कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। पाबंदियों के बावजूद न केवल नए मामलों के आंकड़े बढ़े, बल्कि मरने वालों की संख्या में भी खासी बढ़ोतरी दर्ज हुई। बुधवार को संक्रमण के 27,561 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 26.22 फीसद तक पहुंच गई। चौबीस घंटे में 40 लोगों की मौत दर्ज हुई। इसे मिलाकर केवल जनवरी के 12 दिनों में 133 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है।
पिछले साल 10 जून को संक्रमण से हुई 44 लोगों की मौत के बाद बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 40 मौत संक्रमण से हुर्इं। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर भी पिछले साल चार मई (26.7 फीसद) के बाद सबसे ऊंची है। सरकार ज्यादा मौतों के पीछे कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों को भी बता रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण से हाल में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकतर पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और कुछ ही लोगों की मौत सिर्फ कोरोना विषाणु के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जबकि कोरोना के इलाज के लिए अधिक लोग अस्पताल नहीं आ रहे हैं।
मंगलवार को दिल्ली में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत हुई थी। रविवार और सोमवार को भी 17-17 मौतें दर्ज हुर्इं। बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के 27,561 नए मामले आए, जो एक दिन पहले 21,259 थे। संक्रमण दर भी 25.65 फीसद से बढ़कर 26.22 फीसद तक पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। दिल्ली में कोरोना जांच में शामिल हुए व्यक्तियों में से हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है।
विभाग ने कहा कि बुधवार को कुल एक लाख से ज्यादा नमूनों (1,05,102) की जांच की गई, जिनमें 85,349 आरटी-पीसीआर जांच शामिल हैं। दिल्ली के अस्पतालों में इस समय कुल 2,264 कोविड मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 91 वेंटिलेटर पर हैं। मंगलवार को दिल्ली में 568 मरीज आक्सीजन पर थे, जिनमें से 84 की हालत गंभीर थी। वे वेंटिलेटर पर रखे गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली में कोविड-19 के वर्तमान में 84,445 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से 56,991 लोग गृह पृथकवास में हैं। मंगलवार की तुलना में बुधवार को गंभीर मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई।
बुधवार को कोरोना के 2.46 लाख से अधिक मामले
देश में बुधवार रात 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना विषाणु संक्रमण के 2,46,396 मामले आए, जबकि संक्रमण की वजह से 375 लोगों की मौत हुई। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को 51 हजार से ज्यादा मामले आए। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए। इन आंकड़ों में त्रिपुरा, दादर नागर हवेली व दमन दीव और लक्षद्वीप के आंकड़े शामिल नहीं हैं। देश में सबसे अधिक कोरोना विषाणु संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 46,723 मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में 27,561, पश्चिम बंगाल में 22,155, कर्नाटक में 21,390, तमिलनाडु में 17,934, उत्तर