अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “वह ध्वजारोहण के लिए जा रहे हैं। क्या उन्हें पता है कि सालाना दो करोड़ नौकरियां पैदा करने का वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। मेरा सुझाव है कि केवल दो करोड़ नौकरियां प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए। अगर युवाओं को लाभ होता है, तो हम इसका समर्थन करते हैं, अन्यथा, लोग व्यक्तिगत रूप से, घर की पूजा के माध्यम से या अपने दिलों में अपनी भक्ति दिखाएंगे। राम हर जगह हैं।”
सूर्यकांत बने सीजेआई: जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान, जस्टिस कांत कई महत्वपूर्ण संवैधानिक फैसलों से जुड़े रहे हैं। इनमें अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, बिहार की वोटर लिस्ट में संशोधन और पेगासस स्पाइवेयर मामला शामिल हैं। जस्टिस कांत को 30 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल लगभग 15 महीने का होगा।
कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत: हरियाणा के हिसार जिले में 10 फरवरी, 1962 को एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे न्यायमूर्ति कांत एक छोटे से कस्बे से वकालत की पढ़ाई शुरू करके देश के सर्वोच्च न्यायिक पद तक पहुंचे। इन सालों में वे कई महत्वपूर्ण निर्णयों और संवैधानिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2011 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से लॉ में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की। जस्टिस कांत इससे पहले 5 अक्टूबर, 2018 से हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले, उन्होंने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में कई अहम फैसले लिखे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
प्रदूषण को लेकर रेखा सरकार का बड़ा फैसला, इतने फीसदी कर्मचारियों को ही आना होगा दफ्तर
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय और निजी प्रतिष्ठान 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे और बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे। सोमवार को जारी एक आदेश से यह जानकारी मिली।
https://www.jansatta.com/national/rekha-government-big-decision-regarding-pollution/4258694/
राबड़ी देवी ने जज पर लगाया पक्षपात का आरोप, केस ट्रांसफर की मांग; जानें पूरा मामला
Rabri Devi: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार (24 नवंबर) को एक आवेदन दायर कर अपने खिलाफ सीबीआई और ईडी के सभी मामलों को किसी अन्य अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की। उन्होंने तर्क दिया कि उन्हें अब वर्तमान न्यायाधीश के समक्ष निष्पक्ष सुनवाई मिलने का भरोसा नहीं है।
बुर्का पहनकर संसद पहुंचीं दक्षिणपंथी सीनेटर पॉलीन हैनसन, जबरदस्त हंगामा
ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को संसद के ऊपरी सदन (सीनेट) में तब जबरदस्त हंगामा हो गया जब दक्षिणपंथी सीनेटर पॉलीन हैनसन बुर्का पहनकर सदन में आ गई। उनकी इस हरकत का विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों की ओर से कड़ा विरोध किया गया। सीनेट के मुस्लिम सदस्यों ने इसे नस्लवाद बताया है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के साथ दो नई मेमू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के साथ दो नई मेमू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और यात्रियों से बातचीत की। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, "गन्ने की खेती का ये बहुत बड़ा क्षेत्र है। यहां से किसानों को, छात्रों को और छोटे व्यापारियों को दिल्ली जाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस रेलवे लाइन को मेन लाइन में बदलने का काम किया जा रहा है। आज 2 नई मेमू सर्विस शामली से दिल्ली के लिए शुरू हुई हैं। दिल्ली से शामली की रेलवे लाइन को डबल करने का काम शुरू हुआ है। आने वाले 2-3 वर्षों में जैसे भी ये काम पूरा होगा यहां नमो भारत रैपिड ट्रेन भी चलाई जाएगी।"
Dharmendra Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र? सैकड़ों करोड़ के थे मालिक, जानें कुल दौलत, रियल एस्टेट और होटल कारोबार
Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के रूप में मशहूर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का आज (24 नवंबर 2025) 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले ही वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज करवाकर घर लौटे थे, जिसके बाद उनकी देखभाल घर पर ही की जा रही थी। धर्मेंद्र काफी समय से सांस संबंधी दिक्कतों से परेशान थे। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने पीछे भारी भरकम संपत्ति छोड़ गए हैं। अपने लंबे और सफल फिल्मी करियर में उन्होंने काफी धन-संपत्ति अर्जित की और वह हिंदी सिनेमा के सबसे समृद्ध कलाकारों में गिने जाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ करीब 450 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
धर्मेंद्र: सादा दिल गँवई फिल्म स्टार, हिन्दी सिनेमा की कई श्रेष्ठ फिल्मों के लिए किए जाएँगे याद
अभिनेता दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा (The Substance and the Shadow: An Autobiography) में धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। उस जमाने में फिल्मी सितारों के घर के बाहर आज जैसी सिक्योरिटी नहीं रहती थी। एक दिन एक नौजवान दिलीप कुमार के बंगले में घुस गया और अन्दर वहाँ तक पहुँच गया जहाँ दिलीप जी झपकी ले रहे थे। आहट से दिलीप कुमार की नींद खुली तो सामने एक अजनबी को देखकर वह चिल्ला पड़े। वह अजनबी दिलीप कुमार के जागते ही भाग खड़ा हुआ।
फड़नवीस सरकार बनाने जा रही ‘पाताल लोक’, समझिए कैसे होगा लाखों लोगों को फायदा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार मुंबई में भीड़भाड़ कम करने के लिए सुरंगों का एक विशाल अंडरग्राउंड नेटवर्क बना रही है। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में इसे ‘पाताल लोक’ की संज्ञा दी। सीएम फड़नवीस ने ‘भारत का संयुक्त राष्ट्र के लिए अंतरराष्ट्रीय आंदोलन’ के यूथ कनेक्ट सत्र में कहा कि नियोजित सुरंग ग्रिड शहर को कई दिशाओं में एक-दूसरे से जोड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम मुंबई शहर में पूरी तरह से भीड़भाड़ कम करने के लिए सुरंगों का एक व्यापक नेटवर्क ‘पाताल लोक’ बना रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह मौजूदा सड़कों के समानांतर नेटवर्क होगा।’’ उन्होंने कहा कि मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार इस योजना के साथ ही होगा।
‘नीतीश से मुख्यमंत्री की कुर्सी जल्द छीन लेगी भाजपा’, मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी बिहार में राजनीतिक हलचल
बिहार में गृह विभाग भाजपा नेता सम्राट चौधरी के पास जाने के बाद से सियासी बयानबाजी तेज है। इसको लेकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सहनी ने दावा किया कि सिर्फ नाम के लिए नीतीश कुमार को बीजेपी ने आगे रखा था। अभी तो गृह मंत्रालय छीना गया है और बहुत जल्द ही सीएम की कुर्सी भी भारतीय जनता पार्टी छीन लेगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा यहां पर किसी और को बैठाने का काम करेगी।
संभल हिंसा की बरसी पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हुआ था बवाल
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने फ्लैग मार्च के बाद पत्रकारों को बताया कि फ्लैग मार्च का मकसद आम लोगों में विश्वास पैदा करना है कि पुलिस और प्रशासन उनके साथ है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुल 19 मजिस्ट्रेट हर शुक्रवार को तैनात किए जाते हैं और आज भी उतनी तैनाती की गई है।
‘बाएं हाथ से मक्खियां भगाइए, दाएं से खाना खाते रहिए…’, CM नीतीश का जिक्र कर उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसा क्यों कहा?
कुशवाहा ने कहा, ‘कभी-कभी बड़ों के द्वारा कही गई बातों को याद करना चाहिए। आज न जाने क्यों बड़े भाई नीतीश कुमार की एक पुरानी बात याद आ गई। सोचा आपसे भी शेयर करुं। कभी नीतीश जी ने कहा था – खाना खाते वक्त मक्खियां भन-भनाएंगी। चिंता मत कीजिए। बायें हाथ से भगाते रहिए। दाहिने से खाते रहिए।’
‘ओम शांति…’, अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, कहा- एक युग का अंत हो गया
अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीति हस्तियों और अभिनेताओं ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट में कहा, “धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है। वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक ज़बरदस्त एक्टर थे, जिन्होंने अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाई। जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ। धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं। ओम शांति।”
धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया- रामदास अठावले
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "धर्मेंद्र जी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत बड़े अभिनेता थे। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। केंद्र सरकार की ओर से मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।"
पार्टी की ओर से हम धर्मेंद्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं- सुधांशु त्रिवेदी
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी कहते हैं, "पार्टी की ओर से हम धर्मेंद्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं; लगभग तीन पीढ़ियों तक भारतीय परिवेश और विशुद्ध भारतीय चिंतन को भारतीय पटल पर जीवंत रूप देने वाले और तीनों पीढ़ियों तक हमारी स्मृतियों में अपना विशिष्ट स्थान बनाए रखने वाले नायकों में से एक हैं धर्म सिंह देओल, जो भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी के रूप में हमारे मन में अंकित हैं। पार्टी की ओर से हम धर्मेंद्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, भारतीय कला और सिनेमा में उनके अभूतपूर्व और अविस्मरणीय योगदान को स्मरण करते हैं..."
धर्मेंद्र का निधन बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी क्षति- शाइना एनसी
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी ने कहा, "धर्मेंद्र का निधन बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी क्षति है।"
धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पोस्ट कर लिखा, "धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। वे एक प्रतिष्ठित फ़िल्मी हस्ती, एक अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई भर दी। जिस तरह से उन्होंने विविध भूमिकाएँ निभाईं, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ। धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी समान रूप से प्रशंसित थे। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।"
सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद मुद्दे पर स्पष्ट फैसला दिया है- अशोक चौधरी
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के 'बाबरी मस्जिद' वाले बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद मुद्दे पर स्पष्ट फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद किसी भी राजनीतिक दल को यह मामला नहीं उठाना चाहिए। मेरे विचार से यह मुद्दा पूरी तरह से सुलझ चुका है। अब जो कोई इसे उठा रहा है, उसकी कोई सच्ची मंशा नहीं है।"
टिहरी बस हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर लिखा, "टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूं।"
हम पार्टी हाईकमान के फैसले के अनुसार काम करेंगे- सिद्धारमैया
कर्नाटक में सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "डीके शिवकुमार और मुझे पार्टी हाईकमान के फैसले का पालन करना चाहिए। हाईकमान जो भी फैसला लेगा, डीके शिवकुमार और मुझे उससे सहमत होना चाहिए। हम पार्टी हाईकमान के फैसले के अनुसार काम करेंगे। जब हाईकमान ने पांच महीने पहले बैठक की थी, तो उन्होंने कैबिनेट में फेरबदल के निर्देश दिए थे। मैंने उनसे कहा था कि हम ढाई साल पूरे होने के बाद ऐसा करेंगे। अब, हम जो भी निर्देश देंगे, उसके अनुसार काम करेंगे।"
ममता बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी इसे (SIR) ख़तरा कहती हैं क्योंकि वह बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं। SIR शुरू होने के बाद से बांग्लादेशी और रोहिंग्या हज़ारों किलोमीटर पैदल चलने लगे हैं। उन्हें लगता है कि उनके वोट कम हो जाएंगे। वह हुमायूँ और बाबर पर आधारित राजनीति कर रही हैं। वह 6 दिसंबर को बंगाल में डायरेक्ट एक्शन डे बनाने की कोशिश कर रही हैं। क्या वह 6 दिसंबर को हिंदुओं का नरसंहार करने वाली हैं? क्या वह दंगे करवाने वाली हैं? बंगाल के हिंदू इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
खड़गे के पास कोई ताकत नहीं- बीजेपी विधायक
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक आर अशोक ने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे के पास कोई ताकत नहीं है, यह केवल सोनिया गांधी के पास है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अध्यक्ष के पास कोई ताकत नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "हमें कर्नाटक में चुनाव चाहिए क्योंकि राज्य में 60% भ्रष्ट सरकार है। इस सरकार को जाना होगा।" उन्होंने आगे कहा, "27-28 नवंबर और 1-2 दिसंबर को हम किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।"
मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत ने संभाला कार्यभार
भारत के 53वें और नए मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने सर्वोच्च न्यायालय के कोर्ट नंबर 1 में अपना कार्यभार संभाल लिया है। न्यायालय में उपस्थित वकीलों ने नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति कांत का स्वागत और अभिनंदन किया, जब उन्होंने न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची और न्यायमूर्ति अतुल एस. चंदुरकर के साथ सर्वोच्च न्यायालय में आधिकारिक कार्यवाही शुरू की।
पीएम मोदी एक विकसित भारत का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं- यूपी के मंत्री
अखिलेश यादव द्वारा पीएम मोदी के 2047 विजन पर की गई टिप्पणी पर यूपी के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, "यह खेदजनक है कि समाजवादी पार्टी के नेता पीएम मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। पीएम मोदी कौन सा संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी एक विकसित भारत का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे कार्य भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और 2047 तक हम विकसित होंगे। यह मोदी का विजन है। यह भारत के प्रति उनका सकारात्मक दृष्टिकोण है। यही विपक्ष की परेशानी का कारण है, क्योंकि विपक्ष कभी नहीं चाहता था कि भारत समृद्ध और खुशहाल बने।"
पूर्व सीजेआई ने नहीं की आधिकारिक कार में यात्रा
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई, जिन्होंने आज 52वें सीजेआई के रूप में पद त्याग दिया ने आज तक अपने पद पर रहते हुए उन्हें दी गई आधिकारिक कार में यात्रा करने से परहेज करके एक ऐतिहासिक नई मिसाल कायम की है। इसके बजाय, न्यायमूर्ति गवई ने राष्ट्रपति भवन में अपने उत्तराधिकारी और अगले सीजेआई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह के बाद, सीजेआई द्वारा दी गई कार उनके लिए छोड़ दी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सीजेआई सूर्यकांत के सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए आधिकारिक कार उपलब्ध रहे।
दिल्ली विस्फोट में हिंदुओं और मुसलमानों सहित 14 लोग मारे गए- ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम किसी भी ऐसे व्यक्ति की निंदा करते हैं जो किसी शैक्षणिक संस्थान में बैठकर बम बनाने की साजिश रचता है। (दिल्ली विस्फोट में) हिंदुओं और मुसलमानों सहित 14 लोग मारे गए। हमें ऐसे सभी लोगों की खुलकर निंदा करनी चाहिए। देश के दुश्मन हमारे दुश्मन हैं। अगर ऐसी चीजें की जाती हैं, तो हम इन क्रूर लोगों को जो चाहें करने की खुली छूट दे रहे होंगे। लेकिन जो लोग सोचते हैं कि मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। जब तक दुनिया रहेगी, भारतीय मुसलमान देश में सम्मानित नागरिक के रूप में रहेंगे।"
पीएम मोदी और अमित शाह विभाजन की राजनीति करते हैं- कांग्रेस नेता
कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे कहते हैं, "अमित शाह जी और मोदी जी जिस तरह की राजनीति करते हैं, वह नफरत और विभाजन की राजनीति है। वे एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करते हैं और अब वे गुजरात को महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ खड़ा करना चाहते हैं।"
पश्चिम बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा है- समिक भट्टाचार्य
मुर्शिदाबाद से हाल ही में कई बम बरामद होने पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा, "पश्चिम बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा है। पूरा पश्चिम बंगाल खतरे में है। कानून-व्यवस्था का पूरी तरह से अभाव है। पूरी तरह अराजकता है। बांग्लादेशियों ने बंगाल में हर जगह डेरा डाल लिया है। बिहार और झारखंड की जनसांख्यिकी भी बदल गई है क्योंकि पश्चिम बंगाल एक मार्ग के रूप में कार्य करता है।"
सभी जिम्मेदारियां चुनौतीपूर्ण होती हैं- बिहार के श्रम मंत्री
बिहार के श्रम मंत्री संजय सिंह 'टाइगर' कहते हैं, "सभी जिम्मेदारियां चुनौतीपूर्ण होती हैं। मैं इस जिम्मेदारी को एक चुनौती के रूप में लेता हूं। मुख्यमंत्री का विजन, सरकार का लक्ष्य और पहले से चल रही योजनाओं को कैसे गति दी जाए। इन सभी पर हम काम करेंगे।"
शराबबंदी जारी रहेगी- बिजेंद्र प्रसाद
बिहार में शराबबंदी पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, "कुछ भी नहीं बदलेगा, शराबबंदी जारी रहेगी और इसके कार्यान्वयन में जो भी अनियमितताएं होंगी उन्हें ठीक किया जाएगा।"
पीएम मोदी ने नए सीजेआई सूर्यकांत को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। उनके आगामी कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं।"
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मुख्य न्यायाधीश
नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत शपथ ग्रहण समारोह के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।
