प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार से तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। पीएम मोदी आज जामनगर स्थित वनतारा का दौरा करेंगे। वनतारा एक पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र है, जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा जामनगर में इसके रिफाइनरी परिसर के भीतर लगभग 3,000 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया गया है। इसके बाद वो राष्ट्रीय उद्यान के मुख्यालय सासन का दौरा करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे, जो विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन करता है।

जम्मू-कश्मीर बजट सत्र से पहले पार्टी बैठकें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सात साल बाद होने वाले पहले बजट सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस ने जम्मू में अलग-अलग विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली एनसी सरकार का पहला बजट होगा और पिछले साल अक्टूबर में सत्ता संभालने के बाद दूसरा विधानसभा सत्र होगा। कुल 22 बैठकों वाला 40 दिवसीय बजट सत्र सोमवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अभिभाषण के साथ शुरू होगा ।

हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी: हरियाणा में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। वोटिंग के दौरान किसी तरह का बवाल न होने पाए, इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग ने व्यापक प्रबंध किए हैं। साथ ही चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव करवाने की हिदायत दी गई है। मतदान में 7 नगर निगमों के मेयर, वॉर्ड्स और 21 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष के लिए मतदान होगा। इसके अलावा चार नगर परिषदों के अध्यक्ष और उनके वॉर्ड में भी मतदान होगा। नगर निगमों में गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल, और यमुनानगर शामिल है।

Live Updates

देश-विदेश की अन्य खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

13:59 (IST) 1 Mar 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: 48 लोगों को बचा लिया गया- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “48 लोगों को बचा लिया गया है और बाकी 7 लोगों को बचाने के लिए हर प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। यह चुनौतिपूर्ण है क्योंकि आसपास के क्षेत्रों में बिजली का संपर्क कट गया है लेकिन वहां जल्द से जल्द इसे बहाल करने के काम किए जा रहे हैं। 200 से अधिक लोग बचाव अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। इसमें सेना, ITBP के जवान, NDRF, BRO, आपदा प्रबंधन के लोग शामिल हैं… सभी काम कर रहे हैं… 23 से ज़्यादा लोगों को इलाज के लिए जोशीमठ पहुंचाया गया है। कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन ज़्यादातर लोग ठीक हैं… प्रधानमंत्री ने आज सुबह बचाव अभियान का जायज़ा लिया। उन्होंने सभी ज़रूरी मदद का भरोसा दिया है… राज्य भर में ऊंचाई वाले इलाकों में काम करने वाले सभी लोगों को अलर्ट पर रखा गया है… बहुत ज़रूरी न होने पर ऊंचाई वाले इलाकों में काम रोकने के निर्देश दिए गए हैं…”

12:28 (IST) 1 Mar 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मैं ‘लुटियन जमात’ और ‘खान मार्केट गैंग’ से हैरान हूं, NXT Conclave में पीएम मोदी ने क्यों कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘एनएक्सटी’ सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं ‘लुटियन जमात’ और ‘खान मार्केट गैंग’ से हैरान हूं कि वे इतने सालों से चुप हैं। जो लोग PIL के ‘ठेकेदार’ हैं, जो हर बार कोर्ट जाते हैं, वे उस समय स्वतंत्रता के बारे में चिंतित क्यों नहीं थे…” NXT कॉन्क्लेव 2025 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा पीएम मोदी ने कहा, ‘अंग्रेजों ने 150 साल पहले एक कानून लाया था- ड्रामेटिक परफॉरमेंस एक्ट… यह कानून आजादी के 75 साल बाद भी मौजूद था। इसका मतलब है कि अगर शादी में 10 से ज्यादा लोग नाच रहे हैं, तो पुलिस दूल्हे के साथ उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है। हमारी सरकार ने उस कानून को खत्म कर दिया। मुझे उस समय की सरकार और नेताओं से कुछ नहीं कहना है…”

मैं ‘लुटियन जमात’ और ‘खान मार्केट गैंग’ से हैरान हूं, NXT Conclave में पीएम मोदी ने क्यों कही ये बात
12:28 (IST) 1 Mar 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मणिपुर पर बैठक जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और अन्य लोग शामिल हुए।

11:13 (IST) 1 Mar 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

11:13 (IST) 1 Mar 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमित शाह आज करेंगे मणिपुर को लेकर बैठक, राष्ट्रपति शासन के बाद होगी ये पहली मीटिंग

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने आज पहली बैठक बुलाई है। ये समीक्षा बैठक नॉर्थ ब्लॉक गृहमंत्रालय में होगी। अमित शाह मणिपुर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। गृहमंत्री के साथ बैठक में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, मणिपुर सरकार के अधिकारी, सेना के अधिकारी,अर्धसैनिक बल के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे। बता दें, 9 फरवरी को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद ये मीटिंग होने जा रही है। राज्य के राज्यपाल से रिपोर्ट मिलने के बाद 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।

10:31 (IST) 1 Mar 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: गुजरात में रेलवे का निवेश 1,27,000 करोड़ रुपए का हुआ है- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का निरीक्षण किया। रेल मंत्री ने कहा ,”…गुजरात के लिए इस रेलवे के बजट में रिकॉर्ड आवंटन हुआ है, 17155 करोड़ का आवंटन हुआ है ये जब UPA की सरकार थी तब मात्र 590-600 करोड़ का आवंटन हुआ करता था आज उनसे 29 गुना ज्यादा आवंटन हुआ है और गुजरात में रेलवे का निवेश 1,27,000 करोड़ रुपए का हुआ है…”

10:24 (IST) 1 Mar 2025
Uttarakhand Avalanche News Live Updates: सीएम धामी जा रहे चमोली

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चमोली पहुंच रहे हैं, जहां पर हादसा हुआ है, वहां पर वे स्थिति का जायजा लेंगे। वे दे रात से ही सभी अधिकारियों के संपर्क में है और लगातार निर्देश दे रहे हैं।

10:24 (IST) 1 Mar 2025
Uttarakhand Avalanche News Live Updates: प्रधानमंत्री ने फोन पर सीएम धामी से बात कर माणा में रेस्क्यू ऑपरेशन की ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फ़ोन पर बात की। सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।  साथ ही उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।

10:23 (IST) 1 Mar 2025
Uttarakhand Avalanche News Live Updates: सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काल दूरभाष के माध्यम से माणा के निकट हुए हिमस्खलन में फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान की विस्तृत जानकारी ली। जिन श्रमिकों को कल बाहर निकाल लिया गया था उनमें से गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर भेजने के लिए एयरलिफ़्ट करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।

10:21 (IST) 1 Mar 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे

बैठक के बाद प्रधानमंत्री सासन में कुछ महिला वन कर्मचारियों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि बाद में प्रधानमंत्री गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि सोमनाथ से वह राजकोट हवाई अड्डे पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। देश के प्रधानमंत्री एनबीडब्ल्यूएल के पदेन अध्यक्ष होते हैं।

10:20 (IST) 1 Mar 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जंगल सफारी का आनंद भी लेंगे पीएम

3 मार्च को प्रधानमंत्री गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का आनंद लेकर अपने दिन की शुरुआत करेंगे, जो एशियाई शेरों का निवास स्थान है। उन्होंने कहा कि सिंह सदन लौटने के बाद, वे एनबीडब्ल्यूएल की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। ऐसी बैठकों में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाती है और उन्हें अंतिम रूप दिया जाता है। यह बैठक विशेष है, क्योंकि इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे।

10:20 (IST) 1 Mar 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ऐसा है पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री एक मार्च की शाम को जामनगर पहुंचेंगे और वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन उनका जामनगर में वंतारा पशु देखभाल केंद्र का दौरा करने का कार्यक्रम है। वह जामनगर से रवाना होकर शाम को सासन पहुंचेंगे। सासन में वन विभाग के कार्यालय-सह-गेस्ट हाउस ‘सिंह सदन’ में पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री एक मार्च की शाम को जामनगर पहुंचेंगे और वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन उनका जामनगर में वंतारा पशु देखभाल केंद्र का दौरा करने का कार्यक्रम है। वह जामनगर से रवाना होकर शाम को सासन पहुंचेंगे। सासन में वन विभाग के कार्यालय-सह-गेस्ट हाउस ‘सिंह सदन’ में पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।