संसद में हंगामे की वजह से सोमवार को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इन सांसदों में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं। लोकसभा में हंगामे की वजह से जिन 33 सांसदों को निलंबित किया गया, उनमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं। आज लोकसभा से जिन सांसदों को निलंबित किया गया उनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं। अधीर रंजन के अलावा के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक, के. सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, सौगत राय, प्रतिमा मंडल, द्रमुक के ए. राजा और आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन शामिल हैं। इन सभी को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com
राज्यसभा के 45 से ज्यादा विपक्षी सदस्यों को सदन के नियमों के उल्लंघन को लेकर मौजूदा सत्र के शेष समय के लिए निलंबित किया गया।
निलंबित सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि हम सिर्फ जवाब चाहते हैं। संसद औऱ देश की सुरक्षा को लेकर सवाल किया था तो हमें निलंबित कर दिया।
मैं सस्पेंड हो चुका हूं। हम मांग कर रहे थे कि गृह मंत्री सदन में आकर बयान दें। देशवासियों को अवगत करवाएं कि सरकार सदन की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहे हैं- अधीर रंजन चौधरी
लोकसभा के तीन और सदस्यों- के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया।
लोकसभा में तख्तियां लेकर हंगामा करने के कारण कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, के. सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, सौगत राय, प्रतिमा मंडल, द्रमुक के ए. राजा और आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन सहित कई सदस्यों को सदन की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया।
ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट ASI ने सीलबंद लिफाफे में कोर्ट में पेश कर दी है। इस सर्वे को ASI ने कोर्ट के आदेश पर किया था। वहीं मुस्लिम पक्ष ने मांग की है कि रिपोर्ट को पब्लिक न किया जाए।
शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद राहुल शेवाले ने कहा, ''सोशल मीडिया से पता चल रहा है कि दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर है लेकिन विपक्ष इसे लेकर गंभीर नहीं है। संसद में जो हंगामा कर रहे हैं वह सही नहीं है देश के लिए। मैं इसकी निंदा करता हूं और इंडिया गठबंधन की भी निंदा करता हूं।"
संसद सुरक्षा उल्लंघन के आरोपी सागर शर्मा की मां रानी शर्मा ने कहा, "मुझसे सिर्फ दो मिनट बात कराई गई। उसके चेहरे के हाव-भाव में कोई पछतावा नहीं दिखा। उसके पास चार बैंक खाते नहीं थे, मुझे केवल दो के बारे में पता था। उसने मुझसे बोला कि आप चिंता न करो।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया। स्वर्वेद मंदिर वाराणसी के चौबेपुर इलाके के उमरहा में बना हुआ है। विहंगम योग संस्थान के प्रणेता संत सदाफल महाराज के कई देशों में आश्रम हैं लेकिन वाराणसी में बना स्वर्वेद महामंदिर आश्रम दुनिया में सबसे बड़ा होगा।
विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर राजनीति न करें।
स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "यह दुखद है कि इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है। सदन के वेल में आना और नारेबाजी करना सदन की गरिमा के खिलाफ है। मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए आपसे (विपक्ष से) सहयोग का अनुरोध करता हूं।"
संसद में सुरक्षा चूक पर विपक्ष सदन में हंगामा कर रहा है। इस बीच स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "उच्च स्तरीय कमेटी इस मामले की जांच कर रही है। मैंने सभी दलों के नेताओं से मुलाकात कर उनकी राय जानी। ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है।"
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज शाम नागपुर में मराठा आरक्षण पर कैबिनेट उप-समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर ये बैठक काफी महत्वपूर्ण है।
कांग्रेस ने 'डोनेट फॉर देश' क्राउडफंडिंग अभियान लॉन्च किया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लॉन्च किया। उन्होंने कहा, "यह पहली बार है कि कांग्रेस लोगों से देश के लिए चंदा मांग रही है। अगर आप सिर्फ अमीर लोगों पर निर्भर होकर काम करते हैं, तो आप उनकी नीतियों पर चलना होगा। महात्मा गांधी ने भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनता से चंदा लिया था।"
विपक्ष संसद में हुई सुरक्षा चूक का मुद्दा उठाएगा। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि यह गंभीर मामला है लेकिन वह इस मामले पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं।
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। विपक्ष आज भी संसद में हुई सुरक्षा चूक का मुद्दा उठाएगा। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि यह गंभीर मामला है लेकिन वह इस मामले पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं। पीएम मोदी आज दोपहर 2:30 बजे वाराणसी और दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।