प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस-अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता और द्विपक्षीय बैठकें की। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों मार्सिले पहुंचे और यहां प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बैठक प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति मैक्रों और मैं थोड़ी देर पहले मार्सिले पहुंचे। इस यात्रा में भारत और फ्रांस को जोड़ने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। जिस भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया जा रहा है वह लोगों के बीच संबंधों को गहरा करेगा। मैं प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।”

पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर हलचल: देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे और शिवसेना नेताओं से क्यों की मुलाकात?

किसान महापंचायत आज

वहीं, दूसरी ओर खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। प्रशासन भी किसान महापंचायत को लेकर अलर्ट है। बॉर्डर पर 12 अर्धसैनिक बल और पुलिस की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। फसलों की MSP की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन 2.0 को एक साल होने वाला है। महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए देशभर के किसान पहुंचे हैं, जिसमें काफी संख्या में महिला किसान भी हैं। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 78 दिनों से जारी है। महापंचायत शुरू होने से पहले खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें कुंभ मेले से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स

Live Updates
20:20 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: कांग्रेस सांसद ने वित्त मंत्री के बयान पर क्या कहा

लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बहस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब पर कांग्रेस सांसद गद्दाम वामसी कृष्णा ने कहा कि आज हमने वित्त मंत्री से तेलंगाना पर भी विचार करने का अनुरोध किया। बजट में तेलंगाना का बिल्कुल भी उल्लेख नहीं किया गया है। यह बहुत निराशाजनक है क्योंकि तेलंगाना सरकार को हर रुपया देता है, हमें निवेश के रूप में मुश्किल से 40 पैसे वापस मिलते हैं। लेकिन बिहार को कर में उनके योगदान का 3 गुना मिलता है, यूपी को कर में उनके योगदान का लगभग 10 गुना मिलता है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह सरकार की स्पष्ट उपेक्षा है, तेलंगाना के लिए कोई प्यार नहीं है, जैसा कि हम हमेशा कहते रहते हैं… हम उनसे बार-बार सिंगरेनी कर्मचारियों के लिए पेंशन और भत्ते बढ़ाने के लिए कह रहे हैं… हमने वित्त मंत्री से उनकी पेंशन निधि को कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह बढ़ाने की मांग की है और यह समय की सबसे बड़ी जरूरत है क्योंकि खदानों में काम करने वाले लोग दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं और यह देखकर बहुत दुख होता है कि श्रमिकों को इतनी खराब पेंशन दी जा रही है और उन्हें गरीबी में मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। हम इसी के लिए लड़ना चाहते हैं।

19:41 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: माणिक टैगोर ने उठाए बजट पर सवाल

लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बहस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि शीर्ष मंत्री अनुपस्थित थे, प्रधानमंत्री अनुपस्थित थे, गृह मंत्री अनुपस्थित थे, रक्षा मंत्री अनुपस्थित थे, स्वास्थ्य मंत्री अनुपस्थित थे… यह बजट की गैर-गंभीरता को दर्शाता है। इस दौरान विपक्षी दल, विशेष रूप से विपक्ष के नेता राहुल गांधी, डीएमके नेता टीआर बालू, अखिलेश यादव, हम सभी मौजूद थे। लेकिन सरकार बजट को गंभीरता से नहीं ले रही है। हम जानते हैं कि यह एक खोखला बजट था। यह बजट लोगों के लिए नहीं था, यह केवल विपक्षी दलों के शासित राज्यों पर राजनीति करने के लिए था। वह हमेशा बजट जवाब में राजनीतिक भाषण देती हैं।

19:00 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: जयराम रमेश ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर बोला बड़ा हमला

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को यह बताने का साहस होगा कि जिस तरह से सैकड़ों भारतीयों को सैन्य विमान में हथकड़ी और जंजीरों में बांधकर वापस भेजा गया है, यह एक मित्र देश की ओर से अमानवीय और अस्वीकार्य है. क्या प्रधानमंत्री मोदी अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप को गले लगाने के बजाय उनके सामने खड़े होंगे। हम अमेरिकियों को इन प्रवासियों को सैन्य विमान में हथकड़ी और जंजीरों में बांधकर वापस भेजने की अनुमति दे रहे हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

18:28 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: रणवीर इलाहाबादिया की और बढ़ी मुश्किलें

महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये केस कुल 30 से 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक जितने भी लोग इसमें शामिल थे, उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

18:05 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: किरोणी लाल मीणा को मिले नोटिस पर बोले राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष- अनुशासन से कोई समझौता नहीं

राजस्थान बीजेपी द्वारा मंत्री किरोड़ी लाल मीना को कारण बताओ नोटिस जारी करने पर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा कि पार्टी में एक संवैधानिक व्यवस्था है। यह पार्टी का आंतरिक मामला है। पार्टी अनुशासन को महत्व देती है और पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है।

16:26 (IST) 11 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: AI इस सदी में मानवता के लिए रूपरेखा लिख रही है – पीएम मोदी

आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री ने कहा कि कृत्रिम मेधा इस सदी में मानवता के लिए रूपरेखा लिख रही है। मोदी ने कृत्रिम मेधा के कारण नौकरियां खत्म होने की आशंकाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि प्रौद्योगिकी के कारण काम खत्म नहीं होता बल्कि उसकी प्रकृति बदल जाती है और नई तरह की नौकरियां सृजित होती हैं। उन्होंने कहा, “हमें एआई संचालित भविष्य के लिए अपने लोगों को कुशल बनाने और नये काम के तरीकों के लिए उन्हें तैयार करने में निवेश करने की जरूरत है।”

16:24 (IST) 11 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: एआई सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या अपील की?

आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “संचालन व्यवस्था और मानकों को स्थापित करने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रयासों की आवश्यकता है जो हमारे साझा मूल्यों को बनाए रखें, जोखिमों को दूर करें और भरोसे का निर्माण करें।”

16:22 (IST) 11 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: एआई सम्मेलन में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कृत्रिम मेधा (एआई) के लिए संचालन व्यवस्था और मानक स्थापित करने को लेकर सामूहिक वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साझा मूल्यों को बनाए रखने और जोखिमों से निपटने के लिए यह जरूरी है। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कृत्रिम मेधा पर आयोजित शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करते हुए कहा कि एआई राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को बदल रहा है।

16:20 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: रामदास अठावले का केजरीवाल पर बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि दिल्ली की हार अरविंद केजरीवाल के लिए बहुत बड़ा झटका है. पंजाब की हालत भी ठीक नहीं है. किसानों और गरीबों को कोई राहत नहीं है। दिल्ली चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल को लगता है कि कुछ गड़बड़ हो सकती है और इसीलिए उन्होंने बैठक बुलाई होगी. पंजाब जल्द ही उनके हाथ से निकल जाएगा।

16:01 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: बेंगलुरू मेट्रो के किराये को लेकर भड़के तेजस्वी सूर्या

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरू मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह आम आदमी और मध्यम वर्ग पर अतिरिक्त बोझ डालेगा। उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान मांग की कि राज्य सरकार और बीएमआरसीएल किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों की पुनर्समीक्षा करें। सूर्या ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन किफायती और सुलभ होना चाहिए, ताकि लोग निजी वाहनों की बजाय मेट्रो को प्राथमिकता दें और शहर की भीड़भाड़ कम हो।

15:20 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: मणिपुर सरकार की नागरिकों से शांति बनाये रखने की अपील

मणिपुर सरकार ने नागरिकों से शांति बनाये रखने और अपुष्ट समाचारों, अफवाहों या गलत सूचनाओं पर ध्यान नहीं देने का मंगलवार को आग्रह किया। सरकार ने कहा कि अफवाहों या गलत सूचनाओं से लोगों में दहशत फैल सकती है या राज्य में शांति और सद्भाव का माहौल खराब हो सकता है।

14:42 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: जम्मू-कश्मीर के डोडा में ड्रोन पर प्रतिबंध

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ड्रोन के भंडारण, उपयोग और परिवहन पर दो महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। ड्रोन के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है ताकि राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा इनका इस्तेमाल न किया जा सके। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। वहीं, विभिन्न सरकारी विभागों को मानचित्रण, सर्वेक्षण, निर्माण कार्यों की निगरानी और कृषि जैसे कार्यों के लिए ड्रोन का उपयोग करने से पहले उचित अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है।

14:38 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित

प्रयागराज महाकुंभ के पांचवे बड़े पर्व माघी पूर्णिमा के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। इसकी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। पूरे शहर को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया गया

14:05 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: सुकमा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।

13:49 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: पाला बदलना कांग्रेस की संस्कृति- भगवंत मान

आप की पंजाब इकाई के विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पाला बदलना कांग्रेस की संस्कृति है। वे दूसरों के बारे में बात करते हैं, अपनी चिंता नहीं करते। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस के आप विधायकों के उसके संपर्क में होने के दावे पर कहा, वे पहले भी यह कहते रहे हैं, उन्हें यह कहने दीजिए।

13:22 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: वारंगल जाएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेलंगाना के वारंगल जाएंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी शाम को हैदराबाद पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से वारंगल जाएंगे और फिर वहां से ट्रेन द्वारा चेन्नई रवाना होंगे। पार्टी की ओर से उनके दौरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और यह स्पष्ट नहीं है कि वह किसी पार्टी कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं।

12:50 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: लोकसभा की कार्यवाही का इन भाषाओं में भी होगा रूपांतरण

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि अब संस्कृत, उर्दू तथा मैथिली समेत छह और भाषाओं में सदन की कार्यवाही का भाषा रूपांतरण होगा। सदन की कार्यवाही का भाषा रूपांतरण पहले अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 10 क्षेत्रीय भाषाओं में हो रहा था। बिरला ने कहा कि उनका प्रयास है कि मान्यताप्राप्त सभी 22 भाषाओं में सदन की कार्यवाही का रूपांतरण एक साथ हो। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन की उपलब्धता होने के साथ ही यह सुनिश्चित कर दिया जाएगा।

12:24 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: मणिपुर में 9 उग्रवादी गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम और तेंगनौपाल जिलों से नौ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के दो उग्रवादियों को सोमवार को इंफाल पश्चिम जिले के रूपमहल टैंक इलाके से गिरफ्तार किया गया। वे रूपमहल टैंक क्षेत्र में जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल थे। एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (कोइरेंग) और पीआरईपीएके के दो उग्रवादियों को रविवार को तेंगनौपाल जिले से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने तेंगनौपाल जिले के एल मिनौ रिजलाइन से प्रतिबंधित समूह केसीपी (ताइबंगांबा) के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों ने रविवार को गिरफ्तार पांच आतंकवादियों के पास से एक एलएमजी, एक एसएलआर, दो इंसास राइफल और एक एके 47 राइफल के साथ-साथ 14 मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य सामान जब्त किया।

12:07 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: आप की बैठक के लिए कपूरथला हाउस पहुंचे केजरीवाल

दिल्ली में आप की बैठक के लिए कपूरथला हाउस पहुंचे अरविंद केजरीवाल। पंजाब के मंत्रियों, विधायकों की आज दिल्ली में मीटिंग है। दिल्ली की हार के बाद पंजाब सरकार पर यह बैठक है।

11:58 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: मणिपुर में नया मुख्यमंत्री तय नहीं कर सकी BJP- कांग्रेस

कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि मणिपुर विधानसभा का प्रस्तावित सत्र रद्द कर दिया गया क्योंकि भारतीय जनता पार्टी नया मुख्यमंत्री तय नहीं कर सकी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि राज्यपाल अजय कुमार भल्ला विधानसभा का सत्र नहीं बुलाकर अनुच्छेद 174(1) का उल्लंघन क्यों कर रहे हैं? मणिपुर में 10 फरवरी से शुरू होने वाले 12वीं विधानसभा के सातवें सत्र को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया।

11:32 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: महाकुंभ में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ- सीएम योगी

CM योगी ने महाकुंभ को लेकर कहा कि मेले में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ। VVIP का फायदा उठाने वाले सवाल उठा रहे हैं, ये सनातन धर्म के विरोध में हमेशा दुष्प्रचार के लिए खड़े होते हैं।

11:01 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: भारत अपनी ही नहीं, दुनिया की ग्रोथ को भी ड्राइव कर रहा है- पीएम मोदी

एनर्जी वीक में पीएम ने कहा, “दुनिया का हर एक्सपर्ट आज कह रहा है कि 21वीं सदी, भारत की सदी है। भारत अपनी ही नहीं, दुनिया की ग्रोथ को भी ड्राइव कर रहा है और इसमें हमारे Energy सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है। पिछले दशक में भारत 10वीं से बढ़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। हमारी सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 32 गुना बढ़ गई है। आज भारत तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश है। इसके अतिरिक्त, हमारी गैर-जीवाश्म ईंधन ऊर्जा क्षमता तीन गुना हो गई है।”

10:49 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2025 को संबोधित किया

पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2025 के उद्घाटन समारोह को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत समय से पहले लक्ष्य हासिल कर रहा है।

10:39 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: भीड़ ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी कोच के शीशे तोड़े

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी कोच के शीशे तोड़ दिये। बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘10 फरवरी की शाम मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्रियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी डिब्बे के शीशे तोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई।’’ बयान में कहा गया कि सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

10:15 (IST) 11 Feb 2025
Live Updates Today: कैसा है दिल्ली का मौसम

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.4 डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने बताया कि दिन में अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने तथा पश्चिम से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 283 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

09:55 (IST) 11 Feb 2025
Live Updates Today: प्रयागराज शहर को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया

प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात व्ययवस्था लागू की है। इसके अंतर्गत, 11 फरवरी 2025 को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा ताकि शहर में यातायात अव्यवस्था नहीं हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 11 फरवरी की शाम पांच बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया है। केवल आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष यातायात योजना 12 फरवरी को स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगी। मेले में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के वाहनों पर भी यह नियम लागू रहेगा।

09:35 (IST) 11 Feb 2025
Live Updates Today: इजरायल और हमास सीजफायर पर क्या बोले ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर हमास सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो इजरायल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता रद्द कर दिया जाना चाहिए। ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अंततः इजराइल पर निर्भर करता है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शेष बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो तबाही आ जाएगी।

09:31 (IST) 11 Feb 2025
Live Updates Today: फ्रांस के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पेरिस में फ्रांस के अपने समकक्ष जीन नोइल बैरो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस दौरान एआई, इनोवेशन, क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ भारत-फ्रांस के बीच व्यापक सहयोग पर चर्चा की।

09:16 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: पीएम मोदी का फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ डिनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में एलिसी पैलेस में आयोजित डिनर में शामिल हुए। डिनर में टेक्नॉलॉजी क्षेत्र के सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित कई अन्य विशिष्ट व्यक्ति भी शामिल हुए।

09:13 (IST) 11 Feb 2025
Live News Today: पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर बीजेपी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ”पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पंडित जी की विचारधारा से प्रेरित होकर पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र दिया है।”