महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 23,179 नए मामले सामने आए, जो 2021 में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों को मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इस महामारी से 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 53,080 हो गई। उन्होंने बताया कि दिन के दौरान 9,138 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की अब तक की कुल संख्या 21,63,391 हो गई है। राज्य में इस समय 1,52,760 मरीज उपचाराधीन हैं। नागपुर शहर में दिन के दौरान कोविड-19 के सबसे अधिक 2,698 मामले सामने आए। इसके बाद पुणे में 2,612 और मुंबई शहर में 2,377 मामले दर्ज किए गए।

इस बीच मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 832 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,71,040 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। इस तरह, राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,893 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उधर, पंजाब में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को यहां कोविड-19 के 2,039 नए मरीज सामने आए, जबकि संक्रमण से 35 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,320 हो गई। एक दिन पहले यह आंकड़ा 12,616 था। वहीं, 1,274 मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1.84 लाख हो गई।

बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.03 लाख हो गई, जबकि 35 और लोगों की संक्रमण से मौत के साथ मृतक संख्या 6,172 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के सबसे ज्यादा 277 मामले जालंधर में सामने आए, जबकि लुधियाना में 233, मोहाली में 222, पटियाला में 203 और होशियारपुर में 191 मरीज मिले।

वहीं, कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को बुधवार को एहतियात के तौर पर गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस के 201 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,592 हो गई। वहीं, बुधवार को यहां संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और कुल मृतक संख्या 359 रही। इसके साथ ही संक्रमण से स्वस्थ हुए 70 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।