प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद राज्यसभा में अंतरिम बजट 2024-25 और जम्मू-कश्मीर पर अंतरिम बजट 2024-25 पर सामान्य चर्चा शुरू होगी। बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। वही, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की मांग कर सकते हैं। चुनाव आयुक्त पद के लिए उम्मीदवार का चयन करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली समिति की आज बैठक होगी।
देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें Jansatta.com
ईडी ने देहरादून में उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से संबंधित आवासों पर छापेमारी की। पूर्व मंत्री रावत से जुड़े वन घोटाला मामले में दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के कई स्थानों पर ईडी छापेमारी कर रहा है।
#WATCH उत्तराखंड: प्रवर्तन निदेशालय ने देहरादून में उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से संबंधित आवासों पर छापेमारी की। pic.twitter.com/ORNyNXDVC9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।
Prime Minister Narendra Modi to reply to the Motion of Thanks to the President's Address in Rajya Sabha in the second half today.
— ANI (@ANI) February 7, 2024
(File pic) pic.twitter.com/wDaJ9I4yDZ
मध्य प्रदेश स्थित हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हरदा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 11 लोग मारे गए हैं और लगभग 175 लोग घायल हुए हैं।