भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को NDA का नेता चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि उनके ‘दूरदर्शी’ नेतृत्व में पिछले 10 साल बड़े पैमाने पर विकास और कल्याण के युग का रहा। NDA के घटक दलों के नेताओं ने भी मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया और कहा कि उनके सक्षम नेतृत्व में वे यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि देश लगातार समृद्ध हो और वैश्विक शक्ति के रूप में उभरे।
अब सूत्रों के हवाले से खबर ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी नौ जून को शपथ ले सकते हैं। NDA के नेताओं ने बुधवार को सर्वसम्मति से मोदी को सत्तारूढ़ गठबंधन का नेता चुना और गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के वंचित तबकों की सेवा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ लाइव, 06 जून 2024: Read Here
आज की ताजा खबर, लोकसभा चुनाव परिणाम हिंदी न्यूज़ 04 जून: चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बरों को जानने के लिए बने रहिए जनसत्ता.कॉम के साथ
आज की ताजा खबर 05 जून LIVE: चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता, हमारे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की जीत है... दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के गठबंधन को नकार दिया है इसलिए दिल्ली की जनता ने भाजपा को सातों सीटें दी हैं, मुझे लगता है कि कांग्रेस और AAP को इस विषय पर आत्ममंथन करना चाहिए..."
आज की ताजा खबर 05 जून LIVE: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा उन्हें राज्य सरकार से मुक्त करने के प्रस्ताव पर कहा, "चुनावी हार सामूहिक जिम्मेदारी है। तीनों पार्टियों ने चुनाव में मिलकर काम किया था। वोट शेयर देखें तो मुंबई में महायुति को दो लाख से ज्यादा वोट मिले। हार के कारणों की ईमानदारी से समीक्षा की जाएगी। पिछले दो सालों में सरकार ने राज्य में कई अच्छे फैसले लिए हैं। मैं जल्द ही देवेंद्र जी से बात करूंगा। हमने पहले भी साथ मिलकर काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। हम विपक्ष के झूठे दावों का मुकाबला करने में सामूहिक रूप से विफल रहे हैं।"
आज की ताजा खबर 05 जून LIVE: एनडीए की बैठक जारी है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के नेता राष्ट्रपति से मिलकर आज ही दावा पेश कर सकते हैं।
8 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है। इससे पहले 7 जून को सुबह 11 बजे एनडीए के सभी सांसदों को बैठक आयोजित की जा सकती है। इस बैठक में नेता सदन के नाम पर मुहर लग सकती है।
महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इसकी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है। फडणवीस ने कहा कि वह संगठन में रहकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। पार्टी उन्हें सरकार के कामकाज से मुक्त करे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। 8 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद वह अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसके बाद नई सरकार के गठन को लेकर कवायद शुरू होगी।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और लोकसभा सांसद चिराग पासवान एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस्तीफा दे दिया है। वह थोड़ी देर पहले ही राज्यपाल रघुवर दास से मिलने पहुंचे थे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। इस बार ओडिशा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है।
ओडिशा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्यपाल रघुवर दास से मिलने पहुंचे हैं। चुनाव में इस बार बीजेडी 147 में से महज 51 सीटों पर सिमट गई है। वहीं पहली बार बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है।
आंध्र प्रदेश की जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण विजयवाड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वह आज शाम होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। आंध्र प्रदेश में इस बार बीजेपी, टीडीपी और जन सेना पार्टी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में 175 में से 164 सीटों पर जीत दर्ज की है। जन सेना ने लोकसभा चुनाव में भी 2 सीटें जीती हैं।
टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू नायडू लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज दिल्ली आ रहे हैं। थोड़ी देर में वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वह शाम 4 बजे दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। साथ ही राजग को पूर्ण बहुमत मिलने पर बधाई भी दी है।
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करें तो हम उन्हें समर्थन के लिए तैयार है। उनका यह बयान आज शाम 6 बजे दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले आया है।
बीएसपी चीफ मायावती का लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुस्लिम समाज बसपा का खास अंग रहा है। लेकिन पिछले कई चुनावों और इस बार लोकसभा चुनाव में भी उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद बसपा को ठीक से समझ नहीं पा रहा है। अब ऐसी स्थिति में आगे इनको काफी सोच-समझकर ही चुनाव में पार्टी द्वारा मौका दिया जाएगा। ताकि पार्टी को भविष्य में इस बार की तरह भयंकर नुकसान ना हो।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, "एनडीए को तीसरी बार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। यह एनडीए की हैट्रिक जीत होगी। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। मैं मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। छत्तीसगढ़ में भी हमें ऐतिहासिक बहुमत मिल रहा है। दस सीटों पर हमारी जीत सुनिश्चित हो गई है और एक सीट भी हम जीतेंगे, गिनती जारी है।"
शिरोमणि अकाली दल (अकाली दल) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "शिरोमणि अकाली दल नतीजों को स्वीकार करता है। मैं शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस चिलचिलाती गर्मी में बहुत मेहनत की।"
कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन ने कहा, "अभी नतीजे आने बाकी हैं, कई सीटों पर कांटे की टक्कर है। हमने जो मुद्दे उठाए हैं वो गूंज गए हैं। हमारे गठबंधन को अच्छी सीटें मिल रही हैं। आने वाले दिनों में हमारी रणनीति क्या होगी, गठबंधन में शामिल दलों का नेतृत्व तय करेगा। 5:30 बजे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।''
ओडिशा में बीजेपी कार्यकर्ता अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए पार्टी कार्यालय में इकठ्ठा हुए हैं। राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 19 पर बीजेपी आगे चल रही है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी के महुआ मोइत्रा, शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद के विजेता घोषित होने के बाद अपने पार्टी समर्थकों को संबोधित किया।
बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से जीत गए हैं। वह NDA गठबंधन में हैं।
आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश सिन्हा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि वह जीत रहे हैं। पिछली बार भी वह भारी अंतर से जीते थे। मैं आसनसोल के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने सही उम्मीदवार को वोट दिया।"
यूपी के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, ''हम शाहजहांपुर लोकसभा सीट जीत रहे हैं। हम केंद्र में सरकार बनाएंगे। कांग्रेस पार्टी का जश्न अस्थायी है। उन्हें अंतिम नतीजे आने तक जश्न मनाने दीजिए। जीत होगी हमारी। पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।''
कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने कहा, ''तमाम गारंटी के बावजूद अब भी वे (कांग्रेस) सिंगल डिजिट में हैं। बीजेपी पहले ही 17 सीटें जीत चुकी है, कांग्रेस सिर्फ 9 सीटों पर आगे चल रही है। एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। एक और घंटे तक प्रतीक्षा करें और फिर हमें एक स्पष्ट तस्वीर मिलेगी।"
सोशल मीडिया पर जेडीयू नेता नीतीश कुमार से बात करने की अटकलों पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा , "मैंने अभी तक किसी से बात नहीं की है।"
बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार डीके सुरेश ने कहा, "यह सार्वजनिक जीवन है। हमें इन सभी चीजों को स्वीकार करना होगा। मैं डॉ. मंजूनाथ को नेतृत्व करने के लिए बधाई देता हूं। मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। इंडिया गठबंधन आगे आया है और अधिक सीटें जीत रहा है और हम सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।''
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर लोकसभा सीट से जीते। बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1,75,993 वोटों से हराया।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ''पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं लाई। एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल रहा है और हम सरकार बना रहे हैं। उत्तराखंड में बीजेपी पांचों लोकसभा सीटें जीत रही है।"
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बारामूला लोकसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद के खिलाफ हार स्वीकार कर ली है।
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।। बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है लेकिन वो देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एनडीए गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है।
