राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। लालू ने लिखा, ‘टमाटर, कड़वा तेल, सब्ज़ी, भाड़ा, पेट्रोल, डीजल एवं गैस की रिकॉर्ड तोड़ और कमर तोड़ क़ीमतें बढ़ाने पर “अबकी बार महंगाई पर वार” कहने, सुनने, बताने, दिखाने और विश्वास करने वालों को पुरजोर बधाई’। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार आम आदमी की जेब काट कर, अमीरों की तिजोरी भरने में लगी है।
केंद्र और बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर हमलों के बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें उनसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को लेकर कई सवाल पूछे जाते हैं। लालू इन सवालों का अपने चर्चित अंदाज में जवाब देते दिख रहे हैं।
इंडिया टीवी पर इंटरव्यू के दौरान लालू यादव से पूछा गया था, ‘ऐसा बोला जा रहा है कि आप नरेंद्र मोदी से डरे हुए हैं?’ इस पर आरजेडी सुप्रीमो कहते हैं, ‘नरेंद्र मोदी मुझसे बहुत जूनियर हैं। वो मुझसे उम्र में 5 साल छोटे हैं। मैं राजनीति में 1990 में आया और वो बाद में आए होंगे। अब आप लोग कह रहे हैं कि मैं उनसे डरता हूं। कब तक नरेंद्र मोदी की तारीफ करते रहेंगे, पहले ही उन्हें फायदा पहुंचा चुके हैं आप लोग। देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि जब मैं चाय बेचने लगा तो हिंदी सीखी, इनसे कोई पूछे कि पहले आप अंग्रेज थे क्या?’
भाषण अच्छा देते हैं मोदी: लालू प्रसाद यादव आगे कहते हैं, ‘नरेंद्र मोदी सिर्फ भाषण अच्छा देते हैं और उन्होंने इसी में पीएचडी भी की हुई है। जब मैं मंत्री बना तो देश और दुनिया के लोग मुझसे पढ़ने के लिए आते थे कि मैंने रेलवे की हालत इतनी अच्छी कैसे कर दी। हम लोगों के सामने बीजेपी या किसी भी दल का कोई नेता नहीं बैठ सकता। मैं रवि शंकर प्रसाद को बहुत पहले से जानता हूं। उनके पिता जी बहुत अच्छे आदमी थे। अब हमारे ऊपर आरोप लगाएंगे तो हम बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।’
‘डराकर बनते रहे सीएम’? वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला के साथ एक अन्य इंटरव्यू में लालू प्रसाद यादव कहते हैं, ‘गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने लोगों को बहुत डराया था। यही वजह है कि वहां बीजेपी की सरकार बनती रही। अगर बिना किसी भेदभाव या डर के गुजरात के चुनाव हुए होते तो जरूर वहां भी यूपीए गठबंधन ही जीतता। हम लोग वहां पर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन हम अपनी पार्टी को वहां उतारने पर अभी कोई विचार नहीं करेंगे।’
बता दें, हाल ही में बिहार विधानसभा के शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पटना पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव नहीं आए थे। उनसे जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘उपचुनाव के लिए प्रचार करना है, मैं अकेला हूं।’ बता दें, बिहार में इस वक्त दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीटों के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है।