आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 18वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 61000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरिंग करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दूसरी ओर आज उत्तर प्रदेश दिवस है। इस मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह राजधानी लखनऊ के दौरे पर होंगे। यहां वे उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में अमित शाह सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

कर्नाटक के बल्लारी में जी स्क्वायर लेआउट में BJP विधायक जी जनार्दन रेड्डी के मॉडल हाउस में आग लग गई। उनके भाई, पूर्व विधायक और भाजपा नेता सोमशेखर रेड्डी का आरोप है कि आग कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के समर्थकों ने लगाई है। सोमशेखर रेड्डी का कहना है, भरत रेड्डी के समर्थकों ने हमारे मॉडल हाउस पर डीजल और पेट्रोल डाला, जो हमारी मां के नाम पर बना था। पूरी इमारत जल रही है। संपत्ति की कीमत 2-3 करोड़ रुपये है।

Live Updates

देश-विदेश की अहम खबरों के लाइव अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

08:53 (IST) 24 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शशि थरूर को लेकर बोले रमेश चेन्निथला

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि वह पार्टी से नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कालीकट में केरल साहित्यिक मंच में अपनी पूर्व प्रतिबद्धता के कारण वह नहीं आ सके। वह पार्टी नेतृत्व से नाराज नहीं हैं।

08:50 (IST) 24 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिनाकरन बोल-हम सरकार बनाएंगे

तमिलनाडु एएमएमके पार्टी के महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने कहा कि 5 लाख से अधिक लोग आए हैं। यह एक क्षेत्रीय सम्मेलन बन गया है। निश्चित रूप से हम सरकार बनाएंगे।

08:47 (IST) 24 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: चुनाव आयोग ने सख्त किए नियम

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) के खिलाफ उनके कर्तव्यों का पालन न करने, लापरवाही बरतने, दुर्व्यवहार करने या आयोग के निर्देशों की जानबूझकर अवहेलना करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं।

08:44 (IST) 24 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी बांटेंगे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सवेरे 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 18वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नव नियुक्त युवाओं को 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।