खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है। एक तरफ प्रयागराज में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भी विधानसभा का भी पहला सत्र बुलाया गया। दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके बाद लवली ने प्रोटेम स्पीकर के रुप में विधायकों को शपथ दिलाई।

रूस-यूक्रेन युद्ध को भी तीन साल हो चुके हैं, अभी तक युद्ध खत्म तो नहीं हुआ है लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप की सक्रियता ने उम्मीद जरूर जगा दी है। जेलेंस्की की तरफ से भी शर्त रख दी गई है कि अगर उनके देश को नेटो की सदस्यता मिल जाती है, वे अपने कदम पीछे खीच सकते हैं।

महाराष्ट्र की राजनीति में भी सबकुछ सही नहीं चल रहा है, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अटकलें तेज हैं। कहा जा रहा है कि महायुति में वे नाराज चल रहे हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस तो पहले ही उनके कई पिछले फैसलों पर जांच बैठा चुके हैं। आज की हर बड़ी खबर के लिए यहां जुड़े रहिए।

Live Updates

देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

08:55 (IST) 24 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली का आज विधानसभा सत्र

दिल्ली का आज पहला विधानसभा सत्र है। पहले ही सत्र में सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके अलावा एलजी वीके सक्सेना का संबोधन भी आज ही होना है।

21:14 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: केरल दौरे पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पीजी कामत फाउंडेशन ने विशेष रूप से कोंकणी समुदाय के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। मैं उनसे मिलने और उनका अभिवादन करने आया हूं। मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पीजी कामत फाउंडेशन को बधाई देता हूं। जब हम कोंकणी समुदाय में थे, तो मैंने बहुत से लोगों से मुलाकात की। केरल में बहुत से लेखक हैं। वे कोंकणी और देवनागरी लिपि में लिख रहे हैं। मैं उन्हें लिखने के लिए और मुझसे मिलने के लिए भी बधाई देता हूँ।

21:11 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- नई दिल्ली रेलवे पर स्टेशन में सुरक्षा के लिए बनाया गया खास प्लान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रवेश नियंत्रण और भीड़ नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए गए हैं। अगर यात्रियों के पास आरक्षित टिकट है, तो वे सीधे स्टेशन के अंदर जाएंगे। जिनके पास टिकट नहीं है, वे पहले होल्डिंग एरिया में जाएंगे। उन्हें सीधे होल्डिंग एरिया में ले जाने की व्यवस्था की गई है। अनारक्षित टिकटों के सभी काउंटर पहली मंजिल से हटा दिए गए हैं, और होल्डिंग एरिया में काउंटर बनाए गए हैं ताकि केवल टिकट खरीदने वाले ही स्टेशन में प्रवेश कर सकें। यह विश्लेषण उत्तर रेलवे के वॉर रूम में किया जा रहा है।

21:08 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अयोध्या में ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मोहन चरण माझी आज अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने पहले हनुमान गढ़ी में पूजा अर्चना की, और वे राम जन्मभूमि पर बने राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए जाने वाले हैं।

21:06 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: असम पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर विभिन्न देशों के उच्चायुक्तों और राजदूतों के साथ असम के जोरहाट हवाई अड्डे पर पहुंचे। वे कल सरुसजाई स्टेडियम में “झूमर बिनंदिनी” नामक भव्य झुमुर नृत्य प्रदर्शन में भाग लेंगे, इसके बाद 25-26 फरवरी को खानापारा में आयोजित होने वाले दो दिवसीय एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे।

19:39 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: योगी सरकार पर हमलावर अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का भरोसा तब बढ़ा जब मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने की तैयारी की है। जब लोगों ने देखा कि बड़े, अमीर और नामी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है, तो उनका भरोसा बढ़ गया। सबसे बड़ा झूठ यह है कि यह (महाकुंभ) 144 साल बाद हो रहा है। यह डबल इंजन की सरकार नहीं है। यह ‘डबल ब्लंडर’ सरकार है

18:37 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE:धीरेंद्र शास्त्री ने जताया PM मोदी का आभार

बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश के लिए यह एक बड़ा दिन था। पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की और फिर आधारशिला रखी। मैं बुंदेलखंड और बागेश्वर धाम की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं।

18:06 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: CM हिमंता ने दी असम में निवेश को लेकर अहम जानकारी

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया और कहा कि हमने आज विस्तृत विचार-विमर्श किया और Advantage Assam 2 के दौरान हस्ताक्षरित किए जाने वाले 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक के समझौता ज्ञापनों को मंजूरी दी। जिला स्तर पर 15,000 करोड़ रुपये के अन्य समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और इन सभी प्रस्तावों को तेजी से जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा।

17:29 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ओवैसी ने महिलाओं को बांटी सिलाई मशीन

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने याकूतपुरा के विधायक जाफर हुसैन मेहराज के साथ मिलकर याकूतपुरा विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के बीच 401 सिलाई मशीनें वितरित कीं।

16:46 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: तेज प्रताप का निशांत कुमार को प्रपोजल

राजद नेता तेज प्रताप सिंह यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की खबरों पर बड़ा बयान दिया और कहा कि निशांत कुमार को हमारी पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए।

16:44 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी सरकार पेश करेगी विधानसभा में CAG रिपोर्ट, रेखा गुप्ता बढ़ाएंगी केजरीवाल की मुश्किलें

बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने कहा कि CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी और अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के काम के संबंध में जवाब मांगा जाएगा। हम अपने घोषणापत्र में उल्लिखित पीएम मोदी की गारंटी को निश्चित रूप से पूरा करेंगे।

15:51 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: रेखा गुप्ता ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाका

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके बताया कि आज मैंने दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी और उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और जनकल्याणकारी नीतियों में जो विश्वास दिखाया है, उसे बरकरार रखते हुए मुख्यमंत्री के रूप में आपका कार्यकाल निश्चित रूप से दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और लोगों की सभी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

14:25 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी पहुंचे बागेश्वर धाम, करेंगे कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम पर पहुंचे। वह वहां एक कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

14:19 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: आप नेता आतिशी ने कहा- सीएजी रिपोर्ट पर भ्रम फैला रही है बीजेपी

दिल्ली विधानसभा में पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर आप नेता आतिशी का कहना है, “मैंने बतौर सीएम सीएजी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को भेजी थी… ये सीएजी रिपोर्ट चुनाव से पहले सीलबंद लिफाफे में विधानसभा भेजी गई थी… बीजेपी यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि सीएजी रिपोर्ट उनकी तरफ से पेश की जा रही है… दिल्ली की जनता में फैलाई जा रही भ्रांति को जनता के सामने लाया जाना चाहिए…”

14:06 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मथुरा में दबंगों ने दो दलित दुल्हन और बारातियों को पीटा, नहीं हुआ विवाह, पांच गिरफ्तार

मथुरा जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने मामूली विवाद पर अनुसूचित जाति (दलित) की दो दुल्हन व बारातियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की जिससे बारात लेकर पहुंचे दूल्हे बिना विवाह किए ही लौट गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि अन्‍य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

13:57 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: तेलंगाना सुरंग में बचाव कार्य जारी, सेना मजदूरों को निकालने में जुटी

श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर के ढहने के बाद बचाव कार्यों पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कुरनूल में सुरंग बचाव के लिए तेलंगाना राज्य सरकार के साथ समन्वय में काम करने के लिए एनडीआरएफ और भारतीय सेना को तैनात किया है… हर कोई फंसे हुए लोगों की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहा है…”

13:05 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सीएम रेखा गुप्ता से मिलने आवास पर पहुंचे दिल्ली के लोग

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास पर रविवार सुबह समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। बधाइयों और शुभकामनाओं का दौर जारी रहा, जहां लोग गुलदस्ते भेंट करते और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी अपने समर्थकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सहयोग के लिए आभार जताया। शपथ ग्रहण के बाद से ही उनके आवास पर लगातार समर्थकों की भीड़ जुट रही है, और रेखा गुप्ता सभी से मिलकर उनका अभिनंदन स्वीकार कर रही हैं।

13:00 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: एफपीआई ने फरवरी में अबतक शेयरों से 23,710 करोड़ रुपये निकाले

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजार से 23,710 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। इस तरह 2025 में अबतक एफपीआई भारतीय शेयरों से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक निकाल चुके हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार का मानना ​​है कि भारत में एफपीआई निवेश का पुनरुद्धार तब होगा जब आर्थिक वृद्धि और कंपनियों की आय में सुधार होगा।

12:51 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री का युवाओं से ‘एक दिन वैज्ञानिक’ के रूप में बिताने का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के 100वें प्रक्षेपण मिशन की सफलता को रेखांकित करते हुए रविवार को देश के युवाओं से ‘एक दिन वैज्ञानिक’ के रूप में बिताने का आह्वान किया ताकि विज्ञान के प्रति उनकी जिज्ञासा और बढ़े। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 119वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने यह घोषणा भी की कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी प्रेरक महिलाओं को समर्पित करेंगे, जिन्होंने अलग-अलग उपलब्धियां हासिल की हैं।

11:59 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बलिया में स्वास्थ्य केंद्रों में धोखाधड़ी कर नौकरी हासिल करने के आरोप में 15 पर केस

बलिया जिले के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने के आरोप में दो महिलाओं समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ विजय पति द्विवेदी की शिकायत पर बलिया शहर कोतवाली में शनिवार रात चंद्रा, गीता यादव, उपेन्द्र , जितेंद्र यादव, संतोष कुमार, अनिल कुमार, अजय कुमार, विकास यादव, आशीष कुमार सिंह, अनिल , संदीप कुमार, शिवम यादव, विवेक कुमार, अंकित कुमार और राहुल के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 409 , 419 , 420 (धोखाधड़ी) , 468 , 471 (दस्तावेज़ों में हेरफेर) और 120 बी (साज़िश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी बलिया जिले के ही रहने वाले हैं।

11:47 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: तेलंगाना सुरंग हादसा: बचाव दल फंसे श्रमिकों के करीब पहुंचे

तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ व्यक्ति अंदर फंस गए हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए बचावकर्ता सुरंग के काफी अंदर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

11:20 (IST) 23 Feb 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सोरेन ने रेड्डी से सुरंग ढहने के कारण फंसे श्रमिकों को बचाने में मदद की पेशकश की

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने के कारण उसमें फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ लोग अंदर फंस गए हैं जिनमें से चार झारखंड के निवासी हैं।