पुणे रेप केस मामले में आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुणे अपराध शाखा की एक टीम ने पुणे जिले के शिरूर तहसील के एक गांव से हिरासत में लिया है। पुणे सिटी पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी। वहीं, मध्य प्रदेश के पीथमपुर में आज भोपाल गैस त्रासदी के दौरान निकले यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाया जाएगा। पीएम मोदी आज सुंदर नर्सरी में सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ के उद्घाटन दिवस में हिस्सा लेंगे। जहान-ए-खुसरो सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय महोत्सव है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज व्हाइट हाउस जाएंगे जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। वहीं, दूसरी ओर आज पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी मामले की सुनवाई होगी। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पढ़ें-देशभर के मौसम का हाल
नेपाल में शुक्रवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र हिमालयी राष्ट्र के मध्य क्षेत्र में सिंधुपालचौक जिले में था। भूकंप के झटके भारत के सीमावर्ती इलाकों और चीन और तिब्बत में भी महसूस किये गये। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी आज सुबह 5.14 बजे 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, “आज कोई सामान्य दिन नहीं है, यूरोप और भारत एक साथ आ रहे हैं और जैसा कि मैंने समाचारों में पढ़ा है, ग्रह भी एक साथ आ रहे हैं। सौर मंडल में सात ग्रह एकदम सही संरेखण में आ गए हैं। यह एक बहुत ही शानदार घटना है, और कहा जाता है कि यह घटना विकास और परिवर्तन का संकेत देती है, और यह बिल्कुल वही क्षण है जिसमें हम खुद को पाते हैं। ग्रह एक साथ आ गए हैं, और भारत और यूरोप भी एक साथ आ गए हैं।”
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने ANI को बताया, “सीमा क्षेत्र माणा में BRO के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर फंस गए हैं। इन मजदूरों में से 10 मजदूरों को बचा लिया गया है और गंभीर हालत में माणा के पास सेना के कैंप में भेज दिया गया है।”
इस बीच, BRO(सीमा सड़क संगठन) के अभियंता CR मीना ने बताया कि मौके पर 57 मजदूर मौजूद हैं। तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड के माना गांव में बर्फ का पहाड़ ढहा। ग्लेशियर आने से 57 मजदूर दब गए जिनमें से 10 मजदूरों को बचा लिया गया। सभी मजदूर BRO से जुड़े थे।
तेलंगाना में एसएलबीसी सुरंग ढहने की घटना पर कांग्रेस विधायक डॉ. चिक्कुडु वामशी कृष्णा ने कहा, “घटना हुए आज 7वां दिन है, आज 12 विभागों के सहयोग से युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। जो भारत के विशेषज्ञ हैं वे यहां काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आज शाम तक ज्यादातर कीचड़ हटा दिया जाएगा। जिन लोगों को सिंगरेनी खदानों में काम करने का अनुभव है वे यहां हैं।” उन्होंने आगे कहा, “बीआरएस के लोग केवल राजनीतिक नाटक करते हैं। उनके शासन के दौरान इतनी घटनाएं हुईं और किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन आज, वे अपने गलत इरादे से प्रचार कर रहे हैं। यह बहुत अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका रवैया अच्छा नहीं है। तेलंगाना के लोग इसे देख रहे हैं।”
मुंबई में समुद्र में जा रही एक बोट में आग लग गयी। बोट पर 18 लोग सवार थे। हालांकि, किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है सभी सवार सुरक्षित हैं। रायगढ़ एसपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “रायगढ़ जिले के अक्षी अलीबाग में तट से 6-7 समुद्री मील दूर, राकेश गण की मछली पकड़ने वाली नाव में सुबह 3-4 बजे के आसपास आग लग गई। भारतीय तट रक्षक और भारतीय नौसेना ने नाव से चालक दल के सभी 18 सदस्यों को सुरक्षित बचाया गया।”
संभल की जामा मस्जिद में ASI की रिपोर्ट के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि रमजान से पहले मस्जिद में साफ सफाई भी एएसआई के निरीक्षण में होगी। अदालत ने कहा कि मस्जिद की ऐतिहासिक अंदरूनी संरचना में भी बदलाव किए गए हैं। कोर्ट ने आदेश दिया कि मस्जिद का दोबारा व्यापक सर्वे होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखा। उनके पत्र में लिखा है, “25 फरवरी 2025 को उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए, जबकि विपक्ष के विधायकों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का सम्मान करते हुए ‘जय भीम’ के नारे लगाए थे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता पक्ष के किसी भी विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन विपक्ष के 21 विधायकों को ‘जय भीम’ का नारा लगाने के लिए 3 दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। यह अन्याय यहीं नहीं रुका, कल जब निलंबित विधायक लोकतांत्रिक तरीके से विधानसभा परिसर में मौजूद गांधी जी की प्रतिमा के सामने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे, तो उन्हें विधानसभा के गेट से 200 मीटर पहले ही रोक दिया गया और विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। यह न केवल विधायकों का बल्कि जनता द्वारा दिए गए जनादेश का भी अपमान है…आप इस विधानसभा के संरक्षक हैं। सभी विधायकों के साथ समान न्याय करना संरक्षक का कर्तव्य है, चाहे वे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के।”
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “2027 में तीसरी बार 2017 की तरह भाजपा सरकार की सरकार बड़े बहुमत से बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकार में है। उनकी नाव में बड़ा सा छेद है और उसमें जो लोग बैठे हैं अभी भी उतर कर भागने की तैयारी में हैं कि नाव डूबने वाली है। समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है।” कांग्रेस के मतदाता जोड़ो महा अभियान पर उन्होंने कहा, “वे 3 क्या 30 सभाएं कर लें लेकिन कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा।”
यूपी के संभल की जामा मस्जिद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। ASI की रिपोर्ट के बाद अदालत ने फैसला सुनाया कि मंदिर में अभी रंगाई-पुताई नहीं की जाएगी। कोर्ट ने कहा कि मस्जिद में अभी पेंट की जरूरत नहीं है।
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने पश्चिम बंगाल के शक्ति पीठ तारापीठ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। जगदीप धनखड़ ने कहा, “मां तारा के दर्शन कर फलीभूत हूं। यहां से भारतीय संस्कार, भारतीय सभ्यता को आगे बढ़ाएं, इससे संकल्पित होकर हम जा रहे हैं। एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। जनकल्याण के कार्यों में और एकाग्रता से सभी के कल्याण के लिए आगे बढ़ने का संकल्प है… मां तारा के यहां आकर नत्मस्तक हूं और ऊर्जा से कार्य करने का संकल्प लिया है।”
श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग में 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद सुरंग के अंदर 8 श्रमिक पिछले 7 दिनों से फंसे हुए हैं। फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।
जम्मू-कश्मीर: रामसू और काज़ीगुंड के बीच बर्फ जमा होने, नाशरी और नवयुग सुरंग के बीच पत्थर/भूस्खलन/कीचड़ धंसने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जखनी में बड़ी संख्या में वाहन रोक दिए गए हैं। SDRF इंस्पेक्टर मोहम्मद इकबाल ने कहा, “सुबह-सुबह मेघा कंस्ट्रक्शन कंपनी के 11 मजदूर/कर्मचारी उझ नदी में एक निर्माण स्थल पर बाढ़ में फंस गए। राजबाग से एक पुलिस दल, SDRF के साथ मौके पर पहुंचा और उन सभी को बचाया। मजदूरों/कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।”
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के समापन के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं। वहीं, अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।
नेपाल में शुक्रवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेपाल पुलिस के DIG दिनेश कुमार आचार्य ने ANI को बताया, “सुबह आए भूकंप के कारण किसी की मौत या घायल होने की कोई खबर नहीं है। भूकंप के केंद्र में भी बुनियादी ढांचे को कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है।”
जम्मू-कश्मीर में कलई गांव के पास नदी में एक कार गिरने से सात लोग घायल हो गए। एसएसपी पुंछ के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने एसडीआरएफ की टीमों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया। शेष लोगों को बचाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
महाकुंभ स्थल पर यहां देर रात आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे एम्बुलेंस से चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया। रात करीब 11:30 बजे कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ड्यूटी पर मौजूद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शास्त्री ब्रिज के निकट एक बाड़े में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
प्रयागराज में महाकुंभ में महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलने के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर वायरल करने के आरोपी को प्रयागराज पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने के उद्देश्य से उसने यह कृत्य किया जिससे यूट्यूब पर उसकी कमाई हो सके। उन्होंने बताया कि अभियुक्त की पहचान अमित कुमार झा के रूप में हुई है और वह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है। इसके खिलाफ साइबर अपराध थाने में बीएनएस की धारा 296/79 और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मध्य प्रदेश: पीथमपुर SDM प्रमोद गुर्जर ने यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट जलाने के मामले पर कहा, “निपटान के संबंध में न्यायालय के जो भी निर्देश हैं, उन निर्देशों के पालन में सभी संबंधित विभाग प्रोटोकॉल के तहत अपनी कार्रवाई कर रहे हैं.”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट जलाने के मामले पर कहा, “ये कांग्रेस के पाप थे। कांग्रेस के शासन में उस फैक्ट्री में 10 लाख लोग मारे गए और उनकी सरकार लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन उन्होंने इसे ऐसे ही छोड़ दिया। कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार के दौरान पीथमपुर का चयन किया गया था। उन्होंने ही लाइसेंस दिया था। जब हमने ये तथ्य कोर्ट के सामने रखे, तो सब कुछ स्पष्ट हो गया। कांग्रेस हमेशा दोहरा मापदंड अपनाती है। वो पाप खुद करती है और दोष किसी और पर डालने की कोशिश करती है।”
कोलकाता में टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘मेरे पास सबूत हैं कि बंगाल में मौजूद एक एजेंसी बंगाल के मतदाताओं के नाम को हरियाणा, गुजरात जैसे अन्य राज्यों से बदल रही है, जबकि मतदाता पहचान पत्र संख्या को वही रख रही है। यह सीधे दिल्ली से किया जा रहा है। ऐसा ही करके, उन्होंने (बीजेपी) महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में जीत हासिल की। चिंता न करें, हम फिर से जीतेंगे। हम बंगाल हैं, दिल्ली या महाराष्ट्र नहीं।’
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ‘यह हमारे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि दिव्य और भव्य कुंभ सफल रहा। पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत और उनके योगदान के कारण दिव्य और भव्य कुंभ के कारण राज्य का नाम देश और दुनिया में रोशन हुआ। आज हमारे पुलिसकर्मियों को अच्छा लग रहा है कि हमारे मुख्यमंत्री उनके साथ बैठकर भोजन कर रहे हैं।’
जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, ‘यह एक लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार है और हमें सत्ता संभाले मुश्किल से 3.5 महीने हुए हैं। हमारे पास सभी लोगों का आशीर्वाद है और कोई भी हमारी सरकार को बदनाम नहीं कर पाएगा। परिणाम जल्द ही दिखाई देंगे। हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश के तहत घाटी में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ की रिपोर्टिंग के लिए मीडिया की तारीफ की। सीएम ने कहा, ‘देश और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने प्रयागराज में महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और उसे सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाया।’
दिल्ली विधानसभा का उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, ‘मैं पार्टी की अपेक्षाओं और मुझ पर जताए गए विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, सीएम और कैबिनेट सदस्यों को धन्यवाद देता हूं।’
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘यह देखा गया है कि महाराष्ट्र और दिल्ली में भी मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई है और बंगाल की सूची में हरियाणा और गुजरात के लोगों के नाम हैं। यह बहुत खतरनाक बात है। ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों को यह समझाना बहुत जरूरी है। उन्हें (बीजेपी) उम्मीद छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वे यहां बदलाव नहीं कर पाएंगे।’
दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान मालवीय नगर से भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, “… पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह का अपमान किया है… मालवीय नगर में भगत सिंह जी के नाम पर एक पार्क है, जहां पार्क में लगी उनकी एक मूर्ति पिछले 3 सालों से क्षतिग्रस्त हालत में है। अगर अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करती तो वे इन मूर्तियों की मरम्मत करवाते। लेकिन उन्होंने इनका इस्तेमाल सिर्फ राजनीति के लिए किया… हम अगले एक महीने में नई मूर्ति लगवा देंगे या मौजूदा मूर्ति को फिर से स्थापित कर देंगे…”
बीजेपी नेता कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ क्षेत्र का नाम बदलकर ‘नाहरगढ़’ रखे जाने की मांग पर कहा, “अगर किसी जगह के लोग, जो वहां के निवासी हैं यह इच्छा जताएं कि उस जगह का नाम बदला जाए तो मेरे अनुसार सरकार, विधायक, मंत्री सभी लोग जनता के लिए ही काम कर रहे हैं और उन्हें इस ओर काम करना चाहिए।”