प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद राज्यसभा में अंतरिम बजट 2024-25 और जम्मू-कश्मीर पर अंतरिम बजट 2024-25 पर सामान्य चर्चा शुरू होगी। बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। वही, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की मांग कर सकते हैं। चुनाव आयुक्त पद के लिए उम्मीदवार का चयन करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली समिति की आज बैठक होगी।
देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें Jansatta.com
पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा –
उच्च शिक्षा में आज SC विद्यार्थियों का नामांकन 44% बढ़ा है।
उच्च शिक्षा में ST विद्यार्थियों का नामांकन 65% बढ़ा है।
OBC विद्यार्थियों के नामांकन में 45% की बढ़ोतरी हुई है।
जब मेरे गरीब, दलित, पिछड़े, वंचित और आदिवासी परिवार के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे, तो समाज में एक नया वातावरण पैदा होगा।
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा-
SC/ST और OBC को बड़ी भागीदारी देने में कांग्रेस और साथियों को हमेशा परेशानी रही है।बा बा साहब के विचारों खत्म करने में कोई कसर इन्होंने नहीं छोड़ी। उनको भारत रत्न भी देने की तैयारी नहीं थी, वो भी जब भाजपा के समर्थन से दूसरी सरकार बनी तो बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया
पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा –
जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था… जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था… जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी… उस कांग्रेस ने अब देश को तोड़ने का नैरेटिव गढ़ना शुरू कर दिया है। अब वो देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दिए जा रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा-
नेहरू जी कहते थे कि अगर SC/ST, OBC को नौकरी में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा। आज जो ये आंकड़े गिनाते हैं, उसका मूल यहीं है। अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती, तो वो प्रमोशन के बाद आगे बढ़ते और आज यहां पहुंचते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस के 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था नाजुक स्थिति में थी। दूसरी ओर हमारे 10 वर्षों में भारत शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहा है। हमारे 10 साल बड़े और निर्णायक फैसलों के लिए याद रखे जाएंगे।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा-
एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था कि “मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए।” इसी के आधार पर मैं कहता हूं कि कांग्रेस आरक्षण की जन्मजात विरोधी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोच से भी outdated हो गई है। जब सोच ही outdated हो गई है, तो इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है…
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में विस्तार से 4 सबसे बड़ी जातियों के विषय में हम सबको संबोधित किया था। ये 4 जातियां हैं – युवा, नारी, गरीब और हमारे अन्नदाता। हम जानते हैं कि इनकी समस्याएं और सपने एक समान है। इन चारों वर्गों की समस्याओं के समाधान के रास्ते भी एक समान ही हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम बड़े धैर्य और नम्रता के साथ आपके एक-एक शब्द को सुनते रहे हैं। लेकिन आप आज भी न सुनने की तैयारी के साथ आए हैं। परंतु मेरी आवाज को आप (विपक्ष) दबा नहीं सकते। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है, इसलिए मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने OBC को पूरी तरह कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं माना, केवल अपने परिवार को भारत रत्न देते रहे। वो अब हमें उपदेश दे रहे हैं, वो अब हमें सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नैरेटिव फैलाया, जिसका परिणाम हुआ कि भारत की संस्कृति और संस्कारों को मानने वाले लोगों को बड़े हीन भाव से देखा जाने लगा। इस प्रकार हमारे अतीत के साथ अन्याय किया गया। इसका नेतृत्व कहां होता था, ये दुनिया भलीभांति जानती है।
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर हमला बोला है। उन्होंने एक चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्रियों को चिट्टी लिखी ने नेहरू ने कहा था कि दलितों को आरक्षण देने से स्तर गिरेगा। नेहरू आरक्षण को पसंद नहीं करते थे। अगर उस समय दलितों को मौका मिलता तो वह आज बड़े पदों पर होते।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर पिछली सरकारें अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थीं तो आज तक आपने भारतीय दंड संहिता क्यों नहीं बदली। राजपथ का नाम कर्तव्यपथ क्यों नहीं किया गया। बजट भी शाम को इसलिए आता था क्योंकि तब ब्रिटेन में दिन होता था। लालबत्ती का कल्चर भी खत्म नहीं किया गया। यहां तक कि सेना के चिन्हों पर गुलामी के प्रतीक थे। इन्हें हम बदलने का काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 10 साल में देश को 11वें नंबर पर ला पाई और हम उसे 5वें नंबर पर ले आए हैं। कांग्रेस ने कभी सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया। जिसने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया, जिसने देश की सड़कों, गली-चौराहों पर अपने ही परिवार के नामों पर रख दिए, वो हमें सामाजिक न्याय पर भाषण दे रहे हैं। जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, अपनी नीति की कोई गारंटी नहीं। वो मोदी की गांरटी पर सवाल उठा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि तब सरकार में 1 रुपये में से सिर्फ 15 पैसे आम लोगों तक पहुंचते थे।
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि पश्चिम बंगाल से आवाज उठी है कि कांग्रेस 40 सीटें पार नहीं कर पाएगी। मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस उस आंकड़े तक पहुंच जाए। इस बार में पूरी तैयारी के साथ आया हूं। इतने बड़े दल का पतन ऐसे ही नहीं हुआ है। कांग्रेस सरकार ने कई चुनी हुई सरकारों को रातोरात बर्खास्त कर दिया। ऐसी सरकार लोकतंत्र पर हमें प्रवचन दे रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए कड़वी बातें करना मजबूरी है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi replies to the Motion of Thanks to the President's Address in Rajya Sabha pic.twitter.com/oBthu2oESj
— ANI (@ANI) February 7, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 2 बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।
Prime Minister Narendra Modi to reply to the Motion of Thanks to the President's Address in Rajya Sabha at 2 pm today: PMO pic.twitter.com/XAQQXKzJ4w
— ANI (@ANI) February 7, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं। वह प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। एनडीए के साथ बिहार में गठबंधन की सरकार बनने के बाद उनकी पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है।
अरविंद केजरीवाल के ईडी के समन पर न पहुंचने पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि आप क्या सिखा रहे हैं? कानून कैसे तोड़ें या कानून अपने हाथ में कैसे लें? आप दिल्ली के सीएम हैं, उन्हें यह शोभा नहीं देता। आरोप-प्रत्यारोप से ईडी नहीं रुकती है। बार बार नोटिस से बाद भी अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हो रहे हैं।
#WATCH | On Arvind Kejriwal skipping ED summons, BJP MP Ravi Kishan says, "…What are you teaching? How to break the law or how to take the law into your hands? You are the CM of Delhi, this does not suit him." pic.twitter.com/xVleVmnn2K
— ANI (@ANI) February 7, 2024
मुंबई में NCP दफ्तर के बाहर शरद पवार, सुप्रिया सुले और रोहित पवार के पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों पर लिखा है, “जीत तो आज भी हमारी हुई है। चिन्ह तुम्हारा, बाप हमारा।”
#WATCH | Maharashtra: Posters of Sharad Pawar, Supriya Sule and Rohit Pawar put up outside the NCP office in Mumbai.
— ANI (@ANI) February 7, 2024
EC ruled in favour of the faction led by Ajit Pawar in connection with dispute in the NCP. ECI provided a one-time option to claim a name for its new political… pic.twitter.com/sCqrB6UzcP
उत्तराखंड विधानसभा में UCC पर चर्चा शुरू हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में राज्य विधानसभा में उपस्थित हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कल राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता(UCC) उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश किया था।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में राज्य विधानसभा में उपस्थित हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता(UCC) उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश किया था। pic.twitter.com/trYUbt1P27
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार के आवास पर छापा मारने पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी तलाशी लेने के बजाए उनके घर के ‘लिविंग रूम’ में बैठे रहे। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को यह दावा किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने किसी कमरे की तलाशी नहीं ली और न ही कोई दस्तावेज खंगाला। आतिशी ने संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों ने यह तक नहीं बताया कि वह किस मामले की जांच करने के लिए पहुंचे थे।
तमिलनाडु के 15 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
राज्यसभा की बैठक 10 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन में बुधवार को यह घोषणा की। सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही धनखड़ ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की मंगलवार को हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी जिसमें मौजूद सभी दलों के नेताओं ने राज्यसभा की बैठक 10 फरवरी तक बढ़ाए जाने पर सहमति जताई। धनखड़ ने कहा कि 10 फरवरी को बैठक के दिन ना तो शून्यकाल और ना ही प्रश्नकाल होगा।
NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “ऐसा माहौल बनाया हुआ है पूरे देश में कि पैसा फेक तमाशा देख। जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है, विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही है। शरद पवार वरिष्ठ नेता है वे यह लड़ाई भी डटकर लड़ेंगे।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए पटना से रवाना हुए। JDU सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकते हैं। वह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिल सकते हैं।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा शरद पवार के आवास पहुंचे और सांसद सुप्रिया सुले से मुलाकात की। NCP में विवाद के संबंध में चुनाव आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया है। ECI ने अपने नए राजनीतिक गठन के लिए एक नाम का दावा करने और आज दोपहर 3 बजे तक आयोग को तीन प्राथमिकताएं प्रदान करने का एक बार का विकल्प प्रदान किया।
#WATCH हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा शरद पवार के आवास पहुंचे और सांसद सुप्रिया सुले से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
NCP में विवाद के संबंध में चुनाव आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया है। ECI ने अपने नए राजनीतिक गठन के लिए एक नाम का… pic.twitter.com/v35P5O71Nr
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, “ये बहुत ही अपेक्षित निर्णय था। अगर आप पिछले 10-15 साल में इस तरह के मामलों में चुनाव आयोग ने जो निर्णय दिए हैं, वे इसी प्रकार के निर्णय हैं। हमारा पूरा विश्वास था कि NCP अजित पवार को मिलेगी। उनके पास बहुमत और संगठन का साथ दोनों है।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार करने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “यह न्याय यात्रा नहीं बल्कि अन्याय यात्रा है। वह कई बार असफल हो चुके हैं और जनता ने भी उन्हें नकार दिया है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है।”
मध्य प्रदेश: NDRF और SDRF हरदा के पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने और कूलिंग करने का काम जारी हैं। हरदा में कल एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिससे आसपास के घर प्रभावित हुए थे। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मृत्यु हुई है।
#WATCH मध्य प्रदेश: NDRF और SDRF हरदा के पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने और कूलिंग करने का काम कर रहे हैं, जहां कल एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिससे आसपास के घर प्रभावित हुए थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
इस घटना में अब तक 11 लोगों की मृत्यु हुई है। pic.twitter.com/bzROtbVbsU
मध्य प्रदेश स्थित हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हरदा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 11 लोग मारे गए हैं और लगभग 175 लोग घायल हुए हैं।