आज की सबसे बड़ी खबर देश के सबसे वरिष्ठ बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के सर्वेसर्वा रतन टाटा के निधन की है, जिन्होंने मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।रतन टाटा के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत सभी मुख्यमंत्रियों समेत बॉलीवुड, स्पोर्ट्स फील्ड के लोगों ने शोक जाहिर किया है। वहीं दिल्ली में सीएम आवास को लेकर सियासत गर्मा गई है, जहां आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि मुख्यमंत्री आतिशी को सामान के साथ सीएम आवास के साथ बाहर निकाल दिया गया और सीएम आवास सील कर दिया है। ऐसे में आज इस मुद्दे पर काफी उठा-पटक हो सकती है। वहीं इजरायल और ईरान के बीच जारी टकराव के बीच हिजबुल्लाह पर बम बरसाए जाने के बाद अब इजरायल को बड़े हमले की आशंका है जिसके चलते सरकार अलर्ट पर है।
दूसरी ओर हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब दोनों ही राज्यों में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बीते दिनों बताया था कि गुरुवार एनसी के विधायक दल की बैठक के बाद सरकरा बनाने का दावा पेश किया जाएगा। हालांकि उनके पिता और राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पहले ही यह कह चुके हैं कि उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। वहीं हरियाणा में भी बीजेपी ने सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसी तरह की देश दुनि या की अहम खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
हार पर मंथन के दौरान पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के मतभेदों पर अजय माकन ने कहा कि हार के बहुत सारे कारण हैं। जो चुनाव आयोग से लेकर नेताओं के मतभेद तक हैं। इन्हीं सब कारणों पर चर्चा हुई और आगे भी चर्चा करेंगे।
हरियाणा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को करारा झटका लगा। इसको लेकर आज कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्थानीय नेताओं पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि उन्होंने निजी हितों का ज्यादा तवज्जो दी। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर है, जिसमें पार्टी के नेतृत्व के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सीएम हाउस को लेकर मचे विवाद के बीच अपने निजी आवास से काम कर रही है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे पैक सामान के बीच वह टेबल पर बैठकर काम करती नजर आ रही है।
दिल्ली CM आवास से बाहर निकाले जाने के एक दिन बाद आतिशी अपने निजी आवास में CM ऑफिस का काम अपने निजी आवास से ही कर रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से इसका वीडियो भी शेयर किया गया। इसमें देखा जा सकता है कि आतिशी CM आवास से निकाले गए सामान के बीच बैठी हैं। इस दौरान उन्होंने एक फाइल पर साइन भी किए।
प्रधानमंत्री मोदी लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर विएंतियाने पहुंचे हैं। वे 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री सोनेक्सय सिफानदोन के निमंत्रण पर विएंतियाने की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस वर्ष भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक दशक पूरा हो रहा है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: रतन टाटा के निधन पर इसरो चीफ डॉ एस सोमनाथ ने कहा कि रतन टाटा का नाम भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में औद्योगिक विकास का समानार्थी है। मैंने खुद टाटा इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है। इससे पता चलता है उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी एक संस्कृति का निर्माण किया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कहा uw kf आज हमारे लिए बहुत भावुक दिन है> नेताजी समाजवाद के मुखिया थे, उन्होंने इसे पूरे देश में फैलाया। नेताजी ने गरीबों, वंचितों, युवाओं के लिए जो किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता, हम आज नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करते हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की आज होने वाली बैठक पर पार्टी नेता मोहम्मद सैयद अखून ने कहा कि आज विधायक दल की बैठक होगी। इसमें हम चर्चा करेंगे कि हम सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए एलजी के पास कब जाएंगे। कल या परसों कांग्रेस के साथ बैठक होगी।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: इजरायल के हाइफ़ा में आपातकालीन तैयारी विभाग के प्रमुख लियोनिद रेजनिक ने कहा कि हमारे पास शहर के अंदर सैकड़ों CCTV कैमरे हैं। हमारा उद्देश्य शहर की निगरानी करना है ताकि यह समझा जा सके कि क्या हो रहा है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रॉकेट के सीधे हमले की स्थिति में यह समझना है कि वह कहां हैं ताकि हम अपने कार्यकर्ताओं, पुलिस और कमांड सैनिकों को उस स्थान पर भेज सकें जहाँ रॉकेट गिरा है।
उन्होंने कहा कि हाइफ़ा इज़राइल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। यहाँ 3 हज़ार से ज़्यादा लोग रहते हैं। हमारे पास रासायनिक संयंत्रों के साथ एक बड़ा बुनियादी ढांचा है और शहर के पास, हमारे पास एक बंदरगाह है। हमारे पास सबसे बड़ा अस्पताल है। यह उत्तर में सबसे बड़ा और मुख्य शहर है और इसलिए मुझे लगता है कि शहर पर हमला करना हिज़्बुल्लाह की रणनीति है।
J&K विधानसभा परिणाम पर NC नेता सुरिंदर चौधरी ने कहा कि यह लड़ाई पीएम मोदी और फारूक अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और फारूक अब्दुल्ला और बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच नहीं थी। यह सच और झूठ के बीच थी। यह रविंदर रैना और सुरिंदर चौधरी के बीच थी। ऐसा लग रहा था कि यह चुनाव मेरे और रविंदर रैना के बीच नहीं बल्कि मेरे और यहां के पूरे नागरिक प्रशासन के बीच था।
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि आज से, दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने ‘100 पर्यटन हेरिटेज वॉक’ शुरू किए हैं। इसके तहत, हम प्रशिक्षित गाइड और इतिहासकारों के साथ लोगों को दिल्ली के कम ज्ञात स्मारकों में ले जाएंगे। आज, हम यहां सिविल लाइंस म्यूटिनी मेमोरियल में हैं, जिसे अंग्रेजों ने आजादी की पहली लड़ाई में मारे गए उन ब्रिटिश सैनिकों की याद में बनाया था। आजादी के बाद, हम इसे उन भारतीयों के लिए याद करते हैं जिन्होंने उस लड़ाई में अपनी जान गंवाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी में खेलो इंडिया के तहत निर्मित संपूर्णानंद स्टेडियम, सिगरा का उद्घाटन करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस खिलाड़ियों के लिए 180 कमरों वाले छात्रावास के अलावा, स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार जूडो, कराटे, टेबल टेनिस, शूटिंग, लॉन टेनिस, क्रिकेट और हॉकी सहित 50 खेलों का आयोजन किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।
रतन टाटा के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नोएल टाटा से बात की और संवेदना व्यक्त की। भारत सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
पीएम मोदी 21नें आसियान 19वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिन की लाओस यात्रा पर रवाना हुए हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर हमलावर होते हुए कहा कि LG साहब मीडिया में प्लांट कर रहे हैं कि दिल्ली की CM आतिशी का सामान CM हाउस से इस लिए बाहर फेंका गया क्योंकि उन्होंने CM हाउस की चाबी पीडब्ल्यूडी को नहीं दी थी। आतिशी जी का सामान बाहर फेंकने के बाद अब घर के अंदर की inventory ली जाएगी और उसके बाद उन्हें घर allot किया जाएगा।
इस मसले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “… अरविंद केजरीवाल का ‘शीश महल’ आखिरकार सील हो ही गया… उस बंगले में कौन से रहस्य छिपे हैं कि संबंधित विभाग को चाबी सौंपे बिना आप फिर से बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे? आपने दो छोटे ट्रकों में अपना सामान ले जाकर अच्छा ड्रामा किया। सबको पता है कि बंगला अभी भी आपके कब्जे में है। जिस तरह से आपने आतिशी को बंगला सौंपने की कोशिश की, वह असंवैधानिक था। आतिशी को पहले से ही बंगला आवंटित है, फिर वह आपका बंगला कैसे ले सकती हैं? उस बंगले में बहुत सारे रहस्य छिपे हैं…
आज की ताजा खबर LIVE: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के रुख को देखा जाए तो महाराष्ट्र और झारखंड में परिणाम भी इसी तरह के होंगे जहां इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
आरक्षण अधिकार कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार मराठा समुदाय की आरक्षण संबंधी मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो वह आचार संहिता लागू होने के 48 घंटे के भीतर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे। जरांगे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि उनके समर्थक चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे और गठबंधन नहीं करेंगे। साथ ही वे सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा-राकांपा गठबंधन को हराने की कोशिश करेंगे।’
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में एक मकान में ‘अवैध’ रूप से बनाई गई मस्जिद को ढहाने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हिंदू संगठन के विरोध प्रदर्शन के बाद मामले की जांच का आदेश दिया गया है। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, बेरीनाग में एक खाली मकान को अंदर से कथित रूप से एक मस्जिद में तब्दील कर दिया गया है। हिंदू संगठन राष्ट्रीय सेवा संगठन ने यह आरोप लगाते हुए छह अक्टूबर को बेरीनाग में उपजिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।
हरियाणा चुनाव में हार के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़ा करने के रुख को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि विपक्षी दल को जनता के फैसले का सम्मान करना और उसे स्वीकार करना सीखना चाहिए।
पाकिस्तान में दो हिंदू कारोबारियों का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और उनकी रिहाई के एवज में अपने साथियों को पुलिस हिरासत से रिहा करने की मांग की है।
हरियाणा की हिसार विधानसभा से जीती निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। सावित्री जिंदल बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं।
हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि हरियाणा चुनाव में बीजेपी के 48 उम्मीदवार जीते हैं और 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं। देवेंद्र कादयान और राजेश जून मेरे साथ यहां बैठे हैं। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है। हरियाणा में भाजपा के अब कुल 50 विधायक हैं। मैं दोनों निर्दलीय विधायकों का पार्टी में स्वागत करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन में कहा कि आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल रही है। डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नागपुर के उन्नयन और शिरडी हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी गई है। महाराष्ट्र में मेट्रो का विस्तार और हवाई अड्डों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में बुनियादी ढांचे, सौर ऊर्जा और वस्त्र से संबंधित विभिन्न योजनाएं शुरू की जा रही हैं। सबसे बड़े कंटेनर बंदरगाह, वधावन बंदरगाह की नींव रखी गई। इससे पहले महाराष्ट्र में इतने बड़े पैमाने पर विकास कभी नहीं हुआ। कांग्रेस के शासन में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। केंद्र सरकार द्वारा मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है।
हरियाणा में जीत के बाद अब BJP का ध्यान महाराष्ट्र पर है और आज पीएम मोदी ने किसानों पशुपालकों के लिए बड़े ऐलान किए है। साथ ही राज्य में 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात भी दी है।
केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुद्दे पर कहा है कि बीजेपी का सीएम संसदीय बोर्ड तय करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सभी काम कर रहे हैं। नीतियां काम कर रही हैं। साइलेंट वोटर ने बड़ी भूमिका निभाई है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विधायक दल की बैठक कल होगी। जनादेश के लिए जम्मू-कश्मीर की जनता का आभार। उपराज्यपाल से जल्द मुलाकात करेंगे। हमारा सियासी स्टैंड कभी बदलेगा नहीं। हम लोगों को धोखा नहीं देंगे।