पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में कथित कुप्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार सरकार की आलोचना की। बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी ने कहा कि महाकुंभ मृत्युकंभ में बदल गया। ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन कोई योजना नहीं है। कितने लोग बरामद हुए हैं? अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप पाने की व्यवस्था उपलब्ध है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है। ‘मेले’ में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। आपने क्या योजना बनाई है?।’

अगर दक्षिण भारत का रुख किया जाए तो तमिलनाड में नई शिक्षा नीति को लेकर डीएमके का विरोध प्रदर्शन और तेज हो चुका है, हिंदू भाषा को वहां स्वीकार नहीं करने की बात हो रही है। आज की हर बड़ी खबर के लिए जनसत्ता के साथ जुड़े रहिए।

Live Updates
19:56 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने महाकुंभ में लगाई डुबकी

बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा, “मैं दिसंबर से यहां हूं और मैंने तीन ‘शाही स्नान’ पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। आज, मैं दिल्ली वापस जा रहा हूं, इसलिए मैंने जाने से पहले आखिरी पवित्र डुबकी लगाई।”

19:45 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली को इंद्रप्रस्थ बनाने का वक्त आ गया- सुरेंद्र गुप्ता

दिल्ली में यमुना किनारे वासुदेव घाट पर की जाने वाली संध्या आरती पर विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि दिल्ली को इंद्रप्रस्थ बनाने का समय आ गया है। योगियों का राज शुरू होने वाला है और मैं आदरणीय उपराज्यपाल का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनके प्रयासों से यह सुंदर स्थान संभव हो पाया है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें यमुना जी की सुंदर आरती देखने को मिली है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में इसकी भव्यता और बढ़ेगी।”

19:32 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: यह मृत्यु कुंभ नहीं अमृत कुंभ- चिदानंद सरस्वती

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की महाकुंभ2025 के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ टिप्पणी पर परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, “महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है। यह ‘मृत्यु कुंभ’ नहीं है, यह ‘अमृत कुंभ’ है। यह ‘महान कुंभ’ है। जिसने इतिहास रच दिया है। एक घाट था, और बड़ी संख्या में संतानी पवित्र डुबकी लगा रहे थे। हर कोई एक साथ ‘हर हर महादेव’ का नारा लगा रहा था। इतने सारे लोग आए, लेकिन कोई भी भूखा नहीं सोया और न ही किसी ने काजल बनाया। अब समय आ गया है कि हम सभी भारत को भारत के रूप में देखें…”

19:18 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए- महंत राजू दास

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की महाकुंभ2025ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ टिप्पणी पर अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कहा, “महाकुंभ पर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी निंदनीय है। उन्होंने इसे ‘मृत्यु कुंभ’ कहा है, इसलिए मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंदुओं की हत्या की जा रही है, लड़कियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है, डॉक्टरों द्वारा लंबे समय तक हड़ताल पर जाने पर टिप्पणी क्यों नहीं कर रही हैं।आप लोगों की आस्था पर टिप्पणी करेंगी लेकिन इन मुद्दों पर नहीं। 140 करोड़ की आबादी वाले देश में 50 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं और आप इसे ‘मृत्यु कुंभ’ कह रहे हैं। इसे इस तरह कहने का अधिकार किसने दिया। यह बहुत दुखद है और आपको माफी मांगनी चाहिए। अगर आपमें हिम्मत है तो पीएम मोदी या योगी आदित्यनाथ से लड़ें। उनमें उनसे बात करने की हिम्मत नहीं है और इसलिए वे सनातनियों पर अपनी कुंठा निकाल रहे हैं जो अच्छी बात नहीं है।”

19:04 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी अध्यक्ष ने कतर के अमीर से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की।

18:56 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: विकसित भारत के लिए प्रार्थना की

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि महाकुंभ भारतीय और हिंदू संस्कृति का एक महान प्रतीक है। इस अवसर पर यहां आकर और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाकर। हम सभी ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया है और एक समृद्ध और विकसित भारत के लिए प्रार्थना की है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा करना आसान नहीं है। फिर भी, लोग खुद अनुशासन बनाए रखते हैं और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं।

18:39 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: ममता बनर्जी के बयान पर क्या बोलीं डिपंल यादव

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की महाकुंभ 2025 के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “जिस तरह की घटनाएं हुईं, वे बहुत निंदनीय हैं। जिस तरह से प्रशासन ने इसे छिपाने की कोशिश की है, हम चाहते हैं कि सरकार वास्तविक मौतों का आंकड़ा बताए। जिन परिवारों को अपने रिश्तेदारों के शव नहीं मिले हैं, सरकार को उन्हें शव सौंपने चाहिए और वास्तविक मौतों का आंकड़ा बताना चाहिए…हम देखते हैं कि कई घटनाएं हो रही हैं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को उचित अनुग्रह राशि मिलनी चाहिए”

18:27 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: महाकुंभ पर राजनीतिक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए- किरेन रिजिजू

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की महाकुंभ 2025 के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “महाकुंभ एक पवित्र, धार्मिक अवसर है और यह 144 वर्षों के बाद आया है। आइए हम इस आयोजन को मनाने के लिए खुद को समर्पित करें। यह एक अनूठा आयोजन है, जिसमें अब तक का सबसे बड़ा मानव समूह शामिल हुआ है। भविष्य में भी ऐसा होने की संभावना नहीं है। ऐसे अवसर पर हमें इस तरह की राजनीतिक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। यदि आप हिंदू धर्म या महाकुंभ में विश्वास नहीं करते हैं, तो इसे रहने दें।”

18:06 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: आपका राजनीतिक करियर मृत्युकंभ साबित होगा- सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ2025 के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, “अखिल भारतीय संत समिति पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के इस बयान की निंदा करती है कि महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ है। जिस तरह से पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा और मैं कहूं कि पूर्वी भारत के हिंदू ‘अमृत स्नान’ के लिए यहां आ रहे हैं, उससे आपका बेचैन होना स्वाभाविक है। मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल का आगामी विधानसभा चुनाव आपके राजनीतिक करियर के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ साबित होगा।”

18:00 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सीएम भूपेंद्र पटेल श्री कमलम पहुंचे

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम 2025 पार्टी की भारी जीत के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय कार्यालय ‘श्री कमलम’ पहुंचे।

17:46 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: राजीव कुमार ने छोड़ा पद

2024 के लोकसभा चुनाव और महत्वपूर्ण जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की देखरेख करने वाले राजीव कुमार ने आज 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पद छोड़ दिया। लगभग तीन साल के कार्यकाल में उन्हें बहुत ज़्यादा चुनावी सफलताएं मिलीं, लेकिन विपक्षी दलों द्वारा पक्षपात के बार-बार आरोप भी लगे।

17:34 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: राजीव कुमार ने सभी वोटर्स को दी शुभकामनाएं

राजीव कुमार ने कहा कि यह भवन लोकतंत्र की पूजा स्थली है। पिछले 75 वर्षों में कड़ी मेहनत से इसने विरासत को समेटा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में यह आज की तुलना में और भी ऊंचा उठेगा। यह बहुत ही सक्षम हाथों में होगा। नई टीम इसे और भी ऊंचा ले जाएगी। देश का लोकतंत्र मजबूत और अक्षुण्ण रहेगा और दुनिया के सामने सम्मान अर्जित करेगा। मुझे उम्मीद है कि लोग भारतीय लोकतंत्र और भारतीय चुनावों को याद रखेंगे और इससे सबक लेंगे। इसमें सबसे बड़ा योगदान मतदाताओं और राजनीतिक दलों का है। मैं सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं।

17:18 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया

पटना के कंकड़बाग इलाके में आज दोपहर करीब 2 बजे हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। एसटीएफ की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

17:04 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: मुस्लिम समुदाय को खुश करने की कोशिश -बीजेपी नेता आरपी सिंह

भाजपा नेता आरपी सिंह ने महाकुंभ भगदड़ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी पर कहा, “यह निंदनीय है। वह मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए ऐसी टिप्पणी कर रही हैं।”

16:48 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अमेरिका से लोग जंजीरों में बंधे हुए क्यों आए- ममता बनर्जी

अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “लोग अमेरिका से जंजीरों में बंधे हुए क्यों आए? ऐसा निर्वासन क्यों हुआ? क्या प्रधानमंत्री ने विरोध किया? जयशंकर, आपने क्या किया?”

16:41 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: चार लोगों को हिरासत में लिया गया- पटना एसएसपी

पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि हमें आज दोपहर रामलखन रोड पर गोलीबारी की सूचना मिली, जिसके बाद आस-पास के थानों की स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और बिल्डिंग की तलाशी ली। एसटीएफ की टीम भी यहां पहुंची और इस बिल्डिंग और आस-पास की इमारतों की तलाशी ली गई। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

16:36 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: धर्म के आधार पर बांटना बीजेपी की पुरानी आदत- कांग्रेस नेता

तेलंगाना भाजपा द्वारा राज्य सरकार द्वारा रमजान के दौरान मुसलमानों के लिए काम के घंटे कम करने के फैसले पर टिप्पणी करने पर कांग्रेस खलीकुर रहमान ने कहा, “धर्म के आधार पर देश और देशवासियों को बांटने के लिए मुद्दे उठाना भाजपा की पुरानी आदत है। यह फैसला कोई नया नहीं है। तेलंगाना या संयुक्त आंध्र प्रदेश में यह प्रथा और परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। टीडीपी सरकार ऐसा करती थी और यहां तक ​​कि बीआरएस सरकार के दौरान भी कांग्रेस सरकारें इसे सद्भावना के तौर पर अपना रही हैं और रमजान के महीने में उपवास करने वाले सभी लोगों को छूट दे रही हैं। ऐसा नहीं है कि वे केवल रमजान के महीने में ही मुस्लिम समुदाय को यह छूट दे रहे हैं, बल्कि दीपावली, दशहरा और नवरात्रि जैसे अन्य त्योहारों के दौरान भी अतिरिक्त छुट्टियां दी जा रही हैं और विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छी प्रथा है। मुझे लगता है कि उन्हें अन्य राज्यों में भी इसका अभ्यास शुरू करना चाहिए जहां बीजेपी शामिल है।”

16:22 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: ममता बनर्जी पर सुवेंदु अधिकारी ने बोला हमला

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की महाकुंभ2025 के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ टिप्पणी पर , राज्य के एलओपी सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “मैं हिंदू समुदाय, संत समुदाय से कड़ा विरोध दर्ज कराने की अपील करता हूं। थोड़ी देर पहले, सदन (राज्य विधानसभा) के पटल पर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह महाकुंभ नहीं बल्कि ‘मृत्यु कुंभ’ है। हिंदुओं पर, महाकुंभ पर इस हमले के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं। अगर आप सच्चे हिंदू हैं, तो राजनीति से ऊपर उठें और ममता बनर्जी के इन शब्दों का कड़ा विरोध करें।’

16:11 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला

तेलंगाना सरकार ने फैसला किया है रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारियों को सरकारी दफ्तरों में शाम चार बजे के बाद छुट्टी मिलेगी। बीजेपी ने इस आदेश का विरोध किया है।

16:11 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सीएम ममता का बड़ा बयान

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब सांप्रदायिकता के बारे में बोलना या किसी धर्म के खिलाफ भड़काना नहीं है। आप एक विशेष धर्म को बेच रहे हैं

16:09 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: तेजस्वी ने अपने बयान का किया बचाव

तेजस्वी यादव ने कहा, “जब कर्पूरी जी(कर्पूरी ठाकुर) जीवित थे तब भाजपा के लोग उन्हें गाली देते थे। इन्होंने अंबेडकर और कर्पूरी जी को गाली देने का काम किया है

16:08 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पटना में एनकाउंटर

पटना में पुलिस का अपराधियों का साथ एक एनकाउंटर हुआ है। उस एनकाउंटर में पुलिस ने अपराधियों को घेर लिया है, बताया जा रहा है कि कई राउंड फायरिंग भी हुई हैं।

14:15 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली बीजेपी नेताओं की बैठक

शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली बीजेपी के नेताओं की अहम बैठक हो रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी का हर बड़े नेता इस बैठक में मौजूद है, 20 फरवरी के कार्यक्रम की समीक्षा की जा रही है।

13:24 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कतर के अमीर के साथ मोदी की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अहम मुलाकात की, कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई।

13:23 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: खट्टर का कांग्रेस पर निशाना

नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर कांग्रेस नेताओं के बयान पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “…जो तय प्रक्रिया है उसी के अनुसार यह फैसला लिया है… (चयन समिति की) बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी थे

13:22 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली में शपथग्रहण को लेकर बीजेपी नेता का बड़ा बयान

दिल्ली में होने वाले शपथग्रहण कार्यक्रम के लिए बीजेपी नेता तरुण चुग ने कहा कि दिल्ली की महान जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को भरपूर आशीर्वाद दिया है… 20 फरवरी को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा

13:18 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बजट सत्र में सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न बोलियों भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को इस सदन में सम्मान मिल रहा है और हमारी सरकार इन सभी के लिए अलग-अलग अकादमियां बनाने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है।

11:53 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: यूपी बजट सत्र हुआ शुरू

यूपी का बजट सत्र शुरू हो चुका है, समाजवादी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दूसरी तरफ राज्यपाल अपना अभिभाषण दे रही हैं। सरकार का कहना है कि इस बार बजट हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

11:52 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: इलाहबादिया पर सुप्रीम कोर्ट क्या बोला?

सुप्रीम कोर्ट ने इस विवाद पर दो टूक बोला है कि ऐसा लगता है कि इन लोगों के दिमाग में गंदगी है, बयान पूरी तरह गैर जिमेदारना है। सर्वोच्च अदालत ने बोला है कि लेटेंट शो अब नहीं चलेगा और इसे बंद किया जाएगा।

10:51 (IST) 18 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: शिवपाल यादव का योगी पर वार

शिवपाल यादव ने कहा, “PR बढ़ाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है, ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। 144 साल का उल्लेख ग्रंथों में कहीं नहीं है।