आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: संसद के दोनों ही सदनों में वक्फ संशोधन बिल पारित हो गया है। इसको लेकर बीती रात करीब ढाई बजे तक राज्यसभा में चर्चा के बाद वोटिंग हुई थी, जिसमें एनडीए के कंफर्टेबल बहुमत और बीजेडी-YSRCP के कुछ सांसदों की वजह से यह बिला आसानी से पास हो गया। संसद से बिल पारित होने के बाद अब यह राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। पीएम मोदी ने बिल पास होने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में इस बिल का कानूनी रूप लेने के बाद के फायदे भी गिनाए हैं। वहीं पीएम मोदी तीन दिन के दौरे पर श्रीलंका पहुंच चुके हैं।
मणिपुर को लेकर राज्यसभा में पेश हुआ बिल
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के संबंध में प्रस्ताव पेश किया। पिछले दिनों इसे लोकसभा द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। वहीं अब राज्यसभा में मणिपुर राज्य के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 356(1) के तहत 13 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति द्वारा जारी उद्घोषणा को अनुमोदित करने के लिए पेश किया गया।
वक्फ बिल का समर्थन कर फंसे नीतीश कुमार?
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने संसद द्वारा हाल ही में पारित वक्फ अधिनियम पर अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए राष्ट्रपति से तत्काल मुलाकात का समय मांगा है, इससे पहले कि वे इसे मंजूरी दें। वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, “यह पिछड़े, गरीब मुसलमानों के उत्थान और उनके कल्याण के लिए है…हमारे देश में पहली बार इस तरह का संशोधन, जो पिछड़े और गरीब मुसलमानों के कल्याण के लिए लाया गया बिल है…यह बहुत अच्छा काम हुआ है ताकि हमारी वक्फ की संपत्तियां सुरक्षित रहें। अब जांच होगी और जो संपत्तियां गलत तरीके से वक्फ बोर्ड ने हटा दीं या दर्ज कर लीं, वो वापस की जाएंगी और वापस ली भी जाएंगी…”
देश-विदेश की अन्य सभी अन्य खबरों के अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंच चुके हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, “यह पिछड़े, गरीब मुसलमानों के उत्थान और उनके कल्याण के लिए है…हमारे देश में पहली बार इस तरह का संशोधन, जो पिछड़े और गरीब मुसलमानों के कल्याण के लिए लाया गया बिल है…यह बहुत अच्छा काम हुआ है ताकि हमारी वक्फ की संपत्तियां सुरक्षित रहें। अब जांच होगी और जो संपत्तियां गलत तरीके से वक्फ बोर्ड ने हटा दीं या दर्ज कर लीं, वो वापस की जाएंगी और वापस ली भी जाएंगी…”
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने संसद द्वारा हाल ही में पारित वक्फ अधिनियम पर अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए राष्ट्रपति से तत्काल मुलाकात का समय मांगा है, इससे पहले कि वे इसे मंजूरी दें।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने पर कहा, “हम सभी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे… सुप्रीम कोर्ट संविधान का संरक्षक है। यह मुसलमानों की नहीं बल्कि संविधान की लड़ाई है। संविधान हमें समानता का अधिकार देता है… क्या आप(भाजपा) हमारे धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को छीन लेंगे?..”
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “… कांग्रेस उन लोगों के लिए एक मंच है जो राजनीति का उपयोग सामाजिक कल्याण के लिए करना चाहते हैं… कांग्रेस मध्य-करियर के पेशेवरों के लिए एक मंच बनाना चाहती है, जो राजनीति में प्रवेश करना चाहते हैं और समझना चाहते हैं कि कांग्रेस या कोई भी संगठन कैसे काम करता है… केवल उन लोगों को इस मंच पर आमंत्रित किया जाएगा जो संविधान और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते हैं…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान बैंकॉक में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात की।
बांग्लादेश से द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश में भारत विरोधी नैरेटिव पर लगाम लगे। उन्होंने मोहम्मद यूनुस से हिंदुओं के मसले पर बात की। पीएम मोदी ने हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि सरकार को विश्लेषण के बाद स्पष्ट बयान देना चाहिए कि यह हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करेगा, कौन से क्षेत्र प्रभावित होंगे और क्या जवाबी कदम उठाए जाएंगे। टैरिफ केवल भारत से संबंधित नहीं हैं इनका वैश्विक प्रभाव होगा।
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जब भी भाजपा या एनडीए कोई अच्छा विधेयक लाती है, जैसे अनुच्छेद 370 या 35 ए को खत्म करना, तो कांग्रेस पार्टी इसे जटिल बनाने और इसे अदालत में रखने का काम करती है ताकि इसका लाभ जनता तक न पहुंच सके।
संसद का बजट सत्र आज 4 मार्च को खत्म हो गया है। इस सत्र में वक्फ बोर्ड में कानूनी बदलाव वाला बिल पारित किया गया है। इसके अलावा इमिग्रेशन भी इसी सत्र में पारित किया गया है। आज संसद की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बैंकॉक में प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की बैठक हो रही है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है. बांग्लादेश के आग्रह को भारत ने स्वीकार कर लिया। बांग्लादेश ने पीएम मोदी से यूनुस के मिलने की इच्छा जताई थी।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बंगाल के स्कूलों में एसएससी द्वारा 25,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के कलकत्ता HC के आदेश को बरकरार रखने पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ऑक्सफोर्ड (विश्वविद्यालय) गईं और कहा कि वह एक शेरनी हैं। कोई भी शेरनी कभी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं होती। ममता बनर्जी और उनकी सरकार ने जिस तरह से पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार फैलाया है और उसे खुली छूट दी है, उससे आज लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार इस हद तक था कि लोग कोर्ट चले गए और इसे नौकरी के लिए रिश्वत घोटाला कहा गया।
संसद में पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी समाज के सभी वर्गों के बारे में सोचते हैं और इसी वजह से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित हुआ। उनके (कांग्रेस) कार्यकाल में मुस्लिम समुदाय की स्थिति निराशाजनक नहीं थी। हालांकि, पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास’ हुआ है, उसी तरह मुस्लिम समुदाय वक्फ संपत्तियों पर अपना अधिकार बनाए रखेगा। मैं इस बिल के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वक्फ बिल को लेकर कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पारित हो चुका है। यह विधेयक पारदर्शिता, न्याय और सभी नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सुशासन और न्यायिक सुधारों को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पूर्ण पारदर्शिता, कानूनी स्पष्टता और न्यायिक संतुलन स्थापित करना है।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह विधेयक (वक्फ बिल) किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए लाया गया है। इसके लागू होने से झूठे और अवैध दावों पर रोक लगेगी, जिससे भूमि और संपत्ति से जुड़े विवादों का निष्पक्ष समाधान हो सकेगा। साथ ही, यह सुनिश्चित होगा कि वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग न हो और उनका उपयोग समाज के व्यापक हित में हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को श्रीलंका की 3 दिवसीय यात्रा पर भी जाएंगे। इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच समग्र द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के अलावा ऊर्जा, व्यापार और संपर्क के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कल शनिवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के बीच बैठक होगी।
प्रधानमंत्री मोदी के थाईलैंड दौरे का आज दूसरा दिन है। आज बैंकॉक में 6वां BIMSTEC शिखर सम्मेलन है. इसमें भारत समेत 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।
वक्फ बिल को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि संसद के दोनों सदनों से यह बिल पास हो गया है। क्फ बिल से लोगों को आवाज और अवसर मिलेगा. दशकों से वक्फ प्रणाली में पारदर्शिता की कमी थी। यह समाजिक न्याय, आर्थिक न्याय, पारदर्शिता के लिए अहम क्षण है. लंबे समय से हाशिए पर रहे लोगों को मदद मिलेगी।
भारत उत्तरी गुजरात के देवनी मोरी में मिले बुद्ध के अवशेषों को प्रदर्शनी के लिए जल्द ही थाईलैंड भेजेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां गवर्नमेंट हाउस में थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद यह घोषणा की। मोदी ने पैतोंगतार्न से पाली भाषा में बौद्ध धर्मग्रंथों के प्रतिष्ठित संग्रह तिपिटक के 108 खंडों की एक प्रति प्राप्त करने के बाद कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि 1960 में गुजरात के अरावली क्षेत्र में पाए गए पवित्र अवशेषों को भी प्रदर्शनी के लिए थाईलैंड भेजा जाएगा।’’
जौहरी साहिल सकारिया जैन ने कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रन्या उर्फ रन्या राव को तस्करी के 49.6 किलोग्राम सोने को खपाने में सहायता की। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने यह जानकारी दी। इस सोने की कीमत 40.14 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीआरआई की रिमांड नोट के अनुसार, जैन ने न केवल इस अवैध लेनदेन को अंजाम देने में मदद की, बल्कि तस्करी की कमाई का हवाला के जरिए अंतरण करने में भी सहयोग दिया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि सशस्त्र बलों को वर्तमान गतिशील भू-रणनीतिक परिवर्तनों और वैश्विक सुरक्षा परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक और अल्पकालिक दोनों चुनौतियों का सामना करने के लिए एक ‘‘गतिशील परिप्रेक्ष्य योजना’’ तैयार करनी चाहिए।
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से कथित तौर पर अगवा किए गए 35 वर्षीय कारोबारी का शव उत्तर प्रदेश के शामली में मिला है। उनके शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं।
झारखंड के पलामू जिले से एक लाख रुपये के इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भाकपा (माओवादी) से अलग हुए संगठन तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के सदस्य सुभाष यादव उर्फ जिबलाल यादव को बुधवार रात नावा बाजार थाना क्षेत्र के तुरीगदार पहाड़ी से गिरफ्तार किया गया।
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कहते हैं, “…मैं कुछ समय तक उत्तर प्रदेश वक्फ मंत्रालय में रहा। मैंने मुकदमेबाजी के अलावा कुछ नहीं देखा…1980 में मुस्लिम महिला सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ…इसमें कहा गया कि अगर तलाकशुदा महिला की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, तो उसे वक्फ बोर्ड से भत्ता दिया जाएगा। दो साल बाद मैंने संसद में पूछा कि वक्फ बोर्ड ने क्या प्रावधान किया है और तलाकशुदा महिलाओं को भत्ते के तौर पर कितनी राशि दी जाती है…दो साल बाद जवाब मिला कि किसी भी वक्फ बोर्ड ने एक पैसे का भी प्रावधान नहीं किया है…वक्फ बोर्ड की हालत यह है कि उसके पास इतनी संपत्ति है और उसके पास वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। तो यह पैसा कहां जा रहा है? इसका मतलब है कि कहीं न कहीं गड़बड़ है और इसमें सुधार की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि इसमें कोई बदलाव होगा या नहीं, लेकिन बदलाव की जरूरत है…”
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बंगाल के स्कूलों में एसएससी द्वारा 25,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के कलकत्ता HC के आदेश को बरकरार रखने पर, पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “… पश्चिम बंगाल सरकार और सीएम ममता बनर्जी उन 26000 लोगों के लिए जिम्मेदार हैं, जिन्होंने आज SC के फैसले के बाद अपनी नौकरी खो दी है… उनके भतीजे (अभिषेक बनर्जी) की इसमें बड़ी भूमिका है…।”
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा कहते हैं, “आज दिल्ली प्रदूषण से त्रस्त है। यह प्रदूषण के खिलाफ युद्ध है… दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर काम कर रही है… आज हमने फैसला किया है कि हम क्लाउड सीडिंग के जरिए दिल्ली में बारिश कराएंगे… हम एक बार इसे आजमाना चाहते हैं… हमारी कोशिश होगी कि क्लाउड सीडिंग के जरिए दिल्ली में बारिश कराई जाए और यहां प्रदूषण कम किया जाए…”
वक्फ संशोधन विधेयक पर गुजरात वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. मोहसिन लोखंडवाला ने कहा, “… यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और आज राज्यसभा में भी पारित होने की उम्मीद है और फिर यह कानून बन जाएगा… वक्फ माफिया मौजूद हैं और कई लोगों ने अवैध रूप से वक्फ की जमीन पर कब्जा कर रखा है… अगर कानूनी प्रक्रिया में सुधार हो रहा है तो यह समुदाय के लिए अच्छा है। यह विधेयक मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, यह उनके कल्याण के लिए है… विवादित भूमि की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की जाएगी और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और वक्फ बोर्ड की आय भी बढ़ेगी…”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार जिले के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर करने के फैसले के बाद, हरिद्वार के संतों और अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत के लोगों की ओर से मैं 28 मार्च को आए भूकंप में हुई जानमाल की हानि के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”
लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी ‘पौराणिक’ जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था… वक्फ के नाम पर उन्होंने प्रयागराज और अन्य शहरों में भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड ने मनमाना बयान दिया कि प्रयागराज में कुंभ की जमीन भी वक्फ की जमीन है। क्या यह वक्फ बोर्ड है या ‘भू-माफिया’ बोर्ड है? हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफिया का सफाया कर दिया है… हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक्फ बोर्ड पर लगाम लगाई और कल्याणकारी कार्य किया। आज इसे राज्यसभा में भी पारित किया जाएगा।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज के सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम और अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की।