खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम है। राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बड़ा कदम उठाने वाली है। हर जिले में शिष्टाचार स्क्वाड शुरू करने की तैयारी है। इसके जरिए महिलाओं पर आधारित सुरक्षा का ढांचा तैयार किया जाएगा। इसके अलावा आज हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार ने राज्य का बजट पेश किया है, जिसमें किसानों और युवाओं के लिए कई ऐलान किए गए हैं।
अतर्राष्ट्रीय खबरों की बात करें तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान वैश्विक मुद्दा बना हुआ है। वहां बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विद्रोही लगातार हमले पाक आर्मी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेटेस्ट हमले को लेकर दावा है कि उसमें 90 सैनिकों को मार गिराया गया है। दूसरी ओर पाकिस्तानी सरकार सारे मामलों को खारिज कर रही है। देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कल राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान मनरेगा मुद्दे पर बोल सकती हैं। इस दौरान वे कई और मुद्दे भी उठा सकती हैं।
जम्मू कश्मीर में एसएसपी हंदवाड़ा मुश्ताक चौधरी ने कहा कि आज सुबह प्राप्त एक इनपुट के आधार पर, एसओजी हंदवाड़ा ने एक ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें बाद में बाकी सुरक्षा बल भी शामिल हो गए। मुठभेड़ में, सैफुल्लाह के रूप में पहचाने गए एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया गया। एक राइफल, चार मैगजीन, एक ग्रेनेड और कुछ अन्य सामग्री बरामद की गई है।
संभल के नेजा मेले को अनुमति न मिलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी हर मिलीजुली संस्कृति, हर भाईचारे को नष्ट कर रही है। नेजा मेले में हर धर्म और जाति के लोग मिलते हैं। अगर वे कुंभ की तारीफ कर सकते हैं तो किसी और मेले की क्यों नहीं? जिस तरह से हम मिलजुल कर रहते थे, सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते थे, बीजेपी को वो पसंद नहीं आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार ईद के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी। सरकार का कहना है कि वक्फ बिल मुस्लिम समाज के हक में है। सरकार इसकी अनुकूलता देखकर संसद में लाएगी। अभी रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। रमजान का महीना बीतने और ईद के बाद इस बिल को संसद में चर्चा के लिए लाया जाएगा।
कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि गांधी परिवार, नेहरू परिवार ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। देश की एकता और अखंडता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी जान दी. अब उनके बेटे पर ही आरोप लगाएंगे। जिसने देश बचाया उसी पर आरोप। इससे ज्यादा हास्यास्पद बात नहीं हो सकती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड की पीएम लक्सन के बीच खालिस्तान को लेकर चर्चा पर विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा कि खालिस्तान के बारे में मुद्दा सामने आया है. हम अपने मित्रों को उनके देशों में भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियों और आतंकवाद को महिमामंडित करने के साथ-साथ हमारे राजनयिकों, संसद या भारत में हमारे कार्यक्रमों के खिलाफ हमलों की धमकी देने और अन्य लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने के बारे में सचेत करते हैं। इसलिए इससे भी अवगत कराया गया। न्यूजीलैंड की सरकार ने अतीत में भी हमारी चिंताओं को ध्यान में रखा है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज विपक्षी दल ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया है। राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि यहां अपराधियों को सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण मिल रहा है। बलात्कार और हत्याएं हो रही हैं, लेकिन नीतीश कुमार जी अचेत अवस्था में हैं।
रायगढ़ में बिजली कंपनी के सब-स्टेशन के पास ट्रांसफार्मर में आग लगी है। आग का वीडियो भी सामने आया है जिसमें धुएं का एक गुबार आसमान में छा चुका है।
बिहार में कानून व्यवस्था पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है इसलिए अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। जिन लोगों को आम नागरिकों की सुरक्षा में लगाया गया है, अगर वे ही सुरक्षित नहीं हैं, उनकी पिटाई हो रही है तो यहां कौन सुरक्षित है?
तुलसी गबार्ड ने पीएम मोदी की नीतियों को लेकर कहा कि वे भारतीय अर्थव्यवस्था और यहां के लोगों के लिए उपलब्ध अवसरों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ उसी तरह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, वहां के आर्थिक हितों के लिए काम कर रहे हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्वीडन की विदेश मंत्री मारिया एम स्टेनरगार्ड से मुलाकात की है। कई मुद्दों पर बातचीत हुई है, गहन मंथन किया गया है।
राबड़ी देवी ने कहा, "होली के दौरान 2 दिन में 22 हत्याएं हुईं, तो फिर हर दिन कितनी होंगी और वे कहते हैं कि यहां सुशासन है, कानून व्यवस्था ठीक है।
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद पर कहा, "... अगर कुछ लोगों को छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगजेब में फर्क नहीं पता तो उन्हें स्कूल वापस जाना चाहिए
पीएम मोदी ने साझा प्रेस वार्ता में कहा कि संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण के साथ-साथ रक्षा उद्योग में आपसी सहयोग के लिए रोडमैप बनाया जाएगा। हमारी नौसेनाएं हिंद महासागर में समुद्री सुरक्षा के लिए संयुक्त टास्कफोर्स 150 में मिलकर काम कर रही हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत और संस्थागत बनाने का निर्णय लिया है।
आरजेडी सांसद मनोज झा ने वक्फ बिल पर कहा कि वक्फ विधेयक को लेकर कई शिकायतें और आशंकाएं हैं। JPC ने बहुत ही सीमित दायरे में पूरे विमर्श को रखा है।
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर कहा, "सरकार को समझना होगा कि बहुत विरोध है, अगर संगठन लोकतांत्रिक तरीके से उस तानाशाही के खिलाफ विरोध कर रहे हैं जिसे सरकार थोपने की कोशिश कर रही है तो यह अच्छी बात है।
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर कहा, "ये आधारहीन लोग हैं। इन्हें न तो जनता का समर्थन है और न ही मुस्लिम समुदाय का।
ऐसे इनपुट मिले हैं कि भीड़ औरंगजेब के मकबरे पर हमला कर सकती है, ऐसे में उस एक्शन को रोकने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है और प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है।
तीन दिवसीय प्रमुख सम्मेलन रायसीना डायलॉग के दसवें संस्करण का पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को उद्घाटन करने जा रहे हैं, कई दूसरे देश के प्रतिनिधि वहां मौजूद रहेंगे।
यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका का हमला सोमवार को भी जारी रहा है। रविवार को भी एक बड़ी एयरस्ट्राइक में 19 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था।
सीएम मोहन यादव अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा देखने वाले हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं।
स्पेस जगत से बड़ी खबर सामने आई है, केंद्र सरकार ने इसरो को अब चंद्रयान 5 मिशन के लिए तैयार रहने को कह दिया है, उस मिशन को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। भारत का चंद्रयान 3 मिशन तो पहले ही इतिहास रच चुका है।
अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मंदिर ट्रस्ट के महा मंत्री चंपत राय के मुताबिक इस साल जून तक मंदिर का पूरा निर्माण खत्म हो जाएगा।
रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति पुतिन से बात करने वाले हैं। अभी तक बातचीत की डेट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही कोई कदम उठाया जाएगा।
वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ कई पार्टियां आज विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। जंतर-मंतर पर कई नेताओं ने डेरा डाल रखा है और इस बिल के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड इस प्रदर्शन को लीड कर रहा है।
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में सेना इस समय एक सर्च ऑपरेशन चला रही है। ऐसी सूचना मिली है कि वहां कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। अब कितने आतंकी छिपे हैं, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की खबर सामने आ रही है। अज्ञात हमलावरों ने इस बार जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के सीनियर लीडर मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई को निशाना बनाया है।
पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को मराठी नववर्ष गुड़ी पड़वा के लिए महाराष्ट्र दौरे पर जा सकते हैं। नागपुर में उनका एक बड़ा कार्यक्रम में संभव है। अभी तक इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पॉडकास्ट पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा है कि वे संघ के स्वयंसेवक हैं। वे संघ के प्रचारक थे और संघ हमें जीवन पद्धति सिखाता है