कोरोनावायरस के कारण दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन है। कोविड 19 महामारी के कारण अब तक एक लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से करीब साढ़े छह लोग ठीक भी हो चुके हैं। भारत में भी कोरोनावायरस से अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 590 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिए है।
लॉकडाउन होने के कारण दुनिया भर की खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। भारत में भी यही स्थिति है। ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार देर शाम युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने इंस्टाग्राम लाइव पर चैट की। इस दौरान युवी और कैफ ने नेटवेस्ट ट्रॉफी की यादें ताजा कीं। दोनों ही खिलाड़ियों ने बातचीत के दौरान कई खुलासे किए।
इस बीच, युवराज सिंह ने यंगस्टर्स को टीवी और न्यूजपेपर से दूर रहने की सलाह दी। दरअसल, कैफ ने युवी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर सवाल पूछा। इस पर युवराज ने कहा, ‘आईपीएल के आने से बहुत से खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। जो प्लेयर अपने कंट्री के लिए नहीं खेलते, उनको एक करियर मिला है। जो जूनियर प्लेयर हैं, हमारे टाइम पर आईपीएल थी नहीं, सीधा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली के साथ खेल रहे थे। आईपीएल में आने से वे (जूनियर प्लेयर) इंटरनेशनल प्लेयर के साथ खेलते हैं। उनको इंटरनेशनल सिनेरियो मिलता है। इसलिए वे जब इंटरनेशनल मैच खेलने जाते हैं तो वे बहुत कंफर्टेबल हो जाते हैं। जो प्लेयर डोमेस्टिक टूर्नामेंट खेलते थे, उन्हें कुछ भी पैसे नहीं मिलते थे, अब उन्हें अच्छे पैसे मिलते हैं। अच्छे से अपना घर चला सकते हैं। आईपीएल ने बहुत सी अच्छी चीजें भी की हैं। हम उन्हें नकार नहीं सकते।
कैफ ने पूछा कि क्या करोड़ों रुपए में बिकने पर खिलाड़ी पर कोई प्रेशर होता है। क्या उसके खेल में भी बदलाव आता है। युवराज ने कहा, ‘लाइफ की एक पॉलिसी है, जब आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे होते हैं तो दस लोग आपको नीचे खसीटने में भी लगे रहते हैं। किसी को नहीं अच्छा लगता, जब आपको इतने पैसे मिल रहे होते हैं। जब भी आप आउट होते हैं तो आपके बारे में यह बोला जाता है कि इसे इतने पैसे मिल रहे हैं फिर भी परफॉर्म नहीं कर रहा है। कोई यह नहीं कहता कि यह प्लेयर आज परफॉर्म नहीं कर पाया, क्योंकि इसने खराब शॉट मारा।’
युवी ने कहा, ‘मतलब खेल के साथ पैसा जुड़ जाता है। मैं सोचता हूं कि हमारी कंट्री या पूरी दुनिया में निगेटिव न्यूज ही ज्यादा चलती है। इसलिए मेरा मानना है कि वे चीजें फिर आपको प्रभावित करने लग जाती हैं। मेरी यंगस्टर्स को सलाह है कि यदि आप इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में हो तो जितना आप टीवी और न्यूजपेपर से दूर रहो उतना ही अच्छा है आपके करियर के लिए।’ हालांकि, कैफ ने टीवी-न्यूजपेपर से दूर रहने वाली बात से इत्तेफाक नहीं जताया।