अंबानी परिवार की बड़ी बहू नीता अंबानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और स्टाइलिश अंदाज को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। बिजनेस वीमेन के तौर पर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता दुनियाभर में मशहूर हैं। कभी मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाली नीता अंबानी आज दुनिया का जाना-माना चेहरा है। वह धीरूभाई अंबानी स्कूल की चेयरमैन के साथ ही क्रिकेट टीम ‘मुंबई इंडियन्स’ की मालिक भी हैं। हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा था जब नीता को क्रिकेट में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी।
इस बात का खुलासा खुद नीता अंबानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया था। ‘मुंबई इंडियन्स’ इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार जीत हासिल कर चुकी है। अक्सर नीता भी स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आ जाती हैं। साल 2019-2020 में रोहित शर्मा की कैप्टनशिप में ‘मुंबई इंडियन्स’ ने लगातार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस दौरान नीता अंबानी के सिर पर भी जीत का सेहरा बंधा था।
इंटरव्यू के दौरान जब नीता अंबानी से पूछा गया कि आप ‘मुंबई इंडियन्स’ टीम को लेकर बिल्कुल भी उत्साहित नहीं थी लेकिन फिर भी आपने इसे उठाया। इसको लेकर नीता अंबानी ने कहा था, “क्रिकेट में मेरा ज्ञान बिल्कुल शून्य था और मुझे इस खेल में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी।”
नीता अंबानी ने आगे कहा, “हमने मैच के दौरान बहुत खराब प्रदर्शन किया। तब मैंने इसे गंभीरता से लेने का फैसला लिया। करीब एक साल के लिए मैंने केवल क्रिकेट में सांस लिया। मैंने सभी मैच देखे। काउंटी मैच, क्लब मैच और जो भी मैच टीवी पर आता था, मैंने वह सब देखे। मेरा इरादा केवल सीखने का था।”
इसके बाद नीता अंबानी ने बताया, “आईपीएल के दूसरे सीजन के दौरान, मैं टीम के साथ साउथ अफ्रीका गई। उस समय हमारा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था और हमें हराना बहुत मुश्किल था। हमें 6 बॉल्स में 9 रन बनाने थे। मुझे लगा कि हम जीत जाएंगे, लेकिन हम हार गए। तब मैंने खुद से कहा कि मुझे यह खेल सीखना है। इसके बाद मैंने टीम के साथ ट्रेवल करना, कैंप्स लगाना, टीम से मिलना शुरू कर दिया, जिससे उनमें जुनून पैदा हुआ।”

