भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि विकेट और बल्लेबाज को पढ़ने की कला धोनी से ही सीखी है। कोरोनावायरस के कारण खेल की सभी प्रतियोगिताएं स्थगित हैं। देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन है। ऐसे में क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ रहे हैं। युजवेंद्र चहल इनमें सबसे आगे हैं। वे टिकटॉक पर लगातार फनी वीडियो डाल रहे हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर कई इंटरव्यू दे रहे हैं। एक इंटरव्यू में ही उन्होंने धोनी की खूब तारीफ की।

चहल ने कहा, ‘‘आप एक बेहतर गेंदबाज तभी बन सकते हैं जब आप विकेट को पढ़ना सीख लें। इसमें माही भाई (धोनी) ने हमारी बहुत मदद की है। विकेट और बल्लेबाज को पढ़ना उनसे ही सीखा। वे हमें पहले ही बता देते थे कि ये विकेट और ये बल्लेबाज इस तरह खेलेगा। उन्होंने मुझे और कुलदीप को बहुत सिखाया। उनके साथ हमें काफी सफलता मिली है।’’ किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगा? इस सवाल पर चहल ने कहा, ‘‘जब मेरे खिलाफ एबी डिविलियर्स और रोहित शर्मा खेलते हैं तो उन्हें आउट करना मुश्किल होता है। उनके खिलाफ सोच कर गेंदबाजी करना पड़ता है। टी20 में रोहित 15-20 रन बनाने के बाद ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं।’’

टिकटॉक के बारे में चहल ने कहा, ‘‘यह एक रिस्क है। इसके लिए मैं गालियां भी खाता हूं। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं ये करता हूं। लोग बोलते हैं क्या कर रहे हो। उन्हें ये समझना होगा कि लॉकडाउन में मैं क्रिकेट नहीं खेल सकता। मेरे फैन और मेरी फैमिली इसे एंजॉय करती है।’’ चहल टीवी की शुरुआत कब हुई? इस बारे में उन्होंने कहा, ‘‘चहल टीवी की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में हुए टी20 मुकाबले के बाद हुई थी। मनीष पांडेय ने एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई थी। हमारे मीडिया मैनेजर ने मैच के बाद बस में ऐसा करने के लिए कहा था। मेरे मुंह से अचानक ही चहल टीवी नाम निकला थ।’’

बुमराह और उनमें बेस्ट बल्लेबाज कौन है? इस सवाल पर चहल ने कहा, ‘मैं हूं। आप आंकड़े देख सकती हैं।’ महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वे बिग बैश में भी खेल रही हैं। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज बेहतर कर रही हैं।’ चहल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपना फेवरेट स्टेडियम बताया। लॉकडाउन में वे बहुत ज्यादा सो रहे हैं। चहल इस दौरान फिटनेश पर भी ध्यान दे रहे हैं।