आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सदन को संबोधित किया। राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक वर्ष संसद के पहले सत्र को संबोधित किया जाता है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के माध्यम से सरकार अपने कार्यक्रमों और नीतियों की रूपरेखा बताती है। राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के बाद सत्तारूढ़ दल संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगा, जिस पर चर्चा भी होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चुनाव में जीतने वाले सासंदों को बधाई दी है। साथ ही चुनाव में सफलता को लेकर चुनाव आयोग की भी प्रशंसा की।

आज राज्यसभा की कार्रवाई शुरु हुई और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बताया कि राज्यसभा में सदन के नेता के तौर पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्यसभा में भी अपने मंत्रियों की जानकारी दी है। देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

IMD Weather Forecast Today 28 जून LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम

Live Updates
10:18 (IST) 26 Jun 2024
आजा की ताजा खबर LIVE: के. सुरेश को बलि का बकरा बनाकर चुनाव में खड़ा किया गया, जिसमें कांग्रेस की हार तय है, भाजपा प्रवक्ता का आरोप

आजा की ताजा खबर LIVE: भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने आज होने वाले विधानसभा अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने “के सुरेश को बलि का बकरा बनाकर चुनाव में खड़ा किया है, जिसमें उनकी हार तय है।” सीआर केसवन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को 18वीं लोकसभा में हार की लंबी सूची में पहली अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा। अब यह बहुत स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ने नेहरू-गांधी परिवार की वेदी पर के. सुरेश की बलि चढ़ाने के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को मजबूर किया है। उन्होंने के. सुरेश को बलि का बकरा बनाकर चुनाव में खड़ा किया, जिसे वे निश्चित रूप से हारेंगे, क्योंकि वे राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने का रास्ता साफ करना चाहते थे। कांग्रेस बार-बार स्थापित लोकतांत्रिक मानदंडों का अपमान करती रही है, संवैधानिक संस्थाओं का अनादर और बदनामी करती रही है और परंपराओं का अनादर करती रही है।

10:15 (IST) 26 Jun 2024
आजा की ताजा खबर LIVE: ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के लिए 13 सांसद प्रस्ताव लाएंगे, के सुरेश के लिए 3 सांसद

आजा की ताजा खबर LIVE: आज लोकसभा की कार्यसूची में वे सांसद भी शामिल होंगे जिन्होंने अभी तक शपथ नहीं ली है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ओम बिरला को अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित करेंगे, तथा राजनाथ सिंह प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। इसके बाद, लल्लन सिंह, जीतन राम मांझी, अमित शाह, चिराग पासवान, जाधव प्रताप राव गणपतराव, एचडी कुमारस्वामी, किंजरापु राम मोहन नायडू, इंद्र कुमार सुब्बा, अनुप्रिया पटेल, वीरेंद्र कुमार, एसपी सिंह बघेल और अन्नपूर्णा देवी सहित सांसद भी बिड़ला को अध्यक्ष के रूप में चुनने के लिए प्रस्ताव रखेंगे, जो कि एक विवादास्पद सत्र होने की उम्मीद है। इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद गणपत सावंत, समाजवादी पार्टी सांसद आनंद भदौरिया और एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले यह प्रस्ताव पेश करेंगे कि के सुरेश को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना जाए।

09:57 (IST) 26 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: स्पीकर चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं की बैठक

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: स्पीकर चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं की बैठक जारी है।

09:32 (IST) 26 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: केजरीवाल को लेकर निकली पुलिस

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस केजरीवाल को लेकर तिहाड़ जेल से निकल चुकी है।

09:02 (IST) 26 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: संख्या मुद्दा नहीं, मुद्दा परंपरा है- के. सुरेश

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, “संख्या कोई मुद्दा नहीं है बल्कि एकमात्र मुद्दा परंपरा है-सत्तारूढ़ पार्टी, NDA ने परंपरा को तोड़ा है। इसीलिए हम (चुनाव) लड़ रहे हैं…”

08:23 (IST) 26 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी पेश करेंगे ओम बिरला के समर्थन में प्रस्ताव

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा स्पीकर पद के लिए आज चुनाव होगा। एनडीए प्रत्याशी ओम बिरला को अध्यक्ष चुनने के प्रस्ताव खुद पीएम नरेंद्र मोदी पेश करेंगे। कांग्रेस ने इस पद पर के लिए के. सुरेश को प्रत्याशी बनाया है।

08:14 (IST) 26 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: राहुल गांधी ने 20 मिनट तक की ममता बनर्जी से बात

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: खड़गे के आवास पर हुई मीटिंग में टीएमसी के सासंद डेरेक ओ ब्रायन और कल्याण बनर्जी भी थे।इस मीटिं में लोकसभा स्पीकर प्रत्याशी जैसे मुद्दों पर बेहतर समन्वय के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच आम सहमति भी बनी। इसके अलावा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ 20 मिनट तक टेलीफोन पर बातचीत की।

08:10 (IST) 26 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा स्पीकर चुनाव से पीछे हट जाएगा विपक्षी गठबंधन?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: विपक्ष की तरफ से लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए के. सुरेश को प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन खबरें हैं कि ऐन मौके पर विपक्ष चुनाव से पीछे हट सकता है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्ष ओम बिरला का समर्थन कर सकता है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सपा नेता रामगोपाल यादव ने सुझाव दिया कि मतदान नहीं होना चाहिए क्योंकि बीजेपी के पास पर्याप्त संख्या नहीं है। यह भी जानकारी सामने आई है कि टीएमसी भी सपा के इस विचार से सहमत है।

07:59 (IST) 26 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: 17वीं लोकसभा में नहीं था कोई उपाध्यक्ष

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि संसदीय लोकतंत्र इस भरोसे पर चलता है कि सत्तारूढ़ दल क्या कहता है, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह जो करता है उसमें कितना विश्वास झलकता है। उन्होंने X पर पोस्ट किया, “नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को 17वीं लोकसभा (2019-2024) बिना उपाध्यक्ष के चलाने को मिली। ऐसा होना अभूतपूर्व था। 16वीं लोकसभा (2014-2019) में उन्होंने यह पद अपने एक गुप्त सहयोगी को दे दिया था।”

07:56 (IST) 26 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा अध्यक्ष पद चुनाव जीतने के लिए NDA के पास पर्याप्त संख्या?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा पद के लिए चुनाव सुबह 11 बजे होगा। इस चुनाव को जीतने के लिए NDA के पास चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त संख्या है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विपक्ष का प्रस्ताव था कि सरकार पिछली परंपराओं के मुताबिक उसे उपाध्यक्ष का पद दे और बदले में वह बिरला की उम्मीदवारी को समर्थन देगी। सरकार का कहना है कि बिरला की उम्मीदवारी का समर्थन सशर्त नहीं हो सकता क्योंकि अध्यक्ष सभी दलों का होता है और उनके नाम पर सर्वसम्मति होनी चाहिए।

07:46 (IST) 26 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: क्या विपक्ष की बात न मान परंपरा तोड़ रही है सरकार?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: मंगलवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का कहना था कि परंपरा के अनुसार लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलना चाहिए और यदि सरकार पर इस सहमति देती है तो वह अध्यक्ष पद के लिए सरकार का समर्थन करेंगे। कांग्रेस ने कहा कि गेंद अब सरकार के पाले में है कि वह इस मुद्दे पर आम सहमति बनाये क्योंकि परंपरा के मुताबिक उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलना चाहिए।

07:44 (IST) 26 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: विपक्ष ने मंगलवार शाम की बैठक

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा स्पीकर पद चुनाव पर विपक्षी इंडिया गठबंधन ने मंगलवार शाम मीटिंग की। इस मीटिंग में टीएमसी भी शामिल हुई। टीएमसी ने पहले कहा था कि उसे भरोसे में लिए बिना कोडिकुनिल सुरेश का नाम विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर दिया गया। मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई विपक्ष की बैठक में राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन, शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले, द्रमुक नेता टीआर बालू तथा कई अन्य दलों के नेता शामिल थे।

07:39 (IST) 26 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: बीजेडी बोली- भर्तृहरि महताब को बनाया जाए स्पीकर

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा स्पीकर चुनाव से पहले बीजेडी के सांसद मुजीबुल्लाह खान ने कहा- हम उम्मीद कर रहे थे कि प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को स्पीकर के रूप में नामित किया जाएगा। वह बहुत अनुभवी नेता हैं। एनडीए ने ओडिशा के साथ अन्याय किया है, जिसने भाजपा को 20 सांसद दिए हैं। हम ओडिशा के सांसदों के लिए कम से कम 4 मंत्रालय और स्पीकर पद की उम्मीद कर रहे थे… धर्मेंद्र प्रधान और जुएल ओराम को मंत्रालय मिल गए हैं, लेकिन फिर भी, हमें और अधिक की उम्मीद थी… हम संसद में ओडिशा के मुद्दों को उठाएंगे और एक अच्छा विपक्ष साबित होंगे। हमारे नेता नवीन पटनायक ने हमें खुली छूट दी है।