लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी का दौरा करेंगे और इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने इसका पूरा कार्यक्रम शेयर किया है। राहुल गांधी गांधी आंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिलेंगे। उनकी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इसके साथ ही वह विजय वाकोडे के परिवार वालों से भी मुलाकात करेंगे।
अन्य बड़ी खबरें
दिल्ली पुलिस घायल सांसदों के बयान दर्ज करेगी: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम भारतीय जनता पार्टी के घायल हुए दो सांसदों के साथ हुई धक्कामुक्की की जांच करेगी और वह उनके बयान दर्ज करेगी। संसद परिसर में गुरुवार को विपक्ष और सत्तारूढ़ बीजेपी सांसदों के बीच हाथापाई के बाद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। गुरुवार को एक शिकायत के बाद इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। आज क्राइम ब्रांच की टीम बीजेपी सांसदों के बयान दर्ज करने के लिए हॉस्पिटल जा सकती है।
प्रगति यात्रा शुरू करेंगे नीतीश कुमार: बिहार में आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ शुरू हो रही है। यह यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू हो रही है। पहले यह यात्रा 15 दिसंबर से शुरू होने वाली थी और इस यात्रा का नाम महिला संवाद यात्रा था। 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का आखिरी दिन होगा। इस पर कुमार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तीखा बयान दिया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री मानसिक रूप से अस्थिर हो गए हैं और इसलिए अपने कार्यक्रमों का नाम बार-बार बदल रहे हैं।
देश-विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत का अपना दो दिवसीय दौरा संपन्न कर चुके हैं, अब वे भारत भी लैंड हो चुके हैं। कुवैत में पीएम मोदी ने कई लोगों से मुलाकात की, भारतीय समुदाय को संबोधित किया और मजदूरों से भी मुलाकात की।
देश की संसद में कथित धक्का मुक्की कांड को लेकर अब क्राइम ब्रांच की जांच शुरू होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को भाजपा के घायल सांसदों का बयान दर्ज किया जा सकता है। इसके ऊपर संसद की सीसीटीवी फुटेज पाने की कवायत भी अब और ज्यादा तेज हो गई है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज सोमवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है, कई दूसरे मैदानी इलाकों में भी बरसात की वजह से गलन और ठिठुरन बढ़ सकती है। मौसम विभाग इस बात पर लगातार जोर दे रहा है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “उनसे बड़ा निकम्मा उपमुख्यमंत्री आज तक किसी ने नहीं देखा होगा। वे कहते हैं RJD के लोग पेपर लीक कराते हैं, तो पकड़ो, हम पकड़ेंगे? सबूत दिखाएं, पकड़े और जेल में डाले। CBI, IT और ED के मदद से पकड़ें। इनकी कोई उपलब्धि है?
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने जोर देकर बोला है कि बीपीएससी परीक्षा दोबारा होनी चाहिए। उनकी तरफ से एक विस्तृत पत्र भी सीएम को लिख दिया गया है। कई दिनों से इस परीक्षा को लेकर ऐसे ही विवाद की स्थिति चल रही है।
पीएम मोदी का कुवैत दौरा समाप्त हो गया है। अब वे वापस भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। अपने कुवैत दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया था, उन्होंने कई भारतीय मजदूरों से भी मुलाकात की थी। इसके ऊपर उन्हें कुवैत का सर्वोच्च सम्मान से भी नवाजा गया।
एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनकी पीसी के बाद अब हैदराबाद पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है जिसमें साफ दिख रहा है कि पुलिस भगदड़ के बाद उनका रेस्कूय करती दिख रही है। पुलिस ने यहां तक कहा गया है कि इस भगदड़ के बारे में अल्लू के मैनेजर को पहले ही बता दिया गया था, लेकिन फिर भी एक्टर से मिलने नहीं दिया गया।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की पुलिस गाड़ी पलटने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह एक्सीडेंट एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ। जिसमें पुलिस की बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक्टर के घर के बाहर हंगामा किया और खूब तोड़फोड़ भी मचाई। हालांकि, पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल वही कर रहे हैं जो बीजेपी अपने राज्यों में पहले से कर रही है, और वह भी तब जब उनकी सरकार जाने वाली है। वह पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं और उन्होंने किसी महिला को 10 रुपये भी नहीं दिए। वह 10 सालों से सत्ता में हैं और उन्होंने किसी महिला को कोई लाभ नहीं दिया। उन्हें अगर चाहिए था तो 2100 रुपये पहले दे देने चाहिए थे, अब जाते समय इसकी घोषणा क्यों कर रहे हैं?
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहूंगी कि दिल्ली की जनता के साथ ये चुनावी धोखा बंद करें। पंजाब में भी उन्होंने यही घोषणा की थी कि महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। अभी तक पंजाब की बहनें पाई-पाई के लिए तरस रही हैं। उनके खातों में एक रुपया भी नहीं आया। जहां तक संजीवनी योजना की बात है तो मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि जब आप एक दशक तक यहां सत्ता का आनंद ले रहे थे, तब आपने बुजुर्गों की जिम्मेदारी क्यों नहीं ली?
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने सवाल उठाया और कहा कि क्या तब दिल्ली के बुजुर्ग बुजुर्ग नहीं थे? अब तो दिल्ली हाईकोर्ट ने भी आपसे (दिल्ली सरकार) पूछा है कि आप आयुष्मान योजना को यहां (दिल्ली में) क्यों लागू नहीं होने दे रहे हैं? नफरत की राजनीति के कारण वो (अरविंद केजरीवाल) आयुष्मान भारत जैसी कल्याणकारी योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दे रहे हैं। दिल्ली की जनता को नेतृत्व चाहिए, खोखले वादे और चुनावी नारे नहीं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को चिंता है कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को कैसे बसाया जाए. पूर्वांचल के लोग जानते हैं कि आप सरकार ने कोरोना के दौरान उनकी अनदेखी की। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें पहले अपने माता-पिता का इतिहास बताना चाहिए। उन्होंने 15 साल तक बिहार को लूटा। पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है।
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि जनता तय करेगी कि किसे अलविदा कहना है। जो बोल रहे हैं, वे 2020 में अपने राजनीतिक करियर के शिखर पर पहुंच चुके हैं, अब वे केवल नीचे जाएंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। पिछली बार 2020 में कुछ भ्रम की वजह से उन्हें (राजद को) बढ़त मिली थी। उनकी ऊपरी सीमा 20, 25 या 30 सीटों से ज्यादा नहीं है। बिहार की जनता 2025 में यह साबित कर देगी।
मुरैना में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां बिजली चोरी से रोकने के चलते बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की। बिजली का 3 लाख बकाया बिल मांगा तो उन्हें साथ दबंगई की गई।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुकेश राजपूत के सिर के पिछले हिस्से में सूजन है और प्रताप सारंगी को चक्कर आ रहा है। दोनों की तबीयत ठीक नहीं है और अगला फैसला डॉक्टर लेंगे। BJP सांसद प्रताप सारंगी ने मुझे बताया कि राहुल गांधी ने मेरे साथ बाउंसर जैसा व्यवहार किया। उन्होंने मुझे बताया कि राहुल गांधी ने बाउंसर की तरह हमला किया और यह बहुत शर्मनाक है। वह जानबूझकर हाथापाई करना चाहते थे।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने वर्तमान समय में संविधान की प्रासंगिकता के कारण संसद में इस पर चर्चा की मांग की थी। BJP ने कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश की। संसद में अमित शाह के बयान से सभी आहत हैं। अब तक अमित शाह या पीएम ने इसके लिए माफी मांगने की कोशिश नहीं की।
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे को पूरे देश में उठाने का फैसला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रेस मीटिंग करेंगे। 24 तारीख को कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जिला कलेक्ट्रेट तक “आंबेडकर सम्मान मार्च” निकालेंगे और कलेक्टरों को अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए नोटिस देंगे। 27 दिसंबर को बेलगावी में एक विशाल रैली निकाली जाएगी। यह अभियान 26 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला-तवाघाट एनएच के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। हाईवे से मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है।
पीएम मोदी के कुवैत दौरे का आज दूसरा दिन है। आज वो कुवैत के क्राउन प्रिंस और पीएम से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी को आज कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
मोहाली में रात से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। खबर है कि मलबे से एक लड़की का शव बरामद किया गया है। मोहाली पुलिस ने बिल्डिंग मालिक गगनदीप सिंह और परविंदर सिंह के खिलाफ सोहाना थाने में BNS की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। कल तीन मंजिला इमारत गिर गई थी।
किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आज किसान नई रणनीति बना सकते हैं। दिल्ली के मंगोलपुरी में आज किसानों की महापंचायत है। दिल्ली के आगामी चुनाव में शामिल होने को लेकर वो फैसला करेंगे।
बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान के लिए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अब सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आगामी सप्ताह को कांग्रेस आंबेडकर सम्मान सप्ताह के रूप में मनाएगी। वहीं आज इस विषय पर पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता देश के अलग अलग शहरों में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
