इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए चोपड़ा ने कहा, “वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे साइकल के मुकाबलों को देखें, या वर्ल्ड टी20 के ग्रुप को देखें तो ऐसा लगता है पाकिस्तान दोनों का फाइनल खेलेगा। वर्ल्ड टी20 में वह भारतीय टीम के साथ है। वह भारत से बेशक हार जाएगा लेकिन उनके आगे जाने के चान्स बेहद बुलंद हैं। क्या यह पाकिस्तान का साल है? ये दो इवैंट पाकिस्तान के उदय की वजह होंगे।” पूर्व भारतीय बल्लेबाज के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।
चोपड़ा ने आगे कहा, “मैं देख रहा था कि WTC में किसके कितने मैच हैं और किस से हैं। पाकिस्तान किस से कहा सीरीज़ खेल रहा है। दरअसल WTC में तीन सीरीज घर पर हैं और तीन बाहर। आप ये किस्से खेल रहे हो इससे बहुत फर्क पड़ेगा।”
View this post on Instagram
पूर्व बल्लेबाज ने कहा “वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत से नहीं जीता। इस बार भी नहीं जीतेगा, लेकिन ग्रुप में बाकी टीमों को हरा सकता है। वे इंडिया से हार जाते हैं फिर भी न्यूजीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान को पाकिस्तान हरा कर आगे आ सकता है।”
चोपड़ा का कहन है कि पाकिस्तान का यूएई में रिकॉर्ड बाकी टीमों के मुक़ाबले अच्छा है। न्यूजीलैंड से पाकिस्तान से 24 मैच खेले हैं। जिनमें से 14 जीते हैं। भारत से 8 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीता है। वहीं अफ़ग़ानिस्तान से एक मैच खेला है वो पाकिस्तान ने जीता है।
चोपड़ा के इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, क्या बात कर आहे हो। सुबह सुबह लगा ली क्या अपने?” एक यूजर ने लिखा “पाकिस्तान वर्ल्ड कप के फाइनल में तब पहुंचेगा, जब वह सेमीफाइनल में आयेगा। कुछ भी बोलते हो भाई।”