान अर्थव्यवस्था के दबाव के प्रतीक हैं। इस संदर्भ में सभी कंपनियों और सरकारी विभागों तक को गंभीरता से सोचना होगा। ये देश के मानव संसाधन की अपूरणीय हानि है। ऐसे आकस्मिक निधन काम के हालातों को सवालों के घेरे में ले आते हैं। किसी भी देश की असली तरक़्क़ी का पैमाना सेवा या उत्पाद के आँकड़े का बढ़ना नहीं होता बल्कि ये होता है कि व्यक्ति मानसिक रूप से कितना स्वतंत्र, स्वस्थ व प्रसन्न है।
भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के कारण कंपनियों का काम-कारोबार इतना घट गया है कि अपने व्यापार-व्यवसाय को बचाने के लिए वो कम लोगों से कई गुना काम करवाती हैं। ऐसी आकस्मिक मृत्यु के लिए जितनी भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है उतने ही जनमानस को मानसिक रूप से हतोत्साहित करनेवाले भाजपाइयों के बयान भी। इस समस्या से उबरने के लिए कंपनियों और सरकारी विभागों को ‘तत्काल सुधार’ के लिए सक्रिय और सार्थक प्रयास करने चाहिए।
Jammu and Kashmir Assembly elections LIVE: जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण में मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से आतंकवाद मुक्त व विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ। एक ऐसी सरकार के लिए रिकॉर्ड मतदान करें, जो जम्मू-कश्मीर के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य, वंचितों व महिलाओं के अधिकार व यहाँ के विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करे। आज लोकतंत्र को मजबूत करने और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, परिवारवाद व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए वोट करें।
Jammu and Kashmir Assembly elections LIVE: जम्मू-कश्मीर की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों। वोट का अधिकार आपका सबसे अहम अधिकार है। पिछले 10 सालों से इस अधिकार को आपसे दूर कर दिया गया। आपके- बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, कमाई, व्यापार, जमीन, जंगल- जैसे मुद्दों से जुड़ी आवाज उठाने पर पाबन्दी लगाई गई। आपके प्रतिनिधि चुनने के अधिकार को आपसे छीना गया।
आज दूसरे चरण के चुनावों में अपने वोट की ताकत दिखाइए। अपने बेहतर भविष्य, रोजी-रोटी, रोजगार, जमीन, व्यापार और अपने मुद्दों की सरकार चुनने के लिए वोट करिये।
Jammu and Kashmir Assembly elections LIVE: हब्बा कदल विधानसभा सीट से PDP उम्मीदवार आरिफ लाइग्रो ने कहा, “काफी वक्त के बाद यहां मतदान हो रहे हैं, लोग चुनाव का इंतजार कर रहे थे… हमें उम्मीद है कि लोग हमें प्यार देंगे और हब्बा कदल के लोग बदलाव लाएंगे…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने दी और कहा कि बुधवार (25 सितंबर) को गोहाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी, जिसमें 22 विधानसभाओं से कार्यकर्ता और उम्मीदवार भाग लेंगे।