मानसून विदा लेने को है लेकिन बारिश का सिलसिला अभी रुक नहीं रहा है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम को तेज बारिश हुई जिसके बाद मौसम सर्द हो गया है। देश के कई हिस्सों और खास तौर पर राजस्थान और पहाड़ी राज्यों में अब भी बारिश हो रही है। पश्चिम बंगाल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड में भी अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है।

Live Updates
23:32 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: पश्चिमी यूपी के कई इलाकों की भारी बारिश

पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में अभी भी भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। रामगंगा, कोसी नदी में आई बाढ़ के कारण किसानों की फसलें भी जलमग्न हो गई, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

22:58 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: राजस्थान के किन जिलों में होगी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार झारखंड के ऊपर बना ‘दबाव’ आज पश्चिमी झारखंड व छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया। अगले 12 घंटों में इस ‘दबाव’ के पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा कमजोर होकर स्पष्ट रूप से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी दो-तीन दिन गरज के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 18 सितंबर को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

21:49 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग नेेे 18 से 23 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। भरतपुर संभाग में भी भारी बारिश की संभावाना जताई गई है।

18:37 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा कि बारिश अभी जारी रहेगी।

17:58 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: राजस्थान के भरतपुर संभाग में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से बुधवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने व भरतपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार झारखंड के ऊपर बना ‘दबाव’ आज पश्चिमी झारखंड व छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया। अगले 12 घंटों में इस ‘दबाव’ के पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा कमजोर होकर स्पष्ट रूप से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

16:25 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: MP समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं अगले दो दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगा के पश्चिम बंगाल और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भी भारी बारिश की सूचना है। 17 और 18 सितंबर को उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में भी 18 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।

14:59 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: यूपी के सोनभद्र में लगातार हो रही बारिश

यूपी के सोनभद्र में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। पिछले 15 घंटे से यहां लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है। कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हैं। धंधरौल बांध के सभी 22 गेट फिर खोल दिए गए हैं। सोमवार को दोपहर बाद इन गेटों को बंद कर दिया गया था।पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे जिले में कुल 259 एमएम (औसत 64 एमएम) वर्षा हुई है।

13:09 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

बारिश को लेकर हिमाचल में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र यानी कि SEOC के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से कुल 53 सड़कें बंद हो गईं और 5 बिजली आपूर्ति परियोजनाओं में उत्पादन ठप पड़ गया। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 6 जिलों के अलग-अलग इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए 'येलो' अलर्ट जारी किया है।

12:53 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में एक बार फिर बारिश की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

11:18 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ का खतरा

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड में बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के कम से कम सात जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका है। बनर्जी ने कहा कि डीवीसी ने उनकी सरकार को सूचित किए बिना पानी छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि बीरभूम, बांकुरा, हावड़ा, हुगली, पूर्व बर्धमान और उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्से पानी में डूबे हुए हैं।

09:46 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। दक्षिणी इलाकों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, चित्रकूट, प्रयागराज आदि के साथ ही पूर्वी यूपी के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश के संकेत हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली व आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर गाजीपुर, सुल्तानपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है।

09:21 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: बद्रीनाथ और हेमकुंड में फंसे श्रद्धालु

उत्तराखंड में हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर कई जगह भूस्खलन से यातायात बाधित हो गया है। सेना के चार वाहनों समेत बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब जा रहे श्रद्धालुओं के 400 से अधिक वाहन फंस गए। कई जिलों में अब भी लगातार बारिश देखने को मिल रही है।

07:53 (IST) 17 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 17 सितंबर 2024) LIVE: आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है।

21:30 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: दिल्ली में एक या दो दिन में हल्की बूंदाबांदी

दिल्ली में अगले हफ्ते 1 या 2 दिन हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है।

20:32 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में जहां इन दिनों बारिश से राहत है वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश हो रही है। इन्हीं जिलों में से करीब एक दर्जन जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

19:54 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: झारखंड के लिए आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट

झारखंड में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है। आईएमडी ने राज्य के गढ़वा, पलामू, लातेहार और सिमडेगा जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

19:27 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

18:38 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: राजस्थान में भारी बारिश के आसार

राजस्थान में एक बार फिर से बारिश लौटने की तैयारी कर रही है। मौसम विभाग ने कल फिर से बारिश को लेकर संभावना जताई है। कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

17:56 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: झारखंड के कई जिलों में बारिश

झारखंड के कई जिलों में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन बना है। बादलों के अलग-अलग इलाकों में जमकर बरसने की संभावना है।

16:57 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: बंगाल में बारिश से खेती को नुकसान

लगातार बारिश की वजह से दक्षिण बंगाल की कई नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। हुगली, बीरभूम के बड़े हिस्से जलमग्न हैं। खेती को भी काफी नुकसान हुआ है।

16:34 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: महाराष्ट्र में बारिश की संभावना

देश से मानसून के वापस जाने की तैयारी के बीच आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मानसून सीजन खत्म होने से पहले महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

15:57 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सिस्टम एक्टिव हो रहा है। सोमवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक की स्थिति बन सकती है।

15:23 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: राजस्थान में फिर से बारिश के आसार

राजस्थान में बारिश का दौर इस हफ्ते एक बार फिर से शुरू होने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक, 18-19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

14:20 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: इस साल पड़ेगी भीषण ठंड

विश्व मौसम विज्ञान संगठन के मुताबिक इस साल सितंबर से फरवरी 2025 के बीच ला-नीना इफेक्ट के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। यही वजह है कि इस बार भारत में मानसून के लौटने में देरी हो रही। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने के भी आसार जताए जा रहे हैं।

12:35 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है यागी तूफान का असर यूपी में अभी बना रहेगा। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने तूफानी बारिश होने की संभावना जताई है।

11:49 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: यूपी के इन राज्यों में अलर्ट

यूपी के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 16 से 18 सितंबर तक कई जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, एटा, मैनपुरी समेत ललितपुर, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, चंदौली, मिर्जापुर, चित्रकूट, वाराणसी, श्रावस्ती, सोमभद्र, कौशाम्बी,, प्रतापगढ़, बलिया में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि संत रविदास नगर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

11:28 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: यूपी में बारिश के बाद कई नदियां उफान पर

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं। शारदा और घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है। हालांकि राहत भी खबर यह है कि बारिश के रुकने से बाढ़ का खतरा कम हो गया है। मौसम विभाग ने 18 और 19 सितंबर के आसपास बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है।

10:51 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली एनसीआर के आसमान में पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं। अगले दो से तीन दिनों तक मौसम सूखा रहने के आसार है। हालांकि छत्तीसगढ़, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक के अलावा केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना है।

09:58 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: 18 और 19 सितंबर को दिल्ली में बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में 18 और 19 सितंबर को हल्की बरिश हो सकती है। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 20 से 21 सितंबर को एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है। सितंबर में अब तक 182.3 एमएम बारिश हो चुकी है।

09:29 (IST) 16 Sep 2024
आज का मौसम 16 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: यूपी में अब कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने यूपी में अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई है। यूपी, बिहार और झारखंड में अगले तीन दिन बारिश हो सकती है। आईएमडी ने पूर्वांचल में 15 से 18 सितंबर तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17 और 18 सितंबर को बारिश होने की संभावना है। वहीं हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी सोमवार को बारिश हो सकती है।