इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 32 गेंद में 60 रन ठोके। उनके 5 में से एक छक्का 108 मीटर लंबा था। यह इस सीजन में अब तक का सबसे लंबा छक्का है। लिविंगस्टोन के इस शॉट को देखकर हर किसी ने उनकी तारीफ की। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने 100 मीटर से ज्यादा लंबे छक्के पर 8 रन देने की मांग की।

आकाश चोपड़ा ने इस संबंध में एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘100+ मीटर के छक्के पर 8 रन मिलने चाहिए।’ आकाश चोपड़ा का यह ट्वीट थोड़ी देर में ही वायरल हो गया। लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘तीन डॉट गेंद पर एक विकेट होने चाहिए भईया।’

युजवेंद्र चहल और आकाश चोपड़ा के बीच हुई इस मजेदार बातचीत पर फैंस ने भी मजे लिए। यही नहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना ने भी कमेंट किया। इसके बाद आकाश चोपड़ा ने भी चहल को जवाब दिया।

आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘एक स्पेल में तीन विकेट लेने पर गेंदबाज को एक अतिरिक्त ओवर फेंकने की मंजूरी मिलनी चाहिए। साथ ही, कल्पना कीजिए कि कोई बैटर आपको 100 मीटर छक्का मारने की कोशिश कर रहा है (क्योंकि यह 8 है), अच्छा मौका है कि वह फंस जाए, जोखिम लेने पर गेंदबाज को विकेट के रूप में इनाम मिल मिल सकता है।’

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने ने टॉस जीता और गेंदबाजी का निर्णय लिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 18 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब किंग्स की आईपीएल 2022 में यह दूसरी जीत है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार तीसरी हार है।