झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कहा कि कुछ दिन पहले मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया और मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली। हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद हमारे गठबंधन ने यह फैसला लिया और हमने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना। अब मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
अन्य बड़ी खबरें: हाथरस के सिंकदराराऊ इलाके में चल रहे सत्संग कार्यक्रम में मची भगदड़ के बाद 121 लोगों की मौत हो गई है, यह आंकड़ा बढ़ने की संभावाना है। CM योगी ने हाथरस पहुंच कर घटनास्थल का दौरा किया है और घायलों से मुलाकात की है। सत्संग का आयोजन भोले बाबा बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि की ओर से किया जा रहा था। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126 (2), 223 और 238 के तहत ‘मुख्य सेवादार’ कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और धार्मिक आयोजन के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहिए।
IMD Weather Today LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126 (2), 223 और 238 के तहत ‘मुख्य सेवादार’ कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और धार्मिक आयोजन के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: हाथरस के सीएमओ मंजीत सिंह ने कहा कि यहां 10 मरीज भर्ती हैं और सभी की हालत स्थिर है। 38 शव यहां आए। उनमें से चार को आगरा भेजा गया। शेष 34 का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है।
#watch | Hathras, UP: On Hathras stampede incident, Hathras CMO Manjeet Singh says, "10 patients are admitted here and all of them are stable. 38 bodies came here. Four of them were sent to Agra. Post-mortem of the remaining 34 was completed… Two will be sent now and two of… pic.twitter.com/1zC6OsREH8
— ANI (@ANI) July 3, 2024
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ मच गई है। भगदड़ में करीब 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। एक सत्संग चल रहा था, जहां यह भगदड़ मची है। हाथरस के रतिभानपुर इलाके की घटना बताई जा रही है। बताया जाता है कि भोले बाबा के सत्संग का समापन कार्यक्रम चल रहा था और इस दौरान यह भगदड़ मची। इस भगदड़ में घायल लोगों को एटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। घटना में 200 से अधिक लोग घायल है।
पीएम मोदी ने कहा, “बालक बुद्धि देखिए, राफेल के छोटे-छोटे खिलौने बनाकर उड़ाते थे, सेनाओं का मजा उड़ाते थे। कांग्रेस ऐसे हर रिफॉर्म का विरोध करती है जो सेना को मजबूती दे। अब कांग्रेस को ये पता चल चुका है कि नौजवानों की ऊर्जा ही सेना की सबसे बड़ी शक्ति है। सेना में भर्ती को लेकर सरासर झूठ फैलाया जा रहा है, ताकि मेरे देश के नौजवान सेना में न जाएं। मैं सदन के माध्यम से जानना चाहता हूं कि आखिर किसके लिए कांग्रेस हमारी सेनाओं को कमजोर करना चाहती है, किसके फायदे के लिए कांग्रेस वाले सेना के संबंध में इतना झूठ फैला रहे हैं?”
पीएम मोदी ने कहा, “सहानुभूति हासिल करने के लिए ये नया ड्रामा चलाया गया है। लेकिन देश ये सच्चाई जानता है कि ये हजारों-करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में जमानत पर बाहर हैं। ये OBC वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं। इनको देश की सर्वोच्च अदालत पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के बाद माफी मांगनी पड़ी है। इन पर महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व का अपमान करने का मुकदमा है। इन पर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मुकदमा चल रहा है।”
पीएम मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई को देश ने खटाखट दिवस मनाया है। लोग अपने बैंक अकाउंट चेक कर रहे थे कि 8500 रुपये आए कि नहीं आए।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी ने ‘शोले’ फ़िल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। उसमें एक मौसी जी थीं… तीसरी बार ही तो हारे हैं, पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना। अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो है ना। अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही है।”
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “2024 के चुनाव में कांग्रेस के लिए भी इस देश की जनता ने जनादेश दिया है। इनके लिए देश की जनता का जनादेश है कि आप विपक्ष में ही बैठो और तर्क खत्म हो जाए तो चीखते-चिल्लाते रहो।”
पीएम मोदी ने कहा, “अच्छा होता कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकारती, जनता-जनार्दन के आदेश को सिर-आंखों पर चढ़ाती, आत्म-मंथन करती। लेकिन ये तो शीर्षासन करने में लगे हुए हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम दिन-रात हिंदुस्तान के नागरिकों के मन में ये प्रस्थापित करने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने हमें हरा दिया है। ऐसा लग रहा है कि आजकल कांग्रेस में छोटे बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है।”
पीएम मोदी ने कहा, “NDA का तीसरी बार सरकार में आना एक ऐतिहासिक घटना है। आजादी के बाद ये सौभाग्य दूसरी बार इस देश में आया है और 60 साल के बाद आया है।”
पीएम मोदी ने कहा, “महाप्रभु जगन्नाथ जी की धरती ओडिशा ने हमे भरपूर आशीर्वाद दिया है।आंध्र प्रदेश में NDA ने क्लीन स्वीप किया है। अरुणाचल प्रदेश में हमने फिर एक बार सरकार बनाई है, सिक्कम में भी NDA ने फिर एक बार सरकार बनाई है।”
पीएम मोदी ने कहा, “आज आर्टिकल 370 की दीवार गिरी, पत्थरबाजी बंद है, लोकतंत्र मजबूत है और लोग बढ़-चढ़कर भारत के संविधान में भरोसा करते हुए मतदान के लिए आगे आ रहे हैं।”
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “आज देश का एक-एक नागरिक जानता है कि अपनी सुरक्षा के लिए भारत कुछ भी कर सकता है। अनुच्छेद 370 की पूजा करने वाले लोगों ने, वोटबैंक की राजनीति को हथियार बनाने वालों ने, जम्मू-कश्मीर के ऐसे हालात कर दिए थे कि भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता था। 370 के जमाने में सेनाओं पर पत्थर चलते थे और लोग निराशा में डूबकर कहते थे कि अब जम्मू-कश्मीर में कुछ नहीं हो सकता।”
पीएम मोदी ने कहा, “मैं आज आपके माध्यम से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि विकसित भारत के जिस संकल्प को लेकर हम चले हैं, उस संकल्प की पूर्ति के लिए हम भरसक प्रयास करेंगे, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। समय का पल-पल और शरीर का कण-कण विकसित भारत के सपने को पूरा करने में लगाएंगे।”
पीएम मोदी ने कहा, ” इस चुनाव में हम जनता के बीच एक बड़े संकल्प के साथ आशीर्वाद मांगने गए थे। हमने आशीर्वाद मांगा था, विकसित भारत के हमारे संकल्प के लिए।हम विकसित भारत के निर्माण के लिए एक प्रतिबद्धता और शुभ निष्ठा के साथ, जन सामान्य का कल्याण करने के इरादे से जनता के बीच गए थे।”
पीएम मोदी ने कहा, “हम 2014 में जब पहली बार जीतकर आए थे, तो चुनाव के अभियान में भी हमने कहा था कि करप्शन के प्रति हमारा जीरो टॉलरेंस रहेगा। भ्रष्टाचार के प्रति हमारी इसी नीति के कारण देश ने हमें आशीर्वाद दिया है।”
पीएम मोदी ने कहा, “विश्व के सबसे बड़े चुनाव अभियान में देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है। ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण घटना है।”
पीएम मोदी ने लोकसभा मे कहा, “हमें हर कसौटी पर कसने के बाद देश की जनता ने ये जनादेश दिया है। जनता ने हमारे 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है। जनता ने देखा है कि गरीबों के कल्याण के लिए हमने समर्पण भाव से ‘जनसेवा ही प्रभुसेवा’ के मंत्र को चरितार्थ करते हुए कार्य किए हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, ” हम 2014 में जब पहली बार जीतकर आए थे, तो चुनाव के अभियान में भी हमने कहा था कि करप्शन के प्रति हमारा जीरो टॉलरेंस रहेगा। भ्रष्टाचार के प्रति हमारी इसी नीति के कारण देश ने हमें आशीर्वाद दिया है।”
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें सदन नीट पेपर लीक पर चर्चा कराए जाने के लिए लिखा गया है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण के अंश हटाए जाने पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि उन्होंने क्यों हटाया? ऐसा क्या था जो उन्हें इतना तीखा लगा? राहुल गांधी ने जो कहा, वह सही है। मैं एक हिंदू के तौर पर कह रही हूं कि असली हिंदू हिंसक नहीं होता।”
#watch | Delhi: On portions of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's speech expunged, Congress MP Renuka Chowdhury says, "Why did they expunge? What was it that they found so intense? Whatever Rahul Gandhi said is right. I am saying it as a Hindu that a real Hindu is not violent. These… pic.twitter.com/awwUA7paJH
— ANI (@ANI) July 2, 2024
बिहार से राज्यसभा के लिए एनडीए उम्मीदवार के तौर पर नामित किए जाने पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “एनडीए गठबंधन ने सामूहिक रूप से यह फैसला लिया है…मैं पीएम मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं।”
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: पीएम मोदी का 4 बजे होगा सदन में संबोधन
Prime Minister Narendra Modi will reply to the Motion of Thanks on the President's address, in the Lok Sabha, at around 4 PM today. pic.twitter.com/yqK7etTbTv
— ANI (@ANI) July 2, 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सदन के सामने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर और महात्मा गांधी की मूर्ति लगाने के लिए कहा।
भाजपा सांसद जगदीश शेट्टार ने कहा, “कर्नाटक में अस्थिर सरकार है।.सीएम और डिप्टी सीएम के बीच झगड़े से पता चलता है कि कर्नाटक सरकार में कोई स्थिरता नहीं है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन पर अपना नियंत्रण खो दिया है। पूरे राज्य में भ्रष्टाचार हो रहा है।
#watch | Delhi: BJP MP Jagdish Shettar says, "In Karnataka, there is an unstable government…Infighting between the CM and Deputy CM shows that the Karnataka government has no stability. The Chief Minister has lost its control over the administration…Corruption is happening in… pic.twitter.com/0aoKSNh4Ov
— ANI (@ANI) July 2, 2024
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: एनडीए ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेत उपेंद्र कुशवाहा को बिहार से राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है। वह बिहार की कराकाट लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है।
#watch | Delhi: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's speech in the House, Congress MP Shashi Tharoor says, "Rahul Gandhi said there are Hindus in the BJP who despite calling themselves a Hindu spread hate. This is totally true…They (BJP) are misusing the name of Hindutva…" pic.twitter.com/bmraxVq1A7
— ANI (@ANI) July 2, 2024
